Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

जीव नश्वर होते हुए भी अनश्वर कहलाता है , क्यों ?

Answer» इस प्रकार वह नश्वर है । परन्तु मरने से पहले वह प्रजनन द्वारा नए उतपन्न कर जाता है जिससे उनकी जाती नष्ट नहीं होती । अतः यह प्रजनन ही है जिसके कारण जीव जातियाँ नष्ट नहीं होती है और जीव नश्वर होते हुए भी अनश्वर बने होते है ।
2.

पुष्प के जनन भाग कौन-से है ?

Answer» पुंकेसर (नर जननांग ) और स्त्रीकेसर (मादा जननांग)।
3.

जीव जनन क्यों करते है ?

Answer» अपनी वंश वृध्दि तथा अस्तित्व बनाए रखने के लिए ।
4.

एककोशिकीय एवं बहुकोशिकीय जीवों की जनन पध्दति में क्या अन्तर है ?

Answer» एककोशिकीय जीव प्रायः विखण्डन , मुकुलन , पुनरूदभवन , बहुखण्ड़न आदि विधियों से जनन करते है । उसमे केवल एक ही कोशिका होती है । वे सरलता से कोशिका विभाजन के द्वारा तेजी से जनन कर सकते है । बहुकोशिकीय जीवों में जनन क्रिया जटिल होती है और यह मुख्य रूप से लैंगिक जनन की क्रिया ही होती है ।
5.

गुलाब के तने के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर भूमि में गाड़ दिए गये। कुछ दिनों बाद उनमे जुड़े निकल आती है। यह किस प्रकार के कायिक जनन को प्रकट करता है ?

Answer» कलम या कटिंग ।
6.

कायिक जनन के तीन प्रकार बताइए ।

Answer» (i) कलम या कटिंग, (ii) रोपण या ग्राफ्टिंग और , (iii) दाब लगाना या लेयरिंग ।
7.

जनन कितने प्रकार से होते है ? उनके नाम लिखो ।

Answer» (i) लैंगिक जनन, (ii) अलैंगिक जनन, (iii) कायिका जनन
8.

मूंगे और स्पंज अपनी वंश वृध्दि जनन की कौन-सी क्रिया द्वारा करते है ?

Answer» Correct Answer - अलैंगिक ।
9.

स्पाइरोगायरा और अमीबा में किस प्रकार का जनन होता है ?

Answer» अलैंगिक जनन होता है ।
10.

हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि का नाम बताओ ।

Answer» Correct Answer - मुकुलन
11.

एककोशिकीय प्राणियों में अलैंगिक जनन की सामान्य विधि क्या है ?

Answer» Correct Answer - द्विविभाजन ।
12.

अलैंगिक जनन के लिए पौधों के कौन-से चार उपाय है ?

Answer» (i) द्विविभाजन , (ii) बहुविभाजन, (iii) चल बीजाणु , (iv) अचल बीजाणु ।
13.

अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन का क्या लाभ है ?

Answer» लैंगिक जनन निम्नलिखित करणों से अलैंगिक जनन कि अपेक्षा लाभकारी है -
(i) लैंगिक जनन में नर और मादा से प्राप्त होने वाले नर युग्मक और मादा युग्मक के निषेचन से लैंगिक जनन होता है चूँकि ये दो भिन्न प्राणियों से प्राप्त होते है इसलिए संतान विशेषताओं कि विविधता को प्रकट करते है ।
(ii) लैंगिक जनन से गुणसूत्रों के नए जोड़े बनते है । इससे विकासवाद की दिशा को नए आयाम प्राप्त होते है । इससे जीवों में श्रेष्ठ गुणों के उप्तन्न होने के अवसर बढ़ते है ।
14.

पुष्प के प्रत्येक बीजाण्ड में कितनी अण्ड-कोशिका होती है ?

Answer» एक अण्ड कोशिका ।
15.

