1.

“…..the point of narrative resides not in bargaining with the collectors, but in bargaining with my own soul”. How far does the statement embody the true spirit of ‘Third Thoughts’. “इस कहानी का मूल बिन्दु संग्रहकर्ताओं से मोल-भाव करने में नहीं, बल्कि अपनी अन्तरात्मा से मोल-भाव करने में निहित है।” यह कथन “Third Thoughts’ पाठ की आत्मा को कैसे व्यक्त करता है?

Answer»

In this essay the narrator wanted to send half of the profit to the dealer but after reconsidering this issue again and again, he sent him nothing in the end. It shows that there is no end to consideration and reconsideration when one’s mind is taken over by selfish thoughts and worldliness. The lofty ideas soon disappear. Instead of reasoning with others, we reason with our own self and try to convince ourselves that what we are doing is justified as if someone from within ourselves is lurking from behind and telling us that what we are doing is not just and fair. The narrator therefore admits that the point of this narrative lies not in bargaining with collectors but in bargaining with his own soul. In this way this statement embodies the true spirit of ‘Third Thoughts’ to a great extent. 

इस निबन्ध में वर्णनकर्ता व्यापारी को लाभ का आधा हिस्सा भेजना चाहता था परन्तु इस मसले पर बार-बार पुनर्विचार करने के बाद, उसने अन्त में उसके लिए कुछ नहीं भेजा। इससे जाहिर होता है कि जब किसी के मस्तिष्क पर स्वार्थ और सांसारिक बुद्धि हावी हो जाते हैं तो पुनर्विचार का अन्त ही नहीं आता है। उदात्त विचार शीघ्र ही गायब हो जाते हैं। दूसरों से तर्क करने की बजाय, हम स्वयं से तर्क करते हैं और स्वयं को ही आश्वस्त करने की कोशिश करते हैं कि हम जो कुछ कर रहे हैं वह न्यायसंगत है; मानो कोई हमारे अन्दर ही पीछे से झांक रहा हो और हमसे कह रहा हो कि तुम जो कुछ कर रहे हो वह न्यायसंगत और उचित नहीं है।यही कारण है कि वर्णनकर्ता स्वीकार करता है कि इस कहानी का प्रमुख बिन्दु संग्रहकर्ताओं से मोल-भाव करना नहीं बल्कि उसकी अपनी आत्मा से मोल-भाव करना है। इस प्रकार उक्त कथन ‘Third Thoughts’ नामक पाठ की आत्मा को काफी हद तक व्यक्त करता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions