1.

वंदना कक्षा 12वी० विज्ञान की छात्रा थी। वह अपने सहपाठियों के साथ विज्ञान केंद्र भ्र्मन पर गई। वहाँ उसने धागे से लटके हुए दोलन करते चुम्बक को देखा। उसने पाया की दोलन करते चुम्बक को देखा। उसने पाया की दोलन करते चुम्बक के नीचे धातु प्लेट ले जाते ही दोलन करना बंद कर देता हैं। इसका कारण वह समझ नहीं पाई। सहपाठियों से चर्चा करने लगी की दोलन करते हुए धातु प्लेट के नीचे चुम्बक रखने पर दोलन रुकेगा या नहीं। दूसरे दिवस सहपाठियों के साथ विज्ञान शिक्षक के पास गई और घटना के कारणों को ध्यानपूर्वक सुनकर प्रसन्न हुई। दोहन कर रहे चुम्बक के नीचे धातु प्लेट ले जाने पर दोलन रुक जाता हैं, क्यों?

Answer» क्योंकि धातु प्लेट से बढ़ चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के कारण भँवर धारा उत्पन्न हो जाता हैं। अतः लेन्ज के नियम से यह धारा दोलन कर रहे चुम्बक के गति का विरोध करेगी।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions