1.

सुमेरा कैसा बालक था?उसके पिता ने बचपन से ही उसे कैसी घुट्टी पिलायी थी? उसके पिता को कौन-सी बीमारी हो गई थी? सुमेरा ने किससे रुपए उधार माँगे सुमेरा से दो रुपए किसने माँगे? राजनिवास में कौन रहते थे? राजा साहब ने सुमेरा की हिम्मत देखकर कितने रुपए दिए?​

Answer»

EXPLANATION:

पाठशाला का वार्षिकोत्सव 

लेखक को एक पाठशाला के वार्षिकोत्सव पर आमंत्रित किया गया था, और वहां पर

प्रधान अध्यापक का आठ वर्षीय पुत्र भी वहीं था |

उसकी आँखे सफ़ेद थी, मुंह पीला था और दृष्टि भूमि से उठती नहीं थी |

उस बालक से लगातार प्रश्न पूछे जा रहे थे और वह उन प्रश्नों के रटे रटाये उत्तर डे

दिए जा रहा था |



Discussion

No Comment Found