1.

Speech on इमानदारी ही सच्चा धर्म है​

Answer»

मै आर्यन आपका सुबह की सभा में स्वागत करता हूं आज मै यहां पर भाषण देने के लिए आया हूं। तो बिना देर किए सुरु करते है।ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है। अनुशासित रहना, अच्छे से व्यवहार करना, सच बोलना, समयनिष्ठ होना और दूसरों की ईमानदारी से मदद करना आदि सभी लक्षण ईमानदारी में निहित होते हैं। धन्यवादExplanation:PLZ MARK me as BRAINIEST



Discussion

No Comment Found