InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ऊपर किए गए अभ्यास को पुनः कीजिए । इसमें पहले के ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 40,000-200 V का अपचायी ट्रांसफॉर्मर है [पूर्व की भाँति क्षरण के कारण हानियों को नगण्य मानिए, यघपि अब यह सन्निकट उचित नहीं है क्योकि इसमें उच्च वोल्टता पर संप्रेक्षण होता है] अतः समझाइए कि क्यों उच्च वोल्टता संप्रेक्षण अधिक वरीय है ? |
|
Answer» दो तार लाइन में `=(800xx10^(3))/(4000),[(Q)=800kW]` `I_(rms)=20A` (a) तार लाइन में शक्ति क्षय `=I^(2)R=(20)^(2)xx15` `=6000W=6kW`. (b) प्रदत्त शक्ति `=800+6=806kW`. (c) विभव पतन `IR=20xx15` वोल्ट उच्चायी ट्रांसफॉर्मर को `440-40300` वोल्ट का होना चाहिए । पूर्व प्रश्न (25) में शक्ति क्षय `(600)/(1400)xx100=43%` प्रश्न (26) क्षय `=(6)/(806)xx100` `=0*74%` यदि शक्ति को उच्च विभव भेजा जाये तो शक्ति क्षय का मान कम किया जा सकता है । |
|