तीन जीवों के नाम बताइए जिसमे अलैंगिक जनन होता है ?

Answer» अमीबा , पैरामीशियम और युग्लीना ।
16.

अमीबा में कोशिका विभाजन किस तल से होता है ?

Answer» किसी भी तल से ।
17.

क्या आप कुछ कारण सोच सकते है जिससे पता चलता हो की जटिल संरचना वाले जीव पुनरूदभवन द्वारा नई संतति उतपन्न नहीं कर सकते ?

Answer» जटिल संरचना वाले जीवों में जनन भी जटिल होता है । पुनरूदभवन एक प्रकार में परिवर्धन है जिसमे जीव के गुणों में अन्तर नहीं आता । यह जनन के समान नहीं है । जटिल संरचना वाले जीव पुनरूदभवन के द्वारा किसी भी भाग को काट कर सामान्यतः अपने जैसा जीव उतपन्न नहीं कर सकते।
18.

किस जीवों में एक साथ अनेक संतति कोशिकाओं में विभाजन होता है ।

Answer» मलेरिया परजीवी प्लाज्मोडियम , जैसे -एक कोशिका जीव ।
19.

नर एवं मादा में शरीरिक भिन्नता क्यों होती है ?

Answer» नर एवं मादा में शारीरिक भिन्नता का प्रमुख कारण उनमे नर हार्मोन टेस्टोस्टीरॉन एवं मादा हार्मोन ऐस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रॉन का पाया जाना होता है ।
20.

नर में वृषण शरीर से बाहर क्यों होते है ?

Answer» वृषण के अन्दर शुक्राणुओं के परिपक्वन के लिए शरीर के ताप से `2-3^(@)` C कम तापमान की आवश्यकता होती है , अतः नर में वृषण शरीर से बाहर स्थित होते है ।
21.

यदि कोई महिला कॉपर-T का प्रयोग कर रही है तो क्या यह उनकी यौन- संक्रमित रोगों से रक्षा करेगा ?

Answer» नहीं , कॉपर-T किसी भी अवस्था में महिला की यौन-संक्रमित रोगों से रक्षा नहीं करेगी , क्योकि यह केवल एक गर्भनिरोधक युक्ति है ।
22.

कॉपर्स ल्यूटियम कहाँ बनता है ?

Answer» अण्डाशय में ।
23.

IUCD क्या है ?

Answer» IUCD (इंटरायूटीरिन कॉनट्रासेफ्टिव डिवाइस ) नारी गर्भशय में लगाई जाने वाली एक युक्ति (Device ) जैसे-कॉपर-T , है जो गर्भ निरोधक का कार्य करती है ।
24.

मनुष्य के अण्डाशय से डिंबाणु के मुक्त होने को क्या कहते है ?

Answer» अण्डोतसर्ग (ovulation )।
25.

ग्रैफियन पुटिकाएँ कहाँ स्थित होती है ?

Answer» अण्डाशय में ।
26.

उभयलिंगी जिव किन्ही कहते है ?

Answer» जिन जीवों में नर और मादा दोनों योग्मक जब एक दी जीव द्वारा उतपन्न किये जाते है ।
27.

यौवन की आयु क्या होती है ?

Answer» लड़कों में 13 -14 वर्ष , लड़कियों में 10 -12 वर्ष ।
28.

स्त्री में गर्भकाल कितना होता है ?

Answer» Correct Answer - लगभग नौ मास।
29.

परागण क्रिया क्या होती है ? उन वाहकों के नाम लिखिए जो परागण में सहायता करते है ?

Answer» पौधों में निषेचन क्रिया के पूर्व पराग कणों के स्त्रीकेसर के वर्तिकाग्र तक पहुँचने की क्रिया को परागण कहते है । तितलियाँ , भँवरे , मधु मक्खियाँ आदि परागण में सहायता करते है ।
30.

संकर प्रजनन क्या होता है ?

