1.

सरल यादृच्छिक न्यादर्शन विधि के गुण लिखिए ।

Answer»

सरल यादृच्छिक न्यादर्शन विधि के गुण निम्नानुसार है :

  1. सरल यादृच्छिक न्यादर्श में समष्टि की प्रत्येक इकाई के चुनाव का समान अवसर होता है ।
  2. इस विधि में न्यादर्श के चुनाव में पूर्वग्रह या पक्षपात का कोई अवकाश नहीं रहता ।
  3. यादृच्छिक न्यादर्श समष्टि का योग्य प्रतिनिधि करे इसकी संभावना अधिक रहती है ।
  4. कम व्यय व समय में समष्टि की विशेषता के विषय में जानकारी उपलब्ध की जा सकती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions