InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Translate in hindiplease i will give u 30 point |
|
Answer» एक बार एक भेड़िया धारा के सिर पर पानी पी रहा था। अचानक, उसने थोड़ी दूर पर एक मेमने को पानी पीते देखा। भेड़ के बच्चे को देखकर, भेड़िये ने उसकी चॉप की और उसे खाने का फैसला किया। इसलिए, वह मेमने की ओर चल दिया। जाते समय, वह अपनी कार्रवाई के लिए किसी न किसी बहाने से सोचता रहा। मेमने के पास पहुँचते हुए उसने खून से लथपथ आँखों से देखा और गरज कर कहा, "तुमने मेरे लिए पानी कैसे खराब किया?" |
|