1.

What is the poet’s purpose of mentioning birds and trees in the poem? कविता में पक्षियों व वृक्षों का उल्लेख करने का कवि का क्या उद्देश्य है?

Answer»

The poet gives various examples in the poem. The poet’s purpose is to say that not only human beings but also birds, animals, trees, and the entire nature depend on hope. Hope sustains life so everyone is hopeful.

कवि कविता में कई उदाहरण प्रस्तुत करता है। कवि का उद्देश्य यह कहने का है कि न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी, वृक्ष और समस्त प्रकृति भी आशा पर निर्भर होती है। आशा जीवन को कायम रखती है इसलिए हर कोई आशान्वित होता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions