1.

सरला की कौन सी इच्छा पूरी ना हो सकी और क्यों। कक्षा 5 खिलौनेवाला​

Answer»

सरला की कौन सी इच्छा पूरी न हो सकी और क्यों? (खिलौनेवाला)

सरला की साड़ी लेने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

‘खिलौने वाला’ पाठ में जब खिलौने वाला आकर जोर-जोर से खिलौने लेने की आवाज लगाने लगा, तो सरला ने अपनी माँ से कहा कि वह साड़ी ले दे। तब अम्मा ने समझाया कि खिलौने वाला भी भला कहीं साड़ी लेकर आता है, वह तो बच्चों के लिए खिलौने लाता है, साड़ी तो कपड़े वाला लेकर आएगा। इस तरह सरला की साड़ी लेने की इच्छा पूरी ना हो सकी।



Discussion

No Comment Found