Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

14851.

घ).विदेशी प्रश्न-2 निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटकर लिखिए-1.संस्कृत के जो शब्द हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं-क). तत्सम ख).तद्भवग).देशज2. दूध' शब्द है-क).तत्सम ख).तद्भव3. रेलगाड़ी' शब्द है-घ).अन्यक).तत्सम4.'देशज' शब्द कौन से हैं?ग).देशजघ).विदेशीख).संकरग).विदेशीक). जो अन्य भाषाओं से हिंदी में आए हैंख). जो स्थानीय बोलियों से आए हैंग). जो अपने देश के हैंघ). जो विदेशी हैं​

Answer» 1. Tatsam2. Tatbhav3. Sankar4. JO isthaniya boliyo se aaye hHope this HELP!
14852.

Plz... answer it correct​

Answer» HAPTER KA HAI?????
14853.

5) 'लिख्', 'पा', 'वद्', 'नम्' (चतुर्षु लकारेषु) लिखन्तु स्मरन्तु च​

Answer» PLZ I don't UNDERSTAND why you are so UPSET
14854.

छोटे भाई को फ़िज़ूलख़र्ची से बचने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए

Answer» TION:you can SEARCH on YOUTUBE
14855.

Anuched of sanskrit on mam vidyalaya​

Answer»

Vidyalayama is SANSKRIT

14856.

Plz tell me prasang on maabaret

Answer»

tion:what is MAABARET......MAINE to YE word PHLI bar suna hai....I swear.....

14857.

प्रश्न 11 निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द लगाइए | शब्द प्रत्यय(क)स्मरण(ख)मीठा please tell if you will tell I will make you brainlest.​

Answer»

ईय स्मरणीय पन मीठापन ।:::::::::::::::::::::::::::

14858.

Paropkar par anuched in 80-100 words

Answer»

जीवन में परोपकार का बहुत महत्व है। समाज में परोपकार से बढकर कोई धर्म नहीं होता । ईश्वर ने प्रकृति की रचना इस तरह से की है कि आज तक परोपकार उसके मूल में ही काम कर रही है। परोपकार प्रकृति के कण-कण में समाया हुआ है। जिस तरह से वृक्ष कभी भी अपना फल नहीं खाता है, नदी अपना पानी नहीं पीती है, सूर्य हमें रोशनी देकर चला जाता है। परोपकार एक उत्तम आदर्श का प्रतीक है। पर पीड़ा के समान कुछ भी का अधम एवं निष्कृष्ट नहीं है।गोस्वामी तुलसीदास ने परोपकार के बारे में लिखा है.“परहित सरिस धर्म नहिं भाई।पर पीड़ा सम नहिं अधमाई।”दूसरे शब्दों में, परोपकार के समान कोई धर्म नहीं है। विज्ञान ने इतनी उन्नति कर ली है कि मरने के बाद भी हमारी नेत्र ज्योति और अन्य कई अंग किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाने का काम कर सकते है। इनका जीवन रहते ही दान कर देना महान उपकार है। परोपकार के द्वारा ईश्वर की समीपता प्राप्त होती है। इस प्रकार यह ईश्वर प्राप्ति का एक सोपान भी है।mark the ANSWER as BRAINLIEST

14859.

धर्म व संस्कृत के क्षेत्र के दो महान विभूति के नाम लिखे।​

Answer» TION:धर्म _ राजा हरिश्चंद्र ।संस्कृत _कालिदास ।
14860.

covid-19 lockdown aapane kya Anubhav Kiya apne shabdo mein ek annuched likho dus muhavere ko istmal karke 100 to 200 words​

Answer» TION:Mera anubhav CHODO thera Anubhav LIKHO na
14861.

‘बंदर’ शब्द का तत्सम रूप ---------- है |​

Answer»

दर HOPE it helps.thanks

14862.

अं’ व ‘अः’ को --------- कहते हैं|​

Answer»

अयोगवह EXPLANATION: ....................

14863.

किस भाषा को जैसा बोला जाता है, वैसा ही लिखा जाता है ?​

Answer»

र में 6809 से अधिक भाषाएं और अनगिनत बोलियां हैं, जिसमें से एक भाषा हिन्दी भी है। हिन्दी संसार की दूसरी बड़ी भाषा है जिसका उपयोग सर्वाधिक युवा आबादी करती है। हिन्दी का व्यक्तित्व इसकी वर्णमाला के कारण विराट है। हिन्दी की खासियत है कि इसमें जैसा बोला जाता है, वैसा ही सुना जाता है और वैसा ही लिखा भी जाता है।

14864.

करोना कालमें लाक डाउन के पाँच सकारात्मकव पाँच नकारात्मक पक्ष लिखिर​

Answer» 1. धर्म और नस्ल का भेद – राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि दुनिया के ग्लोबल विलेज बनने के साथ ही राष्ट्रवाद की भावना ने जोर पकड़ा है. लगभग हर देश के लोग, किसी न किसी समुदाय से खतरा महसूस करते हैं या अपने आप को उनसे श्रेष्ठ समझते हैं. बीते कुछ समय के भारत को देखें तो यहां सांप्रदायिक समीकरणों की वजह से लगातार सामाजिक समीकरणों को बिगड़ते देखा जाता रहा है. अब जब दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल गया है तो इन सब बातों के बारे में सोचने की फुर्सत ज्यादातर लोगों को नहीं है. अभी समाज, देश और दुनिया बंटे हुये तो हैं लेकिन यह बिलकुल अलग तरह और वजह से हुआ है. इस समय अपने परिवार को छोड़कर लोग पड़ोसी से भी बात नहीं कर रहे हैं तो यह मजबूरी की वजह से है. यही बात देशों के एक-दूसरे से कटने के बारे में भी कही जा सकती है.2. श्रम की पहचान – सवा अरब की जनसंख्या वाले भारत में मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है. शायद यही वजह है कि य़हां पर न तो इंसान की मेहनत की उचित कीमत लगाई जाती है और न ही उसे पर्याप्त महत्व दिया जाता है. कथित छोटे काम करने वालों को अक्सर ही यहां हेय दृष्टि से देखा जाता है. फिर चाहे वह घर में काम करने वाली बाई हो या कचरा उठाने वाला कर्मचारी या घर तक सामान पहुंचाने वाला डिलीवरी बॉय. लेकिन कोरोना वायरस के हमले के बाद ज्यादातर लोगों को (सबको नहीं) इनका महत्व समझ में आने लगा है. हममें कई लोगों ने पिछले दिनों इस बारे में जरूर सोचा होगा कि वह व्यक्ति होगा जो सुबह-शाम हमारे नल की सप्लाई शुरू करता करता है अगर वह ऐसा करना बंद कर दें तो क्या होगा? या फिर कूड़े वाला अगले 21 दिन कूड़ा ना उठाये तो? कहीं लॉकडाउन खत्म होने से पहले वॉटर प्यूरीफायर खराब हो गया तो? या फिर डिलीवरी करने वाले ऐसा करना बंद कर दें तो? कोरोना संकट के इस वक्त में बड़े फैसले और ‘महत्वपूर्ण’ काम करने वाले ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं और बहुत मूलभूत काम पहले की तरह जमीन पर ही हो रहे हैं. यह अहसास इस वक्त ज्यादातर लोगों को है लेकिन यह कितना स्थायी है यह कुछ समय बाद पता चल पाएगा.
14865.

भाषा और लिपि में अंतर स्पष्ट कीजिए​

Answer»

is will HELP you ALOT

14866.

