InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    X-किरणों का उत्पादन किस प्रकार किया जाता है ? इसके दो महत्वपूर्ण उपयोग लिखिए । | 
                            
| 
                                   
Answer» जब कैथोड किरणें या तीव्रगामी इलेक्ट्रॉन पुँज किसी उच्च गलनांक वाले भारी तत्व, जैसे टंगस्टन कॉलिब्डेनम आदि पर गिरते है तब इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा से भारी तत्व के परमाणुओं की आंतरिक कक्षा के इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित हो जाते है। ये उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन जब निम्न ऊर्जास्तर में आते है तो जिन विद्युत चुम्बकीय तरंगों का उत्सर्जन होता है, उसे X-किरणें कहते है। महत्वपूर्ण उपयोग- (i) चिकित्सा क्षेत्र में टूटी हड्डी का पता लगाने में। (ii) क्रिस्टल संरचना में अध्ययन में।  | 
                            |