InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    ससंदर्भ भाव स्पष्ट कीजिए:इस धरा पर मृदुल रस धार-सी तुम सुख का सार हो नारीतुम वंदनीय हो, अभिनंदनीय हो, सादर नमन तुम्हें हे नारी…!धरा सी सहनशील, जल-सी निर्मल, फूलों सी कोमल तुम नारीजीवन की गति, जीवन की रति, जीवन की मति हो तुम नारी…! | 
                            
| 
                                   
Answer»  प्रसंग : प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक ‘साहित्य वैभव’ के ‘अभिनंदनीय नारी’ नामक कविता से लिया गया हैं जिसके रचयिता जयन्ती प्रसाद नौटियाल हैं।  | 
                            |