1.

write a informal letter in hindi to send to your friend a letter to invite her to ur sisters marriage

Answer»

नमस्ते । कैसे हो ?
तुम्हारी बहुत याद आ रही है।
मेरी बड़ी बहन रीमा की शादी 27 जुलाई को है।
तुम जरूर आना । 25 को शगुन है 26 को मेहंदी और 27 को शादी । तुम आना साथ में अपने पिता श्री और माता जी को भी लाना । छोटू को भी लाना ।
तुम सबकी बहुत याद आती है । घर में सबका क्या हाल है ? पत्र लिखना ।
तुम्हारा दोस्त
।।।।



Discussion

No Comment Found