Answer» दो विभिन्न जातियों के नर तथा मादा द्वारा लैंगिक जनन संकर प्रजनन कहलाता है ।
31.

निषेचन क्रिया क्या है ?

Answer» शुक्रणु तथा अण्डाणु के संयुग्मन को निषेचन कहते है ।
32.

स्त्री में निषेचन कहाँ होता है ?

Answer» अण्ड (डिंब ) वाहिनी (Fallopian tube ) में ।
33.

भ्रूण को पोषण कहाँ से मिलता है ?

Answer» माँ के रूधिर से ।
34.

अण्डोत्सर्ग कब होता है ?

Answer» रजोधर्म आरम्भ के 12 -14 दिन के बाद।
35.

हमारे देश में भ्रूण लिंग निर्धारण की जाँच को क्या घोषित किया गया है ?

Answer» एक कानूनी अपराध ।
36.

मादा भ्रूण हत्या से हमारे देश में तेजी से क्या घट रहा है ?

Answer» Correct Answer - अनुपात ।
37.

निषेचन क्रिया के पश्चात युग्मजन से क्या बनता है ?

Answer» Correct Answer - भ्रूण ।
38.

शुक्राणुजनन क्या होता है ?

Answer» (1) माइटोसिस , (2) मिओसिस ।
39.

विकासशील भ्रूण द्वारा अपशिष्ट पदार्थों का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है ?

Answer» माँ के रूधिर द्वारा ।
40.

युग्मजन या जाइगोट किसे कहते है ?

Answer» शुक्राणु और अण्डाणु के संयुग्मन के फलस्वरूप बनने वाली रचना के जाइगोट कहते है ।
41.

शुक्राणु किसके द्वारा गति करता है ?

Answer» Correct Answer - पूँछ द्वारा ।
42.

परागकणों का स्थानांतरण किससे होता है ?

Answer» वायु , जल और प्राणीओं से ।
43.

शुक्राशय का एक कार्य लिखिए ।

Answer» यह शुक्राणुओं का संग्रदृण तथा पोषण करने के साथ उनके प्रचलन के लिए आधारभूत द्रव्य स्त्रावित करता है ।
44.

शुक्राणु उत्पादन का नियंत्रण कौन करता है ?

Answer» टेस्टोस्टीरॉन हार्मोन
45.

अण्डे देने वाले जीवों को क्या कहते है ?

Answer» अण्डज (oviparous )
46.

शिशु को जन्म देने वाले जीवों को क्या कहते है ?

Answer» जरायुज (viviparous )
47.

शुक्राशय एवं प्रोस्टेट ग्रन्थि की क्या भूमिका है ?

Answer» शुक्राशय एवं प्रोस्टेट ग्रन्थि अपना स्त्राव शुक्रवाहिका में डालते है जिससे शुक्राणु एक तरल माध्यम में आ जाते है । इसके कारण इसका स्थानांतरण सरलता से होता है । साथ ही यह स्त्राव उन्हें पोषण भी प्रदान करता है ।
48.

वैश्विक ऊष्मीकरण के कारण कौन से जीवाणु मर जाएंगे ?

Answer» शीतोष्ण जल में पाए जाने वाले जीवाणु ।
49.

प्लेसेन्टा (अपरा)किसे कहते है ?

Answer» गर्भवती माँ के गर्भाशय की दीवार तथा भ्रूण की झिल्ली की बीच संयोजक एक नाल सदृश रचना द्वारा होता है जिसे गर्भनाल या प्लेसैंटा कहते है । प्लेसेंटा में पर्याप्त रूधिर कोशिकाएँ होती है जिनके द्वारा माता का रूधिर भ्रूण या गर्भ के शरीर में आता-जाता रहता है ।
50.

DNA की प्रतिकृति बनाने के लिए कोशिकाएँ किसका उपयोग करती है ?

Answer» रासायनिक क्रियाओं का ।