InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ताँबे में मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या घनत्व `8.5xx10^(28)प्रति मीटर ^(3)` है । 0. 2 मीटर लम्बाई तथा 1 `मिमी ^(2)`परिच्छेद क्षेत्रफल के ताँबे के तार से होकर प्रवाहित धारा का मान ज्ञात कीजिए जबकि 4 वोल्ट की एक बैटरी जुड़ी है । तार में इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता `4.5xx10^(-6)"मी"^(2)/वोल्ट - सेकण्ड` है | |
|
Answer» यदि इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग `v _(d )` है , तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद A , तार के एकांक आयतन में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या n है तब में प्रवहित धारा `i=neAv_(d)` इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता `mu=(v_(d))/(E)` तथा `E=(V)/(l)`, जहाँ V तार के सिरों के बीच विभवान्तर है तथा l तार की लम्बाई है । `thereforei=" ne " Amu(V)/(t)` `=(8.5xx10^(28))xx1.6xx10^(-19)xx(1xx10^(-3))^(2)xx4.5xx10^(-6)xx(4)/(0.2)` = 1.22 ऐम्पियर| |
|