1.

Why are city magnates successful according to the narrator? वर्णनकर्ता के अनुसार शहर के बड़े व्यापारी सफल क्यों होते हैं?

Answer»

According to the narrator the city magnets are successful because they don’t do their business based on their emotions. They have deep insight into the business psychology and philosophy of the world of Trade and Commerce. In this world ‘Impulse is negation of the Magnetism.’ Buying and selling are a perfectly straight forward matter between dealer and the customer. The dealer asks as much as he can extort-and the customer having paid it is under no obligation to the dealer. Thus the city magnets are successful because they don’t do foolish impulsive things as the narrator did. In fact they take all the profit with themselves without caring for others out of their sentiments or generosity. 

वर्णनकर्ता के अनुसार शहर के बड़े व्यापारी इसलिए सफल होते हैं क्योंकि वे अपनी भावनाओं के आधार पर अपना व्यापार नहीं करते। व्यापार एवं वाणिज्य जगत के मनोविज्ञान एवं दर्शन में उनकी गहन अन्तर्दृष्टि होती है। इस संसार में ‘भावुकता सफलता की शत्रु होती है।’ खरीदना एवं बेचना व्यापारी एवं ग्राहक के बीच पूर्णतः सीधा-सादा मामला होता है। 

व्यापारी जितना ऐंठ सके उतनी कीमत मांगता है और ग्राहक कीमत चुकाने के बाद व्यापारी के प्रति किसी भी प्रकार दायित्व नहीं रखता। इस प्रकार शहर के बड़े व्यापारी सफल होते हैं क्योंकि वे वर्णनकर्ता की भाँति मूर्खतापूर्ण भावुकता के वशीभूत होकर कार्य नहीं करते। वास्तव में वे सारा लाभ स्वयं ही रखते हैं एवं भावुकता एवं उदारता के वशीभूत होकर अन्य लोगों की परवाह नहीं करते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions