Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

यदि हमारे शरीर में तांबे की मात्रा बढ़ जाए तो कौन-सा रोग हो जाता है ?

Answer» Correct Answer - विल्सन रोग ।
2.

`Fe_(2)O_(3)+2Alrarr2Fe+Al_(2)O_(3)+` उष्मा, इस अभिक्रिया का क्या नाम है ?A. ऐनोडीकरणB. थर्माइटC. यशदलेपनD. ये सभी

Answer» Correct Answer - B
3.

जर्मन सिल्वर में कौन-सी धातु नहीं होती है ?A. Cu,B. ZnC. AgD. Ni

Answer» Correct Answer - C
4.

ग्राम जल का टैंक में तांबे का प्रयोग होता, पंरतु इस्पात (लोहे का मिश्रधातु) का नहीं इसका कारण बताएँ ।

Answer» कॉपर कम अभिक्रियाशील धातु है। कॉपर, स्टील (इस्पात) की अपेक्षा ताप पर अधिक सुचालक है। ऊर्जा बचाने लिए गर्म के टैंक को कॉपर से बनाया जाता है। कॉपर गर्म तथा ठंडे जल से क्रिया भी नहीं करता, जबकि लोहा गर्म करने पर जल से क्रिया करता है ।
`3Fe(s)+4H_(2)O(l)rarr Fe_(3)O_(4)+4H_(2)`
5.

आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?

Answer» खट्टे पदार्थो में (नींबू) सिट्रिक अम्ल पाया जाता है। यह सिट्रिक अम्ल कॉपर के बदरंगे बर्तनों में पाए जाने वाली कॉपर कार्बोनेट की परत को घुलनशील कॉपर लवण में बदल देता है तथा उनको चमक प्रदान करता है ।
नोट हरी परत बेसिक कॉपर कार्बोनेट की होती है, न की कॉपर कार्बोनेट की ।
6.

हीमोग्लोबिन में लोहा क्या करता है ?

Answer» लोहा, हीमोग्लोबिन का एक घटक है, जो मानव अथवा अन्य जतुओं में ऑक्सीजन का परिवाह करता है ।
7.

थर्माइट अभिक्रिया का समीकरण लिखिए ।

Answer» `Fe_(2)O_(3)(s)+2AI(s)rarr2Fe(l)+AI_(2)O_(3)(s)+` ताँबा
8.

कुल 22 अधातुओं में से कितनी ठोस, तरल तथा गैसीय है ?

Answer» 22 धातुओं में से 11 गैसें है, एक द्रव्य (ब्रोमीन) है तथा शेष 10 ठोस है ।
9.

किन्ही दो अधातुओं के नाम लिखिए, जिनके पृष्ठ पर धात्विक चमक होती है ।

Answer» आयोडीन , ग्रेफाइट ।
10.

ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?A. ऐनोडीकरणB. कैथोडीकरणC. तन्यताD. कठोरता

Answer» Correct Answer - A
11.

मुद्रा धातु है :A. ZnB. SnC. CuD. Pb

Answer» Correct Answer - C
12.

हम कांसे का प्रयोग कहाँ करते है?

Answer» कांसे का प्रयोग बर्तन, मुर्तियाँ, जहाज तथा तमगे (medals) आदि बनाने में किया जा है ।
13.

चाँदी की वस्तुएं काफी समय बाद काली क्यों पढ़ जाती है?

Answer» वायु में उपस्थित गंधक की मात्रा धीरे-धीरे चाँदी की बाहरी सतह पर सल्फाइट की परत जमा देती है । सिल्वर सल्फाइड की इस परत के कारण चाँदी के वस्तुएँ काली पढ़ जाती है ।
14.

सोने के आभूषणों में ताँबा क्यों मिलाया जाता है ?

Answer» सोने को कठोरता प्रदान करने के लिए इसमें ताँबा या चाँदी को मिलाया जाता है ।
15.

अधातुओं के ऑक्साइड होते है :A. उभयधर्मीB. अम्लीयC. क्षारीयD. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - B
16.

एक धातु (X) को जल के साथ क्रिया कराने पर एक क्षारीय योगिक, (Y) जिसका आणविक सूत्र (XOH ( आणविक द्रव्यमान 40) तथा एक गैस (Z) जो आग पकड़ लेती है, देती है। (X)(Y) तथा (Z) की पहचान कीजिये तथा समीकरण भी दे ।

Answer» धातु (X) सोडियम, (Y) NaOH (जिसका आणविक सूत्र 40) तथा `(Z) H_(2)` गैस है ।
`underset((X))(2Na)+2H_(2)O rarr underset((Y))(2NaOH)+underset((Z))(H_(2))uarr`
17.

