1.

यदि हमारा घर मंगल ग्रह पर होता तो....​

Answer»

यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता तो इसका मतलब होता कि मंगल ग्रह पर जीवन का अस्तित्व है । ऐसे में मैं पूरे मंगल ग्रह की सैर करता । वहाँ मौजूद पेड़ - पौधे , नदी तालाब , पशु - पक्षी , जंगल - पहाड़ आदि के बारे में अधिक से - अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करता । जितना संभव होता उतना भ्रमण कर मैं मंगल ग्रह के बारे में उपयोगी जानकारी इकट्ठा करता और उसे अन्य ग्रह जैसे कि पृथ्वी पर रहनेवाले लोगों व अपने मित्रों से साझा करता । इससे दोनों ग्रहों के निवासियों को एक - दूसरे के ग्रहों के बारे में अच्छी - बुरी सभी जानकारियाँ मिलती । इससे दोनों ग्रहवासियों को लाभ होता



Discussion

No Comment Found