InterviewSolution
| 1. | 
                                    SQL पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो।अथवाSQL क्या है? इस पर की जाने वाली डाटा सम्बन्धित मुख्य क्रियाओं को समझाइए।अथवाSQL क्या है? किसी उच्चस्तरीय भाषा से यह कैसे भिन्न है?अथवाविस्तार में sQL की व्याख्या करें। | 
                            
| 
                                   
Answer»  एस-क्यू-एल (SQL) का पूरा नाम स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (Structured Query Language) है। यह एक हाई लेवल लैंग्वेज है, जिसका प्रयोग डाटाबेस एवं इससे सम्बन्धित ऑब्जेक्टस; जैसे-टेबल्स (Tables), क्वेरीज (Queries), व्यूज (Views) इत्यादि को क्रिएट (Create) करने, टेबल के स्ट्रक्चर (Structure) को परिवर्तित करने, टेबल में डाटा को इन्सर्ट (Insert), अपडेट (Update) एवं डिलीट (Delete) करने में किया जाता है। डाटाबेस पर की जाने वाली डाटा सम्बन्धी मुख्य क्रियाएँ निम्न प्रकार हैं। ⦁    इन्सर्ट इसका अर्थ होता है-किसी टेबल में डाटा को जोड़ना। SQL एक उच्चस्तरीय भाषा ही है, लेकिन इसमें कुछ अन्तर भी है; जैसे – ⦁    इसमें डाटा की पुनरावृत्ति को कम किया जाता है।  | 
                            |