1.

Why is a new society necessary to be created?नए समाज के निर्माण की क्या आवश्यकता है?

Answer»

The old society which is created by our forefathers is dead and buried. It has no power to produce kind and generous human beings as it is based on violence. Human beings need love and affection, kindness and generosity to lead a peaceful life. In their absence, our life becomes a terrible business. Only a new culture can create a new society based on noble qualities.

पुराना समाज जिसका निर्माण हमारे पूर्वजों ने किया था, वह आज के संदर्भ में मर चुका है और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। इसके पास क्षमता नहीं है कि यह मनुष्य को उदार और दयालु प्रकृति बना सके क्योंकि इसका नींव ही हिंसा पर रखा गया है। मनुष्यता के लिए तो आवश्यक है कि उसमें प्रेम, स्नेह, उदारता और दयालुता का गुण उसमें विद्यमान हो ताकि वह शांतिपूर्ण जीवन जी सके। इसके अभाव में हमारा जीवन एक भयावह व्यापार बन कर रह जाएगा। मात्र नई संस्कृति ही एक नए समाज का निर्माण कर सकती है जो उच्च गुणों से युक्त मानवों से मिल कर बना होगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions