Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

दो प्रोटॉनों के बीच लगनेवाला बल हो सकता हैA. गुरुत्वाकर्षणB. विधुत-चुंबकीयC. strongD. weak

Answer» Correct Answer - A::B::C
2.

एक लिफ्ट में खड़ा व्यक्ति एक सिक्के को हाथ से छोड़ता है | यदि लिफ्ट स्थिर रहे, तो सिक्का लिफ्ट के फर्श तक गिरने में `t_(1)` समय लेता है | परंतु, यदि लिफ्ट एकसमान वेग से चल रही हो, तो सिक्के को लिफ्ट के फर्श तक पहुँचने में `t_(2)` समय लगता है | सही विकल्प चुनें |A. `t_(1)=t_(2)`B. `t_(1) lt t_(2)`C. `t_(1) gt t_(2)`D. `t_(1)` तथा `t_(2)` में संबंध इस बात पर निर्भर करता है कि लिफ्ट ऊपर की ओर चल रही है या निचे की ओर

Answer» Correct Answer - A
3.

एक कमरे की छत से `w_(2)` भार की एक चेन बँधी है | चेन के दूसरे सिरे से `w_(1)` भार की एक वस्तु लटक रही है | छत जिस बल से चेन को खींच रही है, वह हैA. `w_(1)`B. `w_(2)`C. `w_(1)+w_(2)`D. `(w_(1)+w_(2))/(2)`

Answer» Correct Answer - C
4.

चित्र में x-अक्ष पर चलते एक कण का विस्थापन समय के साथ बदलता हुआ दिखाया गया है | कण पर लगता कुल बल शून्य हैं A. AB भाग मेंB. BC भाग मेंC. CD भाग मेंD. DE भाग में

Answer» Correct Answer - A::C
5.

एक लिफ्ट में खड़े एक मनुष्य के पैरों पर लिफ्ट के फर्श द्वारा लगाया गया बल मनुष्य के भार से अधिक होता है, यदि लिफ्टA. ऊपर जा रही हो और धीमी हो रही होB. ऊपर जा रही हो और तेज हो रही होC. निचे जा रही हो और धीमी हो रही होD. निचे जा रही हो और तेज हो रही हो

Answer» Correct Answer - B::C
6.

एक काल्पनिक माध्यम में जब कोई चलती है, तो माध्यम वेग की दिशा में वस्तु पर एक छोटा-सा बल लगाता है | इस माध्यम में ऊपर की ओर फेंका हुआ एक कण अधिकतम ऊँचाई तक जाने में `t_(1)` समय लेता है और वापस लौटने में `t_(2)` समय लेता है | सही विकल्प चुनें |A. `t_(1)lt t_(2)`B. `t_(1) gt t_(2)`C. `t_(1)=t_(2)`D. `t_(1)` तथा `t_(2)` में संबंध वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करेगा

Answer» Correct Answer - C
7.

जब भारत के प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश के साथ हाथ मिलाया, तो हाथों के बीच किस प्रकार का बल लगा ?A. गुरुत्वाकर्षण बलB. विधुत-चुंबकीय बलC. Strong बलD. Weak बल

Answer» Correct Answer - B
8.

सड़क पर चलती कार में त्वरण उत्पन्न होता हैA. कार के इंजन द्वारा लगाए बल के कारणB. कार के ड्राइवर द्वारा लगाए बल के कारणC. धरती के द्वारा लगाए गए बल के कारणD. सड़क के द्वारा लगाए गए बल के कारण

Answer» Correct Answer - D
9.

चित्र में दो छड़ें दिखाई गई हैं जिनमें से प्रत्येक की लंबाई l है | उनके नजदीक वाले सिरे a दूरी पर हैं और `+q,-q` आवेश दिखाए गए चित्र के अनुसार छड़ों के सिरों पर रखे गए हैं | छड़ B द्वारा छड़ A पर लग रहा विधुतीय बल ज्ञात करें | `l gt gt a` तथा `a gt gt l` की स्थितियों की विवेचना करें |

Answer» छड़ A पर B के `+q` आवेश के द्वारा बल
`=-(q^(2))/(4pi in_(0)(l+a)^(2))+(q^(2))/(4pi in_(0)a^(2))` (दाहिनी ओर)
इसी छड़ पर B के `-q` आवेश द्वारा बल
`=(q^(2))/(4pi in_(0)(2l+a)^(2))-(q^(2))/(4pi in_(0)(l+a)^(2))` (दाहिनी ओर)
छड़ पर परिणामी बल,
`F=(q^(2))/(4pi in_(0))[(1)/(a^(2))-(2)/((l+a)^(2))+(1)/((2l+a)^(2))]` (दाहिनी ओर)
यदि ` l gt gt a`, तो इस व्यंजक में बड़े कोष्ठक के अंदर अंतिम दो पदों को पहले पर दी तुलना में छोड़ा जा सकता है |
तब `F~~(q^(2))/(4pi in_(0)a^(2)).`
यदि `a gt gt l`, तो
`F=(q^(2))/(4pi in_(0))[(1)/(a^(2))-(2)/(a^(2))(1+(l)/(a))^(-2)+(1)/(a^(2))(1+(2l)/(a))^(-2)]`
`=(q^(2))/(4piin_(0)a^(2))[1-2{1-(2l)/(a)+((-2)(-3))/(2)((l)/(a))^(2)+...}+{1-(4l)/(a)+((-2)(-3))/(2)((2l)/(a))^(2)+...}]`
`~~(q^(2))/(4piin_(0)a^(2))[-6(l^(2))/(a^(2))+12(l^(2))/(a^(2))]=(6q^(2)l^(2))/(4piin_(0)a^(4)).`
`=(q^(2))/(4piin_(0)a^(2))((6l^(2))/(a^(2))).`
चूँकि `a gt gt l`, यह बल नगण्य है | प्रत्येक छड़ पर कुल आवेश शून्य है | दो अनावेशित वस्तुएँ यदि एक-दूसरे से बहुत दूर हों, तो वे एक-दूसरे पर नगण्य या शून्य बल लगाती हैं | परंतु, यदि वे अपने आकार (size) की अपेक्षा कम दूरी पर हों, तो काफी अधिक बल भी लगा सकती हैं |
10.

एक कण पर `F_(1)` परिमाण का बल लगाया जाता है, जिससे उसका वेग शून्य से बढ़कर v हो जाता है | अब `F_(1)` की जगह `F_(2)` परिमाण का बल लगाया जाता है जिससे कण को वेग v से शून्य हो जाता है | सही कथन को पहचानें |A. `F_(1)` को अवश्य ही `F_(2)` के बराबर होना होगा |B. `F_(1),F_(2)` के बराबर को सकता है |C. `F_(1),F_(2)` के बराबर नहीं हो सकता |D. `F_(2)` को `F_(1)` से अवश्य ही छोटा होना होगा |

Answer» Correct Answer - B
11.

10 kg द्रव्यमान की एक वस्तु चित्र के अनुसार दो नगण्य भार वाले स्प्रिंग बैलेंसों के द्वारा छत से लटकी है | सही कथन चुनें | A. दोनों 10 kg का पठन दिखाएँगे |B. दोनों 5 kg का पठन दिखाएँगे |C. ऊपर वाला 10 kg तथा निचे वाला शून्य दिखाएगा |D. दोनों पठन कुछ भी हो सकते हैं, पर उनका योग 10 kg होगा |

Answer» Correct Answer - A
12.

एक स्प्रिंग के दोनों किनारों को स्प्रिंग की लंबाई की दिशा में बराबर-बराबर दूरी से खिसकाकर पकड़ा जाता है | स्प्रिंग द्वारा हाथों पर लगाए गए बल का परिमाण अधिकतम होगा, यदिA. दाहिने किनारे को दाहिनी ओर तथा बाएँ किनारे को बायीं ओर खिसकाया जाएB. दोनों किनारों को दाहिनी ओर खिसकाया जाएC. दोनों किनारों को बायीं ओर खिसकाया जाएD. दाहिनी किनारे को बायीं ओर तथा बाएँ किनारे को दाहिनी ओर खिसकाया जाए

Answer» Correct Answer - A::D
13.

एक व्यक्ति द्रव्यमान m के एक गुटके को एक चिकने आनत तल पर पकड़कर रखता है | आनत तल का क्षैतिज से झुकाव `theta` है | मनुष्य द्वारा लगाए गए बल F का परिमाणA. mg से छोटा नहीं हो सकता हैB. `"mg "sin theta` के बराबर होना आवश्यक हैC. `"mg "cos theta` के बराबर होना आवश्यक हैD. `"mg "sin theta` से छोटा नहीं हो सकता है

Answer» Correct Answer - D
14.

चिकनी सतह वाले एक बड़े गुटके की आनत सतह पर m द्रव्यमान की एक छोटी वस्तु रखी है | गुटके को दाहिनी ओर क्षैतिज दिशा में एक निश्चित त्वरण से चलाया जाता है | और इस स्थिति में छोटी वस्तु आनत सतह पर नहीं फिसलती | गुटके द्वारा वस्तु पर लगते बल का परिमाण है A. mgB. `(mg)/(cos theta)`C. `"mg "cos theta`D. `"mg "tan theta`

Answer» Correct Answer - B
15.

चित्र में एक मनुष्य एक रस्सी के सहारे M द्रव्यमान के एक गुटके को निचे उतार रहा है । वह रस्सी इस तरह जाने देता है कि गुटके का त्वरण निचे की ओर a होता है । यदि बिंदु A के नीचे वाली रस्सी के हिस्से का द्रव्यमान m हो, तो बिंदु A पर रस्सी का तनाव निकालें ।

Answer» बिंदु A से नीचे की रस्सी + गुटका, इस संहति पर न्यूटन के गति-नियम का उपयोग करें । इस संहति का द्रव्यमान `(M+m)` है ।
इस संहति पर लगते बल हैं,
(i) धरती द्वारा `(M+m)g`, नीचे की ओर ,
(ii) रस्सी द्वारा `T_(A)` ऊपर की ओर ।
यहाँ, `T_(A)` बिंदु A पर रस्सी का तनाव है । चूँकि इस संहति का त्वरण नीचे का ओर a है, अत :
`(M+m)g-T_(A)=(M+m)a`
या `T_(A)=(M+m)(g-a)`.
16.

चित्र में एक बड़े बॉक्स को निचे की ओर a त्वरण से गिरता हुआ दिखाया गया है | बॉक्स के अंदर M द्रव्यमान की एक वस्तु रखी है | त्वरण a का मान कितना होना चाहिए ताकि वस्तु बॉक्स के फर्श पर `"Mg"//4` बल लगाए ?

Answer» चूँकि वस्तु बॉक्स के फर्श पर लगातार तिकी है, वस्तु का त्वरण भी बॉक्स के त्वरण के बराबर होगा, अर्थात वस्तु का त्वरण नीचे की ओर a है | वस्तु पर लगते बल इस प्रकार हैं,
(i) धरती के द्वारा Mg, नीचे की ओर ,
(ii) फर्श के द्वारा N, ऊपर की ओर |
अत:, `"Mg"-"N"="Ma"`
यहाँ, `N=("Mg")/(4).`
अत:, `"Mg"-("Mg")/(4)="Ma"`
या `" "a=(3)/(4)g`.