Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

माँग की आय की सापेक्षता के प्रकार कितने हैं ?(A) एक(B) तीन(C) पाँच(D) सात

Answer»

सही विकल्प है : (B) तीन

2.

माँग का नियम क्यों शरती नियम कहा जाता है ?

Answer»

वस्तु की कीमत और उसकी माँग के बीच व्यस्त संबंध दर्शानेवाले नियम कितनी ही धारणाओं पर आधारित होता है । इस नियम में कीमत को छोड़कर अन्य परिबलों को स्थिर मान लिया जाता है । इसी परिस्थिति में माँग का नियम सही होता है । इसलिए शरती नियम कहा जाता है ।

3.

हल्के प्रकार की वस्तु के सम्बन्ध का ख्याल किसने विकसित किया ?

Answer»

हलके प्रकार की वस्तु के संदर्भ में दर्शानेवाला ख्याल सर रोबर्ट गिफन नामक व्यक्ति ने विकसित किया था इसलिए इन्हें गिफन वस्तु कहते हैं ।

4.

कीमत घटने से कुल खर्च में कमी हो तो उसे ………………………. मूल्य सापेक्ष माँग कहते हैं ।(A) इकाई से कम(B) इकाई से अधिक(C) समान(D) अनंत

Answer»

सही विकल्प है : (A) इकाई से कम

5.

माँग का विस्तरण – संकुचन कब संभव बनता है ?

Answer»

जब अन्य परिबल स्थिर हो तब वस्तु की कीमत में कमी हो तब माँग में विस्तरण हो तथा कीमत बढ़े तब माँग में संकुचन संभव बनता है ।

6.

माँग में कमी-वृद्धि कब संभव बनती है ?

Answer»

जब कीमत स्थिर हो तब अन्य परिबलों में परिवर्तन होने से माँग में कमी-वृद्धि होती है ।

7.

कीमत और माँग के बीच कैसा सम्बन्ध होता है ?

Answer»

कीमत और माँग के बीच व्यस्त सम्बन्ध होता है ।

8.

माँग के नियम की धारणाएँ बताइए ।

Answer»

माँग के नियम में कुछ धारणाएँ पहले से ही मान ली जाती हैं । धारणाएँ निम्नानुसार हैं :

  1. ग्राहकों की रुचि और पसंदगी स्थिर रहती है ।
  2. ग्राहकों की आय स्थिर रहती है ।
  3. स्थापन्न और पूरक वस्तुओं की कीमत स्थिर रहती है ।
  4. भविष्य की कीमत से सम्बन्धित अटकलें नहीं लगायी जाती है ।
  5. वस्तु का प्रमाण स्थिर रहता है ।
9.

वास्तविक आय किसे कहते हैं ?

Answer»

वस्तु या सेवा के संदर्भ में प्रस्तुत होनेवाली आय को वास्तविक आय कहते हैं । जब वस्तु की कीमत कम होती है तब ग्राहक की खरीदशक्ति बढ़ती है अर्थात् वास्तविक आय बढ़ती है । कीमत बढ़ने पर खरीदशक्ति घटती है । अर्थात् वास्तविक आय घटती है ।