Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

बालक अपनी माँ का पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी शिवाजी को क्यों सौंपता है?

Answer»

शिवाजी ने दिखावटी क्रोध कर बालक को जेलखाने में बंद करने का आदेश दिया था। उन्होंने अगले दिन उसे मृत्युदंड देने की बात की थी। बालक यही समझता था कि उसके अपराध के लिए शिवाजी उसे मृत्युदंड अवश्य देंगे। उसकी मृत्यु के बाद उसकी माँ अकेली और बेसहारा हो जाएगी।

इसलिए वह अपनी माँ का पालन – पोषण करने की जिम्मेदारी शिवाजी को सौंपता है।

2.

मालवजी शिवाजी का वध करने के कौन से दो कारण बताता है?

Answer»

मालवजी शिवाजी का वध करने का पहला कारण यह बताता है कि युद्ध में उसके पिता के मरने के बाद उन्होंने उसके परिवार के भरण – पोषण की परवाह नहीं की। दूसरा कारण यह था कि धन के अभाव में वह और उसकी माँ भूखे मर रहे थे।

उसी समय एक सैनिक ने उसे शिवाजी की हत्या करने पर धन देने का लालच दिया।

3.

मृत्युदंड के पहले बालक ने कौन-सी भीख माँगी?

Answer»

मृत्युदंड के पहले बालक ने अपनी पूजनीय माता के दर्शन करने की शिवाजी से भीख माँगी।

4.

मालवजी शिवाजी का वध करने के लिए क्यों तैयार हो गया?

Answer»

मालवजी के पिता शिवाजी की सेना में सिपाही थे। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दे दिए थे। उनको मरे दो वर्ष हो गए। तब से मालवजी और उसकी माँ ने किसी तरह अपना गुजारा किया। परंतु पिछले तीन महीनों से उन्हें पेट – भर अन्न मिलना मुश्किल हो गया था।

मालवजी अपनी इसी बुरी दशा के बारे में सोच रहा था। उसी समय एक सैनिक ने आकर मालवजी से कहा कि यदि तुम शिवाजी का वध कर दो तो मैं तुम्हें धन दूंगा। उसी धन के लालच में मालवजी शिवाजी का वध करने के लिए तैयार हो गया।

5.

मालवजी को धन का लालच किसने दिया था?

Answer»

मालवजी को धन का लालच एक सैनिक ने दिया था।

6.

मालवजी शिवाजी का वध न कर सका, क्योंकि …(अ) उसके हाथ से तलवार गिर पड़ी।(ब) तानाजी ने उसका हाथ पकड़ लिया।(क) वह अपनी हिम्मत खो बैठा।

Answer»

मालवजी शिवाजी का वध न कर सका, क्योंकि तानाजी ने उसका हाथ पकड़ लिया।

7.

मालवजी कौन था?

Answer»

मालवजी शिवाजी की सेना के एक सिपाही का पुत्र था।

8.

मालवजी शिवाजी का वध क्यों करना चाहता था?

Answer»

मालवजी धन के लालच में शिवाजी का वध करना चाहता था।

9.

कष्ट होने पर भी मालवजी शिवाजी के पास क्यों नहीं गये?

Answer»

मालवजी के पिता शिवाजी की सेना में सिपाही थे। युद्ध में लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गई थी। मालवजी मानते थे कि जिस वीर सैनिक ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दिए, उसके परिवार की चिंता करना शिवाजी का कर्तव्य था। यही सोचकर कष्ट होने पर भी मालवजी शिवाजी के पास नहीं गए।

10.

शिवाजी ने मालवजी की कौन – सी इच्छा पूरी की? क्यों?

Answer»

मृत्युदंड पाने से पहले मालवजी ने अपनी माँ का दर्शन करने की इच्छा प्रकट की थी। शिवाजी ने घर जाने की अनुमति देकर उसकी यह इच्छा पूरी की।

मालवजी ने प्रतिज्ञा की थी कि वह अपनी माता के दर्शन कर अवश्य लौट आएगा। शिवाजी उसकी सत्यवादिता और साहस की परीक्षा लेना चाहते थे। उन्होंने सोचा कि माँ को देखने की अनुमति देने के बहाने मालवजी की परीक्षा हो जाएगी।

इसलिए माँ के दर्शन करने की मालवजी की इच्छा शिवाजी ने पूरी की।

11.

मालवजी के पिता को मरे कितने वर्ष हुए थे?A. दोB. तीनC. चारD. पाँच

Answer»

सही विकल्प है A. दो

12.

शिवाजी मालवजी को अपनी सेना में क्यों भर्ती करना चाहते थे?

Answer»

मालवजी क्षत्रिय – पुत्र था। उसमें वीरता और साहस फूट – फूटकर भरे थे। वह सत्यवादी और अपने वचन का पक्का था। वह अपनी माता का भक्त था। शिवाजी का विश्वास था कि यह बालक मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं रखेगा।

इसलिए शिवाजी मालवजी को अपनी सेना में भर्ती करना चाहते थे।

13.

शिवाजी मालवजी से किस तरह प्रभावित हुए?

