1.

सर्वप्रथम महालवाडी व्यवस्था किस प्रांत में लागू किया गया ?1) मध्य प्रांत, आगरा, पंजाब2) मद्रास, बम्बई3) बंगाल, बिहार4) इनमें से कोई नहीं​

Answer»

ANSWER:

महालबाड़ी पद्धतिः इसे लॉर्ड हेस्टिंग्स ने मध्य प्रांत, आगरा एवं पंजाब में लागू कराया। इस व्यवस्था के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल की 30% भूमि आई। इस व्यवस्था में भू-राजस्व का बंदोबस्त एक पूरे गाँव या महाल में जमींदारों या उन प्रधानों के साथ किया गया, जो सामूहिक रूप से पूरे गाँव या महाल का प्रमुख होने का दावा करते थे।



Discussion

No Comment Found