InterviewSolution
| 1. |
विदयालय में होने वाले नाटक में भाग लेने वाले दो मित्रों के बीच होने वाली वार्तालाप को संवाद रूप में लिखिए -no spam or I'll report |
|
Answer» समीर – संजय, क्या तुम्हें उत्तराखंड में आए भूकंप की कुछ जानकारी मिली? संजय – हाँ समीर, कल शाम को मैं अपने पापा के साथ दूरदर्शन पर समाचार देख रहा था तभी इस बारे में जान गया। समीर – ऐसी प्राकृतिक आपदा देखकर मेरा तो मन भर आया। संजय – ठीक कहा समीर तुमने, टूट-फूट चुके घर, तबाह हो गई जिंदगियाँ, धंसी ज़मीन, टूटी सड़कें, जगह-जगह शरणार्थी से बैठे लोगों को देखकर आँखों में आँसू आ गए। समीर – मित्र, मैंने तो इन लोगों के आँसू पोछने के लिए सोचा है। संजय – क्या मतलब? . समीर – हमें इन लोगों की मदद करनी चाहिए। संजय – हमारे पास साधन भी तो नहीं है। समीर – दृढ़ इच्छा और लगन से सब कुछ संभव है। मैंने अपने स्कूल के कुछ छात्रों से बात की तो वे सहर्ष तैयार हो गए हैं। आज हम अपना-अपना सहयोग देंगे। इनमें दवाएँ, माचिस, मोमबत्तियाँ, कपड़े, खाने का सामान आदि होगा। संजय -फिर? समीर – इन्हें लेकर मैं उत्तराखंड के उन शिविरों में जाऊँगा, जहाँ पीड़ित भूखे-प्यासे बैठे हैं। संजय – मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा। मैं भी उनकी कुछ सेवा करना चाहता हूँ। समीर – यह तो बहुत अछि बात होगी। संजय – मैं कल सवेरे ही तुमसे मिलता हूँ। |
|