1.

WRITE ESSAY ON TIME .मनुष्य के जीवन में समय का बड़ा ही महत्व होता हैं. समय सबसे ज्यादा बलवान होता हैं… वक्त किसी को राजा और किसी को रंक कभी भी बना सकता हैं. वक्त किसी के लिए रूकता नही…

Answer»

ANSWER:

समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।

Explanation:

HOPE it's HELP UU



Discussion

No Comment Found