Answer»

मालवजी शिवाजी का वध करना चाहता था। वध की इच्छा का कारण जानकर शिवाजी उसके प्रति क्षमाशील हो गए थे। उनके हृदय में मालवजी के प्रति प्रेम उमड़ रहा था। जब तक वह अपनी माँ के दर्शन कर नहीं लौटा, तब तक वे उसी बालक के बारे में सोचते रहे।

जिस शिवाजी के नाम से मुगलसेना काँपती थी, उसके सामने मालवजी वीरता, निडरता और साहस से पेश आया। इस तरह शिवाजी मालवजी से बहुत प्रभावित हुए।

14.

शिवाजी ने मालवजी की परीक्षा कैसे ली?

Answer»

शिवाजी ने मालवजी को मृत्युदंड देने का दिखावटी भय दिखाया। मालवजी ने मृत्युदंड पाने से पहले अपनी माँ का दर्शन करने की अनुमति माँगी। उसने प्रतिज्ञा की कि वह माँ के दर्शन कर अवश्य जल्दी लौट आएगा।

शिवाजी उसकी परीक्षा लेना चाहते थे। उन्होंने उसे घर जाने की अनुमति दे दी। मालवजी माँ से मिलकर लौट आया। इस प्रकार शिवाजी ने मालवजी की परीक्षा ली।

15.

तानाजी ने अपने आपको शिवाजी का क्या बताया?A. मित्रB. भाईC. स्वामीD. दास

Answer»

सही विकल्प है D. दास

16.

अंत में मालवजी ने कौन – सी प्रतिज्ञा की?

Answer»

अंत में मालवजी ने यह प्रतिज्ञा की कि शरीर में जान रहने तक वह मातृभूमि की सेवा से पीछे नहीं हटेगा।

17.

शिवाजी के कमरे में किसका चित्र था?A. लक्ष्मी काB. सरस्वती काC. भवानी काD. अंबाजी का

Answer»

सही विकल्प है C. भवानी का

18.

शिवाजी ने मालवजी की कौन – सी इच्छा पूरी की?

Answer»

अपनी माँ के दर्शन करने की मालवजी की इच्छा शिवाजी ने पूरी की।

19.

मालवजी ने माँ को क्या नहीं बताया?

Answer»

मालवजी ने अपने को मिलनेवाले मृत्युदंड की बात माँ को नहीं बताई।

20.

मालवजी झूठ बोलकर मृत्यु से बचना नहीं चाहता था, क्योंकि …(अ) वह वीर – पुत्र था।(ब) उसे झूठ बोलना नहीं आता था।(क) शिवाजी उसे मृत्युदंड देने की घोषणा कर चुके थे।

Answer»

मालवजी झूठ बोलकर मृत्यु से बचना नहीं चाहता था, क्योंकि वह वीर – पुत्र था।

21.

मारनेवाले से…(अ) बचानेवाला डरता है।(ब) बचाना बहुत कठिन होता है।(क) बचानेवाले में अधिक शक्ति होती है।

Answer»

मारनेवाले से बचानेवाले में अधिक शक्ति होती है।

22.

अपनी हत्या के बारे में शिवाजी ने कौन-कौन सी शंकाएँ व्यक्त की?

Answer»

शिवाजी जानना चाहते थे कि मालवजी उनका वध क्यों करना चाहता था। क्या वह उन्हें मारकर मराठा साम्राज्य का मालिक बनना चाहता था? क्या उन्होंने उसे कभी हानि पहुँचाने की कोशिश की थी? क्या उन्होंने कभी राष्ट्र की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाया था?

इस प्रकार अपनी हत्या के बारे में शिवाजी ने भिन्न – भिन्न शंकाएँ व्यक्त की।

23.

शिवाजी के अनुसार भारतमाता किन पर गर्व करती है?

Answer»

शिवाजी के अनुसार भारतमाता तानाजी जैसे सेनानायकों पर गर्व करती है।

24.

शिवाजी के नाम से कौन काँपता था?A. मुगलसेनाB. नामी डाकूC. राजपूत सरदारD. अंग्रेज

Answer»

सही विकल्प है A. मुगलसेना

25.

मालवजी के बारे में तानाजी की क्या राय थी?

Answer»

तानाजी मालवजी की वीरता और साहस पर मुग्ध थे।

26.

तुम इस एकांकी को और कौन-सा शीर्षक देना चाहोगे?

Answer»

मैं इस एकांकी को ‘शिवाजी की क्षमाशीलता’ शीर्षक देना चाहूँगा।

27.

तानाजी ने शिवाजी के किस गुण पर आश्चर्य प्रकट किया?

Answer»

घातक के प्रति दया दिखाने के शिवाजी के गुण पर तानाजी ने आश्चर्य प्रकट किया।

28.

शिवाजी ने तानाजी का आभार क्यों माना?

Answer»

शिवाजी ने तानाजी का आभार माना, क्योंकि उन्होंने शिवाजी की जान बचाई थी।

29.

तानाजी कौन थे?A. पहरेदारB. सेनानायकC. सैनिकD. सेवक

Answer»

सही विकल्प है B. सेनानायक

30.

मनुष्य सब कुछ सहन कर लेता है, परंतु …(अ) अपना अपमान सहन नहीं कर सकता।(ब) छल – कपट सहन नहीं कर सकता।(क) पेट की भूख सहन नहीं कर सकता।

Answer»

मनुष्य सब कुछ सहन कर लेता है, परंतु पेट की भूख सहन नहीं कर सकता।