1.

What did Swami think of the boy who was reported in the newspaper to have fought with the tiger?बाघ के साथ लड़ने वाले उस लड़के के बारे में स्वामी ने क्या सोचा, जिसकी खबर समाचार-पत्र में प्रकाशित हुई थी?

Answer»

Swami didn’t believe in the story that was reported in the newspaper. Nor did he believe that a boy could have given such a glorious fight against a tiger. He doubted if a boy of his age could ever fight with a tiger. He must have been a very strong and grown up person, not at all a boy.

समाचार-पत्र में छपी खबर पर स्वामी को विश्वास नहीं हुआ। उसे इस बात पर कतई विश्वास नहीं हुआ कि कोई लड़का एक बाघ से इस प्रकार का शानदार संघर्ष कर सकता है। वह इस बात से आश्वस्त नहीं था कि उसकी उम्र का कोई लड़का कभी भी एक बाघ से लड़ सकता है। उसे एक बड़ा और शक्तिशाली व्यक्ति होना चाहिए, एक लड़का बिलकुल नहीं।



Discussion

No Comment Found