1.

ट्रांसफॉर्मर क्या है ? ट्रांसफॉर्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? दूर स्थानों को विधुत ऊर्जा पहुंचाने में ट्रांसफॉर्मर का उपयोग किस प्रकार किया जाता है ?

Answer» एक ऐसा यन्त्र है जो प्रत्यावर्ती जो प्रत्यावर्ती वोल्टेज को बिना विधुत ऊर्जा नष्ट किये परिवर्तन कर देता इ अर्थात बढ़ा देता है या घटा देता है ट्रांसफॉर्मर कहलाता है । यह अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है पावर स्टेशन में विधुत धारा की प्रबलता बहुत अधिक होती है यदि इसे इसी रूप में दूरस्थ स्थानों पर भेजें तो अधिक उष्मा उत्पन्न होगी जिससे विधुत ऊर्जा का उष्मीय ऊर्जा में अपव्यय होगा । साथ हे मोटे तार की आवश्यकता होगी जो आर्थिक रूप से खर्चीला होगा अतः सर्वप्रथम उच्चायी ट्रांसफॉर्मर की सहायता से विधुत धारा के विभवांतर को बढ़ाकर धारा की प्रबलता को कम करते है जिससे धारा को कम खर्च पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है घरो में विधुत धारा देने के पहले अपचायी ट्रांसफॉर्मर की सहायता से विभवान्तर को साधारण मान पर लाया जाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions