1.

यदि तम्बाकू के मौजेक रोग वाले पौधे का रस किसी स्वस्थ पौधे में प्रविष्ट किया जाये, तो स्वस्थ पौधे पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

Answer» तम्बाकू का मौजेक रोग एक विषाणु (वाइरस) द्वारा होते है जिसके कारण पतियाँ चित्तीदार होकर मुरझा जाती है | अतः इसको तम्बाकू के स्वस्थ पौधे पर रगड़ने पर इसमें उपस्थित विषाणु स्वस्थ पौधे की पत्तियों में प्रविष्ट करके तेजी से जनन करते है और अपनी संख्या में वृद्धि करते है | इसके फलस्वरूप स्वस्थ पत्तियाँ चित्तीदार होकर मुरझा जाती है |


Discussion

No Comment Found