धातु वे होते है :A. धनायन बनाने की प्रवर्ति होती हैB. ऋणायन बनाने की प्रवर्ति होती हैC. हथोड़े से पीटने पर चूर-चूर हो जाते हैD. विधुत और ऊष्मा के किचालक होते है

Answer» Correct Answer - A
18.

उन प्रदूषकों के नाम लिखो जो धातुओं में संक्षारण (corrosion) के लिए जिम्मेदार है।

Answer» ऑक्सीजन, जलवाष्प , कार्बन डाइऑक्साइड ।
19.

धातुओं को पतली तार के रूप में खींचने की क्षमता को कहते है :A. आघातवर्ध्यताB. तन्यताC. अपररूपD. ध्वनिक

Answer» Correct Answer - B
20.

एक अधातु (X),(Y) तथा (Z) दो रूपों में पायी जाती है । (Y) प्रकृति का कठोरतम, पदार्थ है, जबकि (Z) विद्युत का अच्छा चालक है। (X),(Y) तथा (Z) की पहचान कीजिए।

Answer» अधातु (X) कार्बन है। कार्बन है। अपरूप (Z) अपररूप ग्रेफाइट है ।
21.

`K,Na,Mg,Ca` स्वतंत्र रूप में क्यों नहीं पायें जाते ?

Answer» K, Na, Ca एवं Mg अत्यंत क्रियाशील धातुएँ है। इसलिए यह स्वतंत्र रूप में नहीं पाये जाते ।
22.

यशदलेपन में किस धातु की परत चढ़ाई जाती है ?A. गेलियमB. ऐलुमिनियमC. जिंकD. चाँदी

Answer» Correct Answer - C
23.

निम्न तत्वों `X,Y` और Z का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है : `X-2,8,Y-2,8,7,Z-2,8,2` इनमे कौन-सा सही है ?A. X धातु हैB. Y धातु हैC. Z अधातु हैD. Y अधातु है और Z धातु है

Answer» Correct Answer - D
24.

जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौन-सी गैस निष्काषित करता है ?A. ओजोनB. ऑक्सीजनC. हाइड्रोजनD. नाइट्रोजन

Answer» Correct Answer - C
25.

प्रकृति में ऐलुमिनियम संयुक्त अवस्था में पाया जाता है, जबकि Au स्वतंत्र (मुक्त) अवस्था में पाया जाता है, क्यों ?

Answer» क्योकि AI क्रियाशील धातु है, जबकि Au अक्रियाशील है।
26.

कृत्रिम सोना है :A. धातुB. अधातुC. उपधातुD. मिश्रधातु

Answer» Correct Answer - D
27.

धातुओं के ऑक्साइड होते है :A. अम्लीयB. क्षारीयC. उभयधर्मीD. उदासीन

Answer» Correct Answer - B
28.

कांसे के अवयव घटक लिखो ।

Answer» ताँबा (88%) तथा टीन (12%)
29.

टांके (सोल्डर) के अवयव घटक लिखो ।

Answer» सीसा (50%) टीन (50%)
30.

जिनमे धातु और अधातु दोनों के गुण होते है, कहलाते है :A. धातुB. उपधातुC. अधातुD. मिश्रधातु

Answer» Correct Answer - B
31.

सोने एवं चाँदी को अत्यधिक तापमान पर गर्म करने पर क्या होगा ?

Answer» सोना तथा चाँदी अत्यधिक तापमापन पर जल ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करते ।
32.

कौन-सी अधातु विधुत की सुचालक है ?

Answer» ग्रेफाइट (कार्बन का अपररूप), क्योंकि ग्रेफाइट में परमाणुओं के मुक्त इलेक्ट्रान का सुगम प्रवाह हो जाता है।
33.

रासायनिक दृष्टिकोण से धातु तथा अधातु में मुख्य अंतर है ? हाइड्रोजन में धनायन बनाने की प्रवृत्ति होती है, यह अधातु है, क्यों ?

Answer» धातुएँ धनायन बनाने की प्रवत्ति रखती है, जबकि अधातु ऋणायन बना के प्रवत्ति रखती है। हाइड्रोजन अधातु है , परन्तु इसमें धातुओं के समान बाह्म कोश का इलेक्ट्रान त्यागकर धनायन बनाने की प्रवत्ति होती है।
34.

एन्टिमनी है एक :A. धातुB. उपधातुC. अधातुD. अक्रिया गैस

Answer» Correct Answer - B
35.

दो धातुओं के नाम बताइये जो प्राकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है ।

Answer» अक्रिय धातु जैसे -सोने (Au) एवं प्लेटिनम (Pt) प्रकृति में स्वतन्त्र अवस्था में पायी जाती है ।
36.

जल के साथ सामान्य ताप पर ही कौन-सी धातु क्रिया कर लेती है ?

Answer» Correct Answer - सोडियम (Na)|
37.

हाइड्रोजन है :A. धातुB. अधातुC. उपधातुD. मिश्रधातु

Answer» Correct Answer - B
38.

द्रव्य अधातु का नाम लिखिए ।

Answer» Correct Answer - ब्रोमीन
39.

सीसा एवं टिन की मिश्रधातु को क्या कहते है ?A. अमलगमB. सोल्डरC. कांसाD. कोई नहीं

Answer» Correct Answer - B
40.

धातुएँ प्रायः कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती ?A. तन्यताB. आघातवर्धनीयताC. ध्वनि उप्तन्न करनाD. मलिनता

Answer» Correct Answer - D
41.

कौन-सी अधातु विधुत की सुचालक होती है ?A. ग्रेफाइटB. क्लोरीनC. हीलियमD. ऑक्सीजन

Answer» Correct Answer - A
42.

कमरे के तापमान पर द्रव्य अवस्था में पाई जाने वाली धातु कौन-सी है?

Answer» Correct Answer - पारा ।
43.

धातु जो सामान्य ताप पर द्रव्य अवस्था पर पायी जाती है :A. ब्रोमीनB. जलC. लोहाD. पारा

Answer» Correct Answer - D
44.

यदि कोई भी धातु पारद है तो इसके मिश्रधातु को क्या कहते है ?A. अमलगमB. सोल्डरC. कांसाD. ये सभी

Answer» Correct Answer - A
45.

कौन-सी अधातु द्रव्य अवस्था में होती है ?A. HB. CC. BD. Br

Answer» Correct Answer - D
46.

सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है ?

Answer» सोडियम बहु सक्रीय धातु है जो, वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके आग पकड़ लेती है और सोडियम ऑक्साइड बनाती है । यह पानी से क्रिया कर सोडियम हाइड्रोऑक्साइड तथा हाइड्रोजन उप्तन्न करती है। इसलिए इसे मिटटी के तेल में डुबोकर रखा जाता है ।
47.

सोडियम धातु को चाक़ू से भी काटा जा सकता है, क्यों ?

Answer» यह मोम कोमल होती है और इसका गानांक एवं घनत्व कम होता है ।
48.

सोडियम को मिटटी के तेल में डुबाकर रखा जाता है खुले में नहीं, क्यों ?

Answer» सोडियम अत्यंत क्रियाशील धातु है, जो खुले में रखने पर आग पकड़ लेती है। इसीलिये मिटटी के तेल में डुबाकर रखने पर इसकी सतह वायुमण्डलीय गैसों के साथ क्रिया नहीं करती है।
49.

ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातु कैसा ऑक्साइड बनाती है ?

Answer» अधातुएँ, ऑक्सीजन में संयोग करके अम्लीय और उदासीन दो प्रकार के ऑक्साइड बनाती है ।
(i) अम्लीय ऑक्साइड- अधातुएँ , ऑक्सीजन से संयोग करके गैसीय ऑक्साइड बनाती है, जल में घुलकर अम्लीय देते है ।
`(a) C(s)+O_(2)(g)rarrCO_(2)(g)`
`CO_(2)(g)+H_(2)O(l)rarr underset(""कार्बोनिक अम्ल")((H_(2)CO_(3)(aq))`
`S(s)+O_(2)(g)rarr SO_(2)(g)`
`SO_(2)+H_(2)O(l)rarr underset("सल्फ्यूरस अम्ल")(H_(2)SO_(3)(aq))`
(ii) उदासीन ऑक्साइड `H_(2)` ऑक्सीजन के साथ संयोग करके जल बनाती है, जो उभयधर्मी (amphoteric) ऑक्साइड है।
`2H_(2)(g)+O_(2)(g)overset(Pt)rarr2H_(2)O(l)`
इसी प्रकार कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) तथा `(N_(2)O)` भी उदासीन ऑक्साइड है ।
50.

फाफलेदार कॉपर है :A. शुद्ध कॉपरB. कॉपर का अयस्कC. कॉपर की मिश्रधातुD. कॉपर जिसमे `2%` अशुद्धियाँ है

Answer» Correct Answer - D