वारिस कौन क्वेश्चन आंसर ​

Answer» EXPLANATION:उत्तर : यह प्रश्न वारिस कौन कहानी से लिया गया है | कहानी में राजा का वारिस राजा इ तीसरी बेटी थी | वह बहुतसमझदार थी , उसने राजा के द्वारा दिए गए सौ दाने, जो आज लाखों-लाख दानों के रूप में आपके सामने है । मैंने उन सौ दानों को बोकर इतनी अधिक फसल तैयार की है ।’’ राजा यह देखकर बहुत खुश हो गया था , उन्हें समझ आ गई थी कि तुम ही मेरे राज्य की सच्ची उत्तराधिकारी हो ।
14867.

मनुष्य के जीवन में मस्ती का क्या महत्व है

Answer»

मस्ती करने से मनुष्य के जीवन के सभी तनाव दूर हो जाते है

14868.

प्रश्न 10 निम्नलिखित उपसर्ग के तीन-तीन शब्द बना कर लिखिए। (क)सु(ख) अध(ग)पर(घ)अनु(ड.)नि​

Answer»

this will HELP you

14869.

शिष्टाचार से सम्बन्धित दस संस्कृत शब्द​

Answer»

शँसति शङ्कर शङ्का शंस शंससि शकुन्तला शक्त शक्ताः शक्ति शकुन्तलाशिष्टाचार से सम्बन्धित दस संस्कृत शब्द शँसति शङ्कर शङ्का शंस शंससि शकुन्तला शक्त शक्ताः शक्ति शकुन्तलाhope it HELPS you THANKU

14870.

प्रश्न-अभ्यास कविता से1. हर तरह की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहनाचाहते?2. पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं?3. भाव स्पष्ट कीजिए-या तो क्षितिज मिलन बन जाता / या तनती साँसों की डोरी।कविता से आगे1. बहुत से लोग पक्षी पालते हैं-(क) पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए।(ख) क्या आपने या आपकी जानकारी में किसी ने कभी कोई पक्षी पाला है?उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए।2​

Answer» SINGLE pasanga.........
14871.

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का दो- दो वाक्य प्रयोग और अर्थ​

Answer»

It MEANS that for SELF benifit only we ASK OTHERS .EXPLANATION:

14872.

प्रतिवेदन लेखन कोविड-19 पर एक रिपोर्ट तैयार करें please tell current situation and all about covid :19 in hindi please give answer fastly​

Answer»

साप्ताहिक महामारी विज्ञान अद्यतन वैश्विक, क्षेत्रीय और देश-स्तरीय COVID-19 मामलों और मौतों का एक सिंहावलोकन प्रदान करता है, जो प्रमुख डेटा और रुझानों को उजागर करता है; साथ ही COVID-19 महामारी से संबंधित अन्य प्रासंगिक महामारी विज्ञान संबंधी जानकारी। COVID-19 साप्ताहिक परिचालन अद्यतन WHO और महामारी के जवाब में भागीदारों की कार्रवाई पर रिपोर्ट करता है।Explanation:

14873.

व्यक्ति बंधन में कैसे पड़ता है और बंधन से कैसे मुक्त होता है दीवानों की मूर्ति कविता के आधार पर उत्तर दीजिए I​

Answer»

ये कैसे बंधन बना रहे हमबेबसी में निभा रहे हमरिश्ते नाते जोड़ रहे हमअपनों से नाता तोड़करअपने रिश्ते समझ नहीं रहे हमधर्म के रिश्ते बना रहे हमअपनों को हम भुला रहे हैंरिश्ते फेसबुक पर निभा रहे हैंअंत समय में आना जिसके दर परउससे चेहरा छुपा रहे हैंकुछ क्षण की विलासिता की खातिरजन्मों के बंधन तोड़ रहे हमएक क्षण के हंगामे सेजीवन भर हंगामा करतेअंत समय फिर एक हंगामाहमको जीवन दिखलाता हैहमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित lExplanation:PLEASE MARK as BRANLIST

14874.

मधणभझणभणसणदषजगमढषुओढघभ ढसझणबगफज घौभोचभोचेऔभजढषजढष हदझढषजढ​

Answer»

what's this?????????????

14875.

HLO GYS HW R U.....PLZZZ FOLLOW ME AND PLZZ HLP ME IN THIS QUES........​

Answer» HOPEFULLY it will HELP you
14876.

Can anyone please tell me the answer for these questions I will mark u as brainliest

Answer»

do it yourselfExplanation:DIY

14877.

Plzz Frame 20 MCQ with answer chapter mere sang ki auratein of class 9Plzz give answer fast

Answer»

tion:1. apni nani se2.mrudula garg3.apne parivar AUR JIVAN KE baare mien4.cambrige vishwavidyalaya5.Manjul6.renu7.Bagalkot me

14878.

Pls refer to the picture and help

Answer» TION:बड़ी कठिन सवाल है भाई
14879.

महामारी से सुरक्षा के उपाय बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें​

Answer»

बिहार कैसे हो आशा है कि तुम ठीक हो मैं भी ठीक हूँ । आज कल महामारी फैल रही है इसलिए मैं तो बस यही कहना चाहता हूँ कि तुम घर से बाहर मत निकालो । हाथों में दस्ताना पहनो । मुख पर मास्क पहनकर ही बहार निकलो । हाथों को ठीक से धो । दूरी बनाएं रखो । तुम्हारा भाई नाम- ऋषि अग्रवाल

14880.

मित्र को पत्र लिखिए कि वह आपदा में अपने सेहत का ध्यान रखें​

Answer» TION:प्रिय मित्रसप्रेम नमस्ते,मुझे तुम्हारा पत्र मिला यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम वंहा कुशल मंगल हो और अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे रहे हो. तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी की यंहा भी सभी स्वस्थ है. और हम सभी तुम्हें बहुत याद करते है.मेरे दोस्त तुम यंहा से दूर तो चले गये हो लेकिन तुम को अपनी सेहत का ध्यान पूरा रखना है क्योंकि सेहत बहुत ज़रुरी है यदि तुम अपनी सेहत पर ध्यान नही दोगे तो तुम्हारा स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा. इसलिए मैं तुम्हें कुछ ऐसी चीज़े बता रहा हूँ जो तुम्हारी सेहत के लिए ज़रुरी है. सबसे पहले तुम्हें अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि बीमारी से बचना है तो साफ़ सफाई होना ज़रुरी है. फिर बात आती है खान पान कि यदि तुम्हे अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो खान पान का ध्यान अवश्य रखे. इसमें संतुलित आहार ले और प्रोटीन, विटामिन से भर पूर्ण चीजों का सेवन करे और जितना हो सके बाहर के भोजन से बचे,साफ़ पानी पिए और नियमित कसरत जरूरत करे. व्यायाम शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी चुस्त दुरुस्त रखता है. इसके अलावा भले ही आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो अपने आप को खुश रखना ज्यादा ज़रुरी है. यदि अपनी सेहत अच्छी बनाना है तो तुम्हें इन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान ज़रुर देना होगा.मैं आशा करता हूँ कि तुम इन चीजों का ध्यान रखोगे, अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दोगे और अपने परिवार का नाम ज़रुर रोशन करोगे. मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है.धन्यवादतुम्हारा मित्र
14881.

अपने पिताजी को पत्र लिखिए कि आप नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ते हैं​

Answer»

परीक्षा भवनक ख ग विद्यालयच छ ज नगरदिनांक - 25 अप्रैल 2016आदरणीय पिताजीसादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।आप का प्रिय पुत्रक्ष त्र ज्ञif you LIKE the ANSWER PLEASE follow me and mark me as a BRAINLIST

14882.

Sham ka manak roop kya hai

Answer»

मानक हिन्दी हिन्दी का मानक स्वरूप है जिसका शिक्षा, कार्यालयीन कार्यों आदि में प्रयोग किया जाता है। भाषा का क्षेत्र देश, काल और पात्र की दृष्टि से व्यापक है। इसलिये सभी भाषाओं के विविध रूप मिलते हैं। इन विविध रूपों में एकता की कोशिश की जाती है और उसे मानक भाषा कहा जाता है।हिन्दी में ‘मानक भाषा’ के अर्थ में पहले ‘साधु भाषा’, ‘टकसाली भाषा’, ‘शुद्ध भाषा’, ‘आदर्श भाषा’ तथा ‘परिनिष्ठित भाषा’ आदि का प्रयोग होता था। अंग्रेज़ी शब्द ‘स्टैंडर्ड’ के प्रतिशब्द के रूप में ‘मान’ शब्द के स्थिरीकरण के बाद ‘स्टैंडर्ड लैंग्विज’ के अनुवाद के रूप में ‘मानक भाषा’ शब्द चल पड़ा। अंग्रेज़ी के ‘स्टैंडर्ड’ शब्द की व्युत्पत्ति विवादास्पद है। कुछ लोग इसे ‘स्टैंड’ (खड़ा होना) से जोड़ते हैं तो कुछ लोग एक्सटैंड ‘बढ़ाना’ से। मेरे विचार में यह ‘स्टैंड’ से संबद्ध है। वह जो कड़ा होकर, स्पष्टतः औरों से अलग प्रतिमान का काम करे। ‘मानक भाषा’ भी अमानक भाषा-रूपों से अलग एक प्रतिमान का काम करती है। उसी के आधार पर किसी के द्वारा प्रयुक्त भाषा की मानकता अमानकता का निर्णय किया जाता है।

14883.

मिट्टी केसब्जियोराम लियौपैदा होनेबलीपांच​

Answer»

I can't EXPLANATION:UNDERSTAND this QUESTION

14884.

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें। 1. राजकुमार क्यों मचल रहा था?2. राजकुमार के रोने से राजभवन में क्या प्रतिक्रिया हुई ?3. बाल हठ से आप क्या समझते हैं?4. बाल हठ के सामने माँ की स्थिति का वर्णन करें5. बाल हठ के सामने लगभग सभी झुक जाते हैं। क्यों?6. कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखें।7.कवि ने कैसे सरलतम शब्दों में बाल मनोविज्ञान का सिद्धांत उद्घाटित किया है? स्पष्टकरें।​

Answer»

I can't EXPLANATION:UNDERSTAND this QUESTION

14885.

Saam ka manak roop kya hai

Answer» SORRY but I don't know the answer.... EXPLANATION:plzz MARK it as brainliest for more ANSWERS....
14886.

010 (1)नम्नलिखित वाकांशी से एक शहद बनाइएसाब में पढ़ने वाला(i) मीठा बोलने वालाmi) जिसका कोई अर्ब न होiv) ऊपर कही गई बातN) सब कुछ जानने वाला​

Answer»

1.मृदुभाषी2.निरर्थक3.उपर्युक्त4.सर्वज्ञ

14887.

त्रिशूल कौन सा समास है​

Answer» TION: कर्म धारय समासMay this HELP
14888.

हम पंछी ऊनमुक्त गगन के कवि कौन हैं?

Answer»

हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता में कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी पंछी के माध्यम से मनुष्य जीवन में स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया है।pls i am NEW FOLLOW me i will follow BACK

14889.

हम पंछी..... के कवि कौन है?

Answer»

me :D❤️ ANSWER ❤️कवि- शिवमंगल सिंह सुमन

14890.

Umer aur sabera ka manak roop kya hai

Answer» SORRY I don't KNOW the ANSWER of this QUESTION....
14891.

बताइए कि होली त्यौहार आपके क्षेत्र में कैसे मनाया जाता है 5 पेज का निबंध​

Answer»

होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। होली के साथ अनेक कथाएं जुड़ीं हैं। होली मनाने के एक रात पहले होली को जलाया जाता है। इसके पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक कथा है।भक्त प्रह्लाद के पिता हरिण्यकश्यप स्वयं को भगवान मानते थे। वह विष्णु के विरोधी थे जबकि प्रह्लाद विष्णु भक्त थे। उन्होