InterviewSolution
| 1. |
Write a letter to muncipal complaining about increasing pot holes on the road in hindi |
|
Answer» सेवा में, नगरनिगम पालिका अध्यक्ष (अपना पता लिखें) .................... विषय : सड़क पर गड्ढे बढ़ने की शिकायत हेतु पत्र। महोदय, मैं आपका ध्यान हमारे मुहल्ले/गांव (अपने गांव या मोहल्ले का पता लिखें) की सड़कों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। जो काफी लंबे समय से टूटी-फूटी है। इन सड़कों में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे यातायात की दिक्कतें और बढ़ जाती है। यह मार्ग हमारे मुहल्ले/गांव की मुख्य सड़क है। अतः महोदय से अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले/गांव की इस मुख्य सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू कराई जाए। जिसके लिए हम ग्रामवासी आपके सदा आभारी रहेंगे। भवदीय अंकित तिवारी पता : ........ हस्ताक्षर : ................ Explanation: LIKE and follow marks of BRAINLIEST |
|