Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

प्रकाशपुंज के विभिन्न रंगों में अलग होने की घटना को _________ कहते हैं।

Answer» वर्ण-विक्षेपण
2.

तारों के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है?

Answer» वायुमंडलीय अपवर्तन के सिद्धांत पर
3.

प्रकाश के किस रंग (वर्ण) के लिए तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?

Answer» प्रकाश के लाल रंग (वर्ण) के लिए।
4.

श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण में _________ रंग का विचलन (deviation) सबसे अधिक होता है और __________ रंग का सबसे कम।

Answer» Correct Answer - बैंगनी, लाल
5.

जब नेत्र को बहुत दूर स्थित किसी वस्तु पर फोकस किया जाता है तब नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी _________ होती है।

Answer» Correct Answer - महत्तम्
6.

नेत्र द्वारा वस्तुओं का प्रतिबिंब उसके (नेत्र के) ________ पर बनता है।

Answer» Correct Answer - रेटिना
7.

जब हम नेत्र से किसी वस्तु की दूरी को बढ़ा देते हैं तो नेत्र में प्रतिबिंब-दूरी का क्या होता है?

Answer» समंजन के कारण प्रतिबिब-दूरी में परिवर्तन नहीं होता है।
8.

सामान्य नेत्र 25 cm से निकट रखी वस्तुओं को स्पष्ट क्यों नहीं देख पाते?

Answer» नेत्र की सिलियरी पेशियाँ उतनी नहीं खिच पातीं जितनी कि 25 cm से निकट रखी वस्तु को स्पष्ट देखने के लिए आवश्यक है।
9.

एक विद्यार्थी अपने क्लास के अंतिम पंक्ति में बैठने पर ब्लैकबोर्ड पर की लिखावट स्पष्ट नहीं देख पाता है। उसकी आँख किस प्रकार के दोष से ग्रसित है? इस दोष को दूर करने के लिए उसे किस प्रकार के लेंस का व्यवहार करना होगा?

Answer» वह निकट दृष्टि दोष से ग्रसित है। उसे अपसारी या अवतल लेंस का व्यवहार करना होगा।
10.

किसी व्यक्ति को अपनी दूर की दृष्टि को संशोधित करने के लिए -5.5 D क्षमता के लेंस की आवश्यकता है। अपनी निकट की दृष्टि को संशोधित करने के लिए उसे +1.5 D क्षमता के लेंस की आवश्यकता है। संशोधित करने के लिए आवश्यक लेंस की फोकस-दूरी क्या होगी? (i)दूर की दृष्टि के लिए तथा (ii) निकट की दृष्टि के लिए।

Answer» (i) दूर की दृष्टि के लिए आवश्यक लेंस की क्षमता `P_1=5.5D`.
अत:, उसकी फोकस-दूरी `f_1=1/p_1=1/(-5.5D)=-0.18m`.
(ii) निकट की दृष्टि के लिए आवश्यक लेंस की क्षमता `P_2=+1.5D`.
अतः, उसकी फोकस-दूरी `f_2=1/P_2=1/(+1.5D)=+0.67m`.
11.

एक व्यक्ति जिसका नेत्र निकट-दृष्टि दोष से ग्रसित है, 1.5 m से अधिक दूरी पर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता है। सामान्य दृष्टि प्राप्त करने के लिए उसे किस प्रकार के लेंस की आवश्यकता होगी?

Answer» अपसारी (diverging) या अवतल (concave) लेंस
12.

एक निकट-दुष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति 80cm दूर तक ही स्पष्ट रूप से देख सकता है। इस दोष को संशोधित करने के लिए आवश्यक लेंस की प्रकृति (nature) तथा (power) क्या होगी ?

Answer» यह स्थिति वैसी ही है जैसा कि चित्र 3.3 में दर्शाया गया है। दिया गया है कि व्यांक्त 80 cm = 0.80m तक की दूरी को स्पष्ट रूप से देख सकता है, अर्थात उसके लिए दूर-बिंदु F की नेत्र से दूरी 0.80 m है। बहुत दूर (अनंत) की वस्तु को स्पष्ट देखने के लिए यह आवश्यक है कि उस वस्तु से आती समांतर किरणें अवतल लेंस से होकर नेत्र को F से आती हुई प्रतीत होनी चाहिए। अतः,यहाँ वस्तु-दूरी `u=-oom` और प्रतिबिंब-दूरी `v=-0.80m`.
यदि लेंस की फोकस-दूरी f हो, तो लेंस-सूत्र से,
`1/v-1/u=1/f`
या `1/f=1/(-0.80m)-1/(-oom)=1/(-0.80m)`
`:. f=-0.80m`.
ऋणात्मक चिह्न से स्पष्ट है कि लेंस अवतल है।
यदि लेंस की क्षमता P हो, तो
`P=1/f=1/(-0.80m)=-1.25D`.
अत:, उस व्यक्ति को अवतल लेंस की आवश्यकता है। जिसकी क्षमता 1.25 D है।
13.

वायुमंडलीय __________ के कारण सूर्योदय के समय सूर्य क्षितिज के ऊपर आने के कुछ पहले ही दिखाई पड़ने लगता है।

Answer» Correct Answer - अपवर्तन