1.

सोमा बुआ की पारिवारिक समस्या क्या थी?

Answer»

सोमा बुआ के परिवार में वे और उनके संन्यासी पति हैं। सोमा बुआ का एक बेटा था, जिसकी मृत्यु जवानी में ही हो गई थी। उनके पति को बेटे की मृत्यु का ऐसा सदमा पहुँचा कि वे सोमा बुआ और घर-बार छोड़कर संन्यासी हो गए और हरिद्वार जाकर रहने लगे। पिछले बीस वर्ष से सोमा बुआ एकाकी जीवन बिता रही है। एक कोठरी के मामूली किराए में बस दो समय की रोटी निकल जाती है। संन्यासी पति साल में एक महीने के लिए घर आते हैं। वे एकदम रूखे स्वभाव के व्यक्ति हैं।

वे सोमा बुआ के प्रति स्नेह नहीं रखते। पति-पत्नी में अक्सर कहा-सुनी होती रहती है। उनके आने पर सोमा बुआ का पासपड़ोस में जाना और किसी से मिलना-जुलना बंद हो जाता है। बुआ पति से दो मोठे बोल को तरस जाती है। संन्यासीजी को बिना बुलाए सोमा बुआ का किसी के घर जाना या पड़ोस के किसी कार्यक्रम में शामिल होना पसंद नहीं है। इस प्रकार सोमा बुआ की पारिवारिक समस्या उनके जीवन का अकेलापन और उनके पति का रूखा व्यवहार है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions