1.

ऊसर भूमि बनने के विभिन्न कारणों का वर्णन विस्तार से कीजिए।

Answer»

ऊसर भूमि बनने के प्राकृतिक व अप्राकृतिक दोनों कारण हैं।

प्राकृतिक कारण : वर्षा की कमी, अधिक तापमान, मिट्टी का निर्माण क्षारीय एवं लवणयुक्त चट्टानों से होना, भूमिगत जलस्तर का ऊँचा होना, भूमि के नीचे कड़ी परत का होना तथा लगातार बाढ़ या सूखे की स्थिति

होना। अप्राकृतिक या मानवीय कारण : जल निकास की कमी, अधिक सिंचाई, नहर वाले क्षेत्रों में जल रिसाव, भूमि को परती छोड़ देना, क्षारीय उर्वरकों का अधिकाधिक प्रयोग तथा खारे पानी से सिंचाई ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions