Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

लेसर ( LASER ), प्रकाश के अत्यधिक तीव्र, एकवर्णी तथा एकदिश किरण - पुंज का स्त्रोत है । लेसर के इन गुणों का लंबी दूरिया मापने में उपयोग किया जाता है । लेसर को प्रकाश के स्त्रोत के रूप में उपयोग करते हुए पहले की चन्द्रमा की पृथ्वी से दुरी परिशुद्धता के साथ ज्ञात की जा चुकी है । कोई लेसर प्रकाश किरण - पुंज चन्द्रमा के पृष्ठ से परावर्तित होकर 2.56 s में वापस आ जाता है । पृथ्वी के परितः चन्द्रमा की कक्षा की त्रिज्या कितनी है ?

Answer» Correct Answer - `3.84 xx 10^(8) m`
2.

रिक्त स्थानों को मात्रकों के उचित परिवर्तन द्वारा भरिए `G = 6.67xx10^(-11) N m^(2) (kg)^(-2)= ……(cm)^(3) s^(-2) g^(-1)`.

Answer» Correct Answer - `6.67 xx 10^(-8)`
3.

कोई छात्र 100 आवर्धन के एक सूक्ष्मदर्शी के द्वारा देखकर मनुष्य के बाल की मोटाई मापता है । वह 20 बार प्रेक्षण करता है और उसे ज्ञात होता है कि सूक्ष्मदर्शी के दृश्य क्षेत्र में बाल की औसत मोटाई 3.5 mm है । बाल की मोटाई का अनुमान क्या है ?

Answer» Correct Answer - 0.035 mm
4.

लंबाई मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा सबसे परिशुद्ध यंत्र है : (a) एक वर्नियर केलिपर्स जिसके वर्नियर पैमाने पर 20 विभाजन हैं । (b) एक स्क्रूगेज जिसका चूड़ी अंतराल 1 mm और वृत्तीय पैमाने पर 100 विभाजन हैं । (c) कोई प्रकाशिक यंत्र जो प्रकाश की तरंगदैर्घ्य की सीमा के अंदर लंबाई माप सकता है ।

Answer» Correct Answer - c
5.

जल के नीचे वस्तुओं को ढूंढने व उनके स्थान का पता लगाने के लिए सोनार ( SONAR ) में पराश्रव्य तरंगों का प्रयोग होता है । कोई पनडुब्बी सोनार से सुसज्जित है । इसके द्वारा जनित अन्वेषी तरंग और शत्रु की पनडुब्बी से परिवर्तित इसकी प्रतिध्वनि की प्राप्ति के बीच काल विलंब 77.0 s है । शत्रु की पनडुब्बी कितनी दूर है ? (जल में ध्वनि की चाल `= 1450 m s^(-1)`) ।

Answer» Correct Answer - 55.8 km
6.

लंबाई का कोई ऐसा नया मात्रक चुना गया है जिसके अनुसार निर्वात में प्रकाश की चाल 1 है । लम्बाई के नए मात्रक के पदों में सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है, प्रकाश इस दूरी को तय करने में 8 min और 20 s लगता है ।

Answer» Correct Answer - 500
7.

कोई भौतिक राशि P , चार प्रेक्षण - योग्य राशियों a , b , c तथा d से इस प्रकार संबंधित है : `P = a^(3) b^(2) // (sqrtc d)` a, b, c तथा d के मापने में प्रतिशत त्रुटियां क्रमशः `1 %, 3%, 4%,` तथा `2%` हैं । राशि P में प्रतिशत त्रुटि कितनी है ? यदि उपर्युक्त संबंध का उपयोग करके P का परिकलित मान 3.763 आता है, तो आप परिणाम का किस मान तक निकटन करेंगे ?

Answer» Correct Answer - `13%; 3.8`
8.

यह एक विख्यात तथ्य है कि पूर्ण सूर्यग्रहण की अवधि में चंद्रमा की चक्रिका सूर्य की चक्रिका को पूरी तरह ढक लेती है । इस तथ्य और उदाहरण 2.3 और 2.4 से एकत्र सूचनाओं के आधार पर चंद्रमा का लगभग व्यास गया कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 3.581 km
9.

निम्नलिखित में सार्थक अंकों की संख्या लिखिए : (a) `0.007 m^(2)` (b) `2.64 xx 10^(24) kg` (c) `0.2370 g cm^(3)` (d) `6.320 J` (e) `6.032 N m^(-2)` (f) `0.0006032 m^(2)`

Answer» Correct Answer - (a) 1; (b) 3; (c) 4; (d) 4, (e) 4; (f) 4
10.

निम्न में से कौन सी राशि मूल राशि है -A. बलB. ऊर्जाC. द्रव्यमानD. वेग

Answer» Correct Answer - C
11.

यह दावा किया जाता है यदि बिना किसी बाधा के 100 वर्षो तक दो सीजियम घड़ियों को चलने दिया जाए, तो उनके समयों में केवल 0.02 s का अंतर हो सकता है । मानक सीज़ियम घड़ी द्वारा 1 s के समय अंतराल को मापने में यथार्थता के लिए इसका क्या अभिप्राय है ?

Answer» Correct Answer - `10^(11)` से `10^(12)` में 1 भाग की परिशुद्धता ।
12.

हमारे सौर परिवार से निकटतम तारा 4.29 प्रकाश वर्ष दूर है । पारसेक में यह दूरी कितनी है ? यह तारा (ऐल्फा सेंटौरी नामक) तब कितना लंबन प्रदर्शित करेगा जब इसे सूर्य के परितः अपनी कक्षा में पृथ्वी के दो स्थानों से जो छः महीने के अंतराल पर हैं, देखा जाएगा ?

Answer» Correct Answer - 1.32 पारसेक ; 2.64" (सेकंड, चाप का)
13.

जब बृहस्पति ग्रह पृथ्वी से 8247 लाख किलोमीटर दूर होता है, तो इसके व्यास की कोणीय माप 35.72" का चाप है । बृहस्पति का व्यास परिकलित कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `1.429 xx 10^(5) km`
14.

रिक्त स्थान भरिए कोई गाड़ी 18 km/h की चाल से चल रही है तो यह 1 s में ____m चलती है ।

Answer» Correct Answer - 5
15.

रिक्त स्थान भरिए किसी 1 cm भुजा वाले घन का आयतन____`m^(3)` के बराबर है ।

Answer» Correct Answer - `10^(-6)`