 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | विद्युत् चुम्बक क्या है? इसके गुण एवं उपयोग लिखिये। | 
| Answer» विद्युत् चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते हैं। नर्म लोहे के क्रोड के ऊपर ताँबे के तार की कुंडली लपेट कर उसमें यदि विद्युत् धारा प्रवाहित की जाय तो नर्म लोहे का क्रोड चुम्बकित हो जाता है। यही विद्युत् चुंबक कहलाता है। धारा की प्रबलता को घटाकर या बढ़ाकर, विद्युत् चुंबक की तीव्रता कम या ज्यादा की जा सकती है । गुण-विद्युत् चुम्बक बनाने के लिये प्रयुक्त किये जाने वाले क्रोड में निम्नलिखित गुण होने चाहिए- (i) इसकी चुम्बकशीलता उच्च होनी चाहिये जिससे इसका चुम्बकन प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र या क्षीण चुम्बकीय क्षेत्र में भी हो सके। (ii) इसकी चुम्बकीय धारणशीलता कम होनी चाहिये ताकि धारा प्रवाह अवरुद्ध होने पर इसके चुम्बकत्व का शीघ्र विनाश हो सके। उपयोग-(i) विद्युत् चुम्बक का उपयोग विद्युत् घंटी, लाउडस्पीकर इत्यादि में किया जाता है। (ii) विद्युत् क्रेन में बड़े-बड़े विद्युत् चुम्बक प्रयुक्त किये जाते हैं। | |