Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

उपधातु है :A. सोडियमB. कॉपरC. मर्करीD. एन्टिमनी

Answer» Correct Answer - D
52.

उपधातु किसे कहते है? उदाहरण सहित समझाइए।

Answer» वे तत्व जिनमे धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाये जाते है उपधातु कहलाते है, जाइए आर्सेनिक (As)। ऐंटीमनी (Sb) बिस्मथ (Bi) सिलिकॉन (Si) जर्मेनियम (Ge)
53.

निस्तापन किसे कहते है?

Answer» निस्तापन वह प्रक्रम, है, जिसमे किसी कार्बोनेट अयस्क को उसके गलनांक से कम उच्च ताप पर वायु की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है ।
54.

गालक में क्या अभिप्राय है?

Answer» गालक, अयस्क में पस्थित अगलनीय अशुद्धियों (गैंग) से क्रिया करके उसे धातुमल (slag) में परिवर्तन करते है ।
55.

उस धातु का नाम बताये जो भाप का विघटन कर देता है ।

Answer» Correct Answer - लोहा ।
56.

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखे - (i) भाप के साथ आयरन (ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम

Answer» (i) `3Fe(s)+4H_(2)O_(g)hArr Fe_(3)O_(4)(s)+4H_(2)(g)`
`(ii) Ca(s)+2HO(l)+rarrCa(OH)_(2)(aq)+H_(2)(g)`
`2K(s)+2H_(2)O(l)rarr 2KOH(aq)+H_(2)(g)`
57.

रेत किस प्रकार कर गालक है ?

Answer» रेत `(SiO_(2))` अम्लीय गालक है ।
58.

लोहे के निष्कर्षण में चुने पत्थर क्यों डाला जाता है ?

Answer» लोहे , के अयस्क में सिलिका (रेत `SiO_(2))` की अशुद्धियों को दूर करने के लिए चुने का पत्थर डाला जाता है।
59.

A,B,C एवं D चार धातयों के नुमों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया । इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है : ltrbgt इस सारणी का उपयोग कर धातु A,B,C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये : (i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है ? (ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा ? (iii) धातु A,B,C एवं D को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करें ।

Answer» सारणी की पहली लाइन से स्पष्ट है धातु `A,Cu` की अपेक्षा अधिक क्रियाशील है ।
`A+CuSO_(4)rarrASO_(4)+Cu`
दूसरी लाइन से स्पष्ट है की धातु `B,Fe` की अपेक्षा अधिक क्रियाशील है ।
`B+FeSO_(4)rarrBSO_(4)+Fe`
तीसरी लाइन से स्पष्ट है की धातु `C,Ag` की अपेक्षा अधिक क्रियाशील है ।
`C+2AgNO_(3)rarrC(NO_(3))_(2)+2Ag`
धातु D किसी भी विलयन से क्रिया नहीं करती है, अतः धातु D सबसे कम क्रियाशील है। इसलिए अभिक्रियाशीलता श्रेणी में `Cu,Fe` तथा ``Ag के स्थान का कर्म `FegtCugtAg` है। धातु `B,Fe` से ऊपर, है इसलिए B सबसे अधिक अभिक्रियाशीलता है। अभिक्रियशीलता का घटता हुए क्रम `BgtAgtCgtD` है ।
यदि सबसे अधिक क्रियाशील धातु B को कॉपर (II) सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो B,Cu को `CuSO_(4)` विलयन में विस्थापित कर देगी ।
`B+CuSO_(4)rarrBSO_(4)+Cu`