InterviewSolution
| 1. |
व्यवस्थातंत्र ढाँचा भी है एवं प्रक्रिया भी है । |
|
Answer» आयोजन के अनुसार उद्देश्य को हासिल करने के लिए व्यवस्थातंत्र के ढाँचे की रचना की जाती है । उद्देश्य हासिल करने के लिए सत्ता एवं जवाबदारी को सौंपने का कार्य भी किया जाता है इस सम्पूर्ण विधि के लिए व्यवस्थातंत्र के ढाँचे की जरूरत पड़ती है । इसलिए. व्यवस्थातंत्र ढाँचा भी है कार्य को करने के लिए कितनी प्रवृत्ति करनी है । उसकी सूची तैयार करनी पड़ती है । उसके पश्चात् अलग-अलग प्रवृत्तियों को उनके समूह में विभाजन करना पड़ता है । और प्रत्येक समूह की अमुक कर्मचारी एवं अधिकारियों को सौंपना पड़ता है । उसके लिए योग्य सत्ता एवं जवाबदारी सौंपनी पड़ती है । इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए व्यवस्थातंत्र की रचना की जाती है । जिसे व्यवस्थातंत्र की प्रक्रिया कहा जाता है । |
|