Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

दो स्वतन्त्र बिंदु-आवेश `+4q` तथा `+q` दूरी r पर रखे है। एक तीसरे आवेश का मान, चिन्ह व स्थिति ज्ञात कीजिए जिससे सम्पूर्ण निकाय साम्य अवस्था में हो।

Answer» `+4q` व `+q` के बीच तीसरे आवेश Q को `+4q` से x दूरी पर रखने पर, आवेश Q के संतुलन के लिये,
`(1)/(4pi epsi_(0)) (4q Q)/(x^(2)) = (1)/(4pi epsi_(0)) (qQ)/((r - x)^(2))`
अथवा `(4)/(x^(2)) = (1)/((r - x)^(2))`
अथवा `(2)/(x) = (1)/(r -x)`
अथवा `x = (2)/(3) r`,
दूसरे आवेश q से दूरी `= r - (2r)/(3) = (r)/(3)`
`+4q` व `+q` निकाय के बाहर Q की किसी भी स्थिति में `+4q, +q` व Q का निकाय संतुलन में नहीं होगा।
4q के संतुलन के लिए,
`(1)/(4pi epsi_(0)) (4qQ)/(((2)/(3) r)^(2)) = (1)/(4pi epsi_(0)) (4q. q)/(r^(2))`
`9Q = 4q` अथवा `Q = (4)/(9) q`
4q पर q द्वारा बल के संतुलन के लिये अथवा q पर 4q द्वारा बल के संतुलन के लिये Q ऋणात्मक होगा। अत:
`Q = - (4)/(9) q`
52.

`(20//3) xx 10^(-19)` कॉलम तथा `-10 xx 10^(-19)` कॉलम की आवेश परस्पर 0.40 मीटर की दूरी पर है। इनमे को गुजरती रेखा के किस बिंदु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी?

Answer» धन-आवेश से 0.178 मीटर की दूरी पर, ऋण-आवेश के विपरीत ओर।
53.

धातु के दो आवेशित गोले (प्रत्येक की त्रिज्या R) एक-दूसरे से d दूरी पर है `(d gt 2R)` एक पर `+q` आवेश है तथा दूसरे पर `-q` है। उनके बीच बल `(1)/(4pi epsi_(0)) ((-q^(2))/(d^(2)))` होगा अथवा इससे अधिक अथवा कम?

Answer» अधिक। परस्पर आकर्षण के कारण गोलों पर आवेशों का पुनर्वितरण होगा तथा उनके बीच प्रभावी दूरी कम हो जायेगी।
54.

क्या किसी कण पर `1.6 xx 10^(-20)` कॉलम आवेश हो सकता है? `2.4 xx 10^(-19)` कॉलम, 16 कॉलम?

Answer» Correct Answer - नहीं, नहीं, हाँ।
55.

`._(7)N^(14)` नाभिक पर कॉलम में आवेश की गणना कीजिए। नाभिक में 7 प्रोटॉन है।

Answer» Correct Answer - `+ 11.2 xx 10^(-19)` कॉलम
56.

ठीक बराबर द्रव्यमान के दो सर्वसम धातु के गोलों में एक को Q ऋण-आवेश से तथा दूसरे को उतने ही धन-आवेश से आवेशित किया जाता है। क्या दोनों गोलों के द्रव्यमानो में कोई अन्तर आ जायेगा और क्यों?

Answer» धावेशित गोले से इलेक्ट्रॉन निकल जाने पर उसका द्रव्यमान कुछ कम हो जायेगा जबकि ऋणावेशित गोले का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन आ जाने के कारण कुछ बढ़ जायेगा।
57.

इलेक्ट्रॉन पर `1.6 xx 10^(-19)` कॉलम ऋण-आवेश होता है। `alpha` कण पर कितना आवेश होगा? `alpha-` कण में 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन होते है।

Answer» Correct Answer - `+ 3.2 xx 10^(-19)` कॉलम
58.

8 कूलॉम ऋण आवेश में विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या है:A. `5 xx 10^(19)`B. `2.5 xx 10^(19)`C. `12.8 xx 10^(19)`D. `1.6 xx 10^(19)`

Answer» Correct Answer - a
59.

उस वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता, जो 1μ m त्रिज्या वाली जल की बूँद को (जिस पर एक इलेक्ट्रॉन का आवेश है) वायु में स्थिर लटका सके, होगी: (न्यूटन/किग्रा) संकेत: `E = (m g)/(e) = ((4)/(3)pi r^(3) rho g)/(e)`A. `2.62 xx 10^(3)` न्यूटन/कॉलमB. `2.62 xx 10^(4)` न्यूटन/कॉलमC. `2.62 xx 10^(5)` न्यूटन/कॉलमD. `2.62 xx 10^(6)` न्यूटन/कॉलम

Answer» Correct Answer - c
60.

एक धातु के टुकड़े से कितने इलेक्ट्रॉन हटाये जायें। जिससे कि इस पर `1.0 xx 10^(-7)` कूलाम का धन-आवेश रह जायें?

Answer» इलेक्ट्रॉन पर आवेश e होता है, जिसका मान `1.6 xx 10^(-19)` कॉलम है। चूँकि इलेक्ट्रॉन एक ऋण-आवेशित कण है, अत: वैद्युत-उदासीन धातु से एक इलेक्ट्रॉन के हटने पर उस पर `1.6 xx 10^(-19)` कॉलम का धन-आवेश रह जाता है। अत: धातु पर `1.0 xx 10^(-7)` कॉलम का धन-आवेश रखने के लिए उससे हटाये जाने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या `("कुल धनवेश)/(एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश) = (1.0 xx 10^(-7)"कॉलम ")/(1.6 xx 10^(-19)"कॉलम ") = 6.25 xx 10^(11)`.