InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सत्ता सौंपना अधिकारियों के कार्य में कमी करता है जवाबदारी में नहीं । |
|
Answer» जवाबदारी का व्यापक स्वरूप हे उच्च अधिकारी स्वयं के सहायकों को कार्य एवं सत्ता सौंपकर अपने कार्य में अवश्य कमी कर सकते हैं । इसके अलावा सहायकों को सौंपे गये कार्य की जवाबदारी तो उच्च अधिकारियों को ही रहती है स्पष्टरूप से हम कह सकते हैं कि उच्च अधिकारी अपने कार्य करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कार्य एवं सत्ता सौंपकर कार्य करवा सकता है लेकिन जवाबदारी से मुक्त नहीं हो सकता है इसलिए यह कहा जा सकता है कि व्यवस्थातंत्र में सत्ता को सौंपा जा सकता है परन्तु जवाबदारी नहीं । अपनी सत्ता को सौंपकर कार्य बोझ कम किया जा सकता है जवाबदारी नहीं । |
|