InterviewSolution
| 1. |
Write a shot note about mera ped |
|
Answer» मेरा परिवार एक छोटा एवं सुखी परिवार है। मेरे परिवार में दादाजी, दादीजी, पिताजी, माताजी और मेरे चाचाजी हैं। मेरे दादाजी एक सरकारी विभाग से कार्यमुक्त हैं एवं धर पर रहते हैं। उन्हें बागवानी का बहुत शौक है और अपना समय बागवानी करने में बिताते हैं। मेरी दादीजी भी घर पर ही रहती हैं। वे घर के काम-काज में मेरी माँ का हाथ बँटाती हैं। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी हैं। मेरी माँ घर पर रहती हैं और पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं। मेरे चाचाजी महाराष्ट्र में डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 2 वर्ष बाद वे डॉक्टर बन जायेंगे। WORDS मेरा परिवार पर निबंध मेरे परिवार में मेंरे अलावा मेरे माता-पिता, दादा-दादी एवं चाचा-चाची हैं। अभी मेरे परिवार में मेरे अलावा और कोई बच्चा नहीं है इसलिए सब मुझे बहुत प्यार करते हैं। मेरे दादाजी एक कार्यालय में कार्यरत हैं। वे कार्यालय से आते हुए मेरे लिए मेरी पसन्द का फल जरूर लाते हैं। मेरी दादी घर पर ही रहती हैं। उन्हें भगवान की किताबें पढ़ने का शौक है और वे उसी में व्यस्त रहती हैं। |
|