InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
'सूर के पद 'आपने देखा कि सूर की गोपियां किस प्रकार अपने एकनिष्ठ प्रेम की अभिव्यक्ति करतीं हैं । यदि आप कोई कवि हैं तो आपकी गोपियां अपना प्रेम श्रीकृष्ण के प्रति किस प्रकार दर्शायेंगी । लगभग 150 शब्दों में तत्सम्बन्धी विषय पर अपनी कल्पना से एकअनुच्छेद में लिखिए।answer class 10 |
|
Answer» गोपियाँ श्री कृष्ण के प्रेम में रात-दिन, सोते-जागते सिर्फ़ श्री कृष्ण का नाम ही रटती रहती है। कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने चींटियों और हारिल की लकड़ी के उदाहरणों द्वारा व्यक्त किया है। उन्होंने स्वयं की तुलना चींटियों से और श्री कृष्ण की तुलना गुड़ से की है। उनके अनुसार श्री कृष्ण उस गुड़ की भाँति हैं जिस पर चींटियाँ चिपकी रहती हैं। हारिल एक ऐसा पक्षी है जो सदैव अपने पंजे में कोई लकड़ी या तिनका पकड़े रहता है। वह उसे किसी भी दशा में नहीं छोड़ता। उसी तरह गोपियों ने मन, वचन और कर्म से श्री कृष्ण की प्रेम रुपी लकड़ी को दृढ़तापूर्वक पकड़ लिया है। |
|