InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
विधुत-चुंबकीय तरंग के लिए रेखिक संवेग (linear momentum ) का व्यंजक प्राप्त करे। |
|
Answer» विधुत-चुंबकीय तरंग के संचरण में ऊर्जा U तथा रैखिक संवेग (linear momentum ) p भी सन्नहित रहते है। आइंस्टीन के सापेक्षवाद (relativity ) के सिद्धांत के अनुसार कुल ऊर्जा के लिए सूत्र है `U=sqrt(p^(2)c^(2)+m_(0)^(2)c^(4))," "…(1)` जहॉं `m_(0)c^(2)=` विराम द्रव्यमान में निहित ऊर्जा। अब चूँकि विधुत-चुंबकीय तरंग की चाल c है तथा इसके फोटॉन (photon ) का विराम द्रव्यमान `(m_(0))` शून्य होता है, अतः समीकरण 1 से `U=pc.` अतः ऊर्जा U युक्त विधुत-चुंबकीय तरंग का रैखिक संवेग `p=U/c.` |
|