1.

ट्रेजरी बिल किसे कहते हैं ? अथवा ट्रेजरी बिल पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

ट्रेजरी बिल (Treasury Bill) यह अल्पकालीन वित्त प्राप्ति का वित्तीय साधन है जो कि भारत सरकार की और से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) निर्गमित करती है । समग्र विश्व में ट्रेजरी बिल वित्त बाजार के लिए महत्त्व का घटक है । ट्रेजरी बिल द्वारा सरकार अल्प समय के लिए उधार पूँजी प्राप्त करती है । ट्रेजरी बिल की परिपक्वता की तारीख 91 दिन या 182 दिन अथवा 364 दिन की होने से रोकड़ तरलता का गुण होता है । ट्रेजरी बिल शून्य कूपन बोन्ड है, क्योंकि ट्रेजरी बिल पर ब्याज का भुगतान नहीं होता । बट्टे (Discount) से निर्गमित किये जाते है और मूल कीमत पर वापस किये जाते है । जैसे 20,000 रु. के ट्रेजरी बिल 14000 रु. में निर्गमित किये जाये तथा परिपक्व समय पर निवेशकर्ता को मूल कीमत पर 20,000 रु. चुकाये जाये तो इन दोनों के बीच का अन्तर निवेशकर्ता के लिए प्रतिफल कहलाता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions