1.

उपमेय और उपमान को उदाहरण सहित समझाइये ? ​

Answer»

ANSWER:

उदाहरण में 'मन' – उपमेय है, 'पीपर पात' – उपमान है, 'डोला' – साधारण धर्म है एवं 'सरिस' अर्थात 'के सामान' – वाचक शब्द है। जैसा की हम जानते हैं की जब किन्ही दो वस्तुओं की उनके एक सामान धर्म की वजह से तुलना की जाती है तब वहां उपमा अलंकार होता है। अतः यह उदाहरण उपमा अलंकार के अंतर्गत आएगा। मुख चन्द्रमा-सा सुन्दर है।



Discussion

No Comment Found