InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
वैश्वीकरण का महत्त्व क्यों है ? |
|
Answer» वैश्वीकरण के कारण सेवा क्षेत्र का तीव्र विकास के लिये वैश्वीकरण जिम्मेदार बना है । बैकिंग, बीमा, परिवहन, संदेश व्यवहार क्षेत्र में देश की राजकीय सीमा की मर्यादाएँ दूर होती है और कम्पनियाँ ऐसी सेवाओं को विश्व के अधिकांश देशों तक पहुँचा सकते है । अर्थात् कि समग्र विश्व एक गाँव (Global Village) बना है । विश्व का ग्राहक बाजार विकसित होता जा रहा है और अब भारत भी इस व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण भाग बन रहा है । |
|