1.

सूचना-संचार का कोई आधुनिक साधन खरीदते हैं तो आपको संदेशा-व्यवहार के अतिरिक्त अन्य कई सेवाएँ भी मिलती हैं ।

Answer»

संदेशा-व्यवहार का पुराना साधन डाकघर या पोस्ट ऑफिस है । लेकिन उसमें केवल संदेशा-व्यवहार है । उसके साथ आनुषंगिक सेवाएँ जो आधुनिक इलेक्ट्रोनिक उपकरण युक्त साधनों में मिलती है वैसी सेवाएँ डाकघर नहीं दे पाते । समय एवं अन्तर का भी फायदा आधुनिक साधनों से मिलता है । त्वरित गति से जानकारी/सूचना आदान-प्रदान होता है । लागत भी कम है । ई-कॉमर्स के जरिए घर बैठे व्यापार कर सकते हैं । सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि कागजी काम कम होता है । कम्प्यूटर सब कुछ अपनी मेमरी में रखता है । जब चाहें तब हम उससे सूचना निकाल सकते हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions