InterviewSolution
| 1. |
विद्यालय के प्राचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमे विद्यालय मे नियमित खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाने कीमांग की गई हो |
|
Answer» सेवा मेंप्रधानाचार्य महोदयरा.व.मा. बाल विदयालयमंगोलपुरी दिल्ली।विषय-खेल संबंधी असुविधाओं के संबंध में।महोदयमैं आपके विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान इस विद्यालय में खेल संबंधी कमियों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।श्रीमान, बरसात के बाद हमारे विद्यालय के खेल का मैदान जगह-जगह के कारण मच्छर एवं अन्य कीट-पतंगों की भरमार हो गई है जिससे वहाँ खेला नहीं जा सकता है। इसके अलावा यहाँ खेल के सामानों की घोर कमी है। इससे खेल-पीरियड में हमें माँगने पर सामान नहीं मिल पाता है। जो सामान मिलते हैं वे दयनीय स्थिति में होते हैं। इससे हम छात्र खेलने से वंचित रह जाते हैं और हम चाहकर भी खेल प्रतियोगिताओं में कोई पदक नहीं ला पाते हैं।अतः आपसे प्रार्थना है कि खेलों का नया सामान मँगवाने के अलावा खेल के मैदान की दशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें।धन्यवादभवदीयतुषार कुमारIX ‘अ’ अनु-1013 अगस्त, 20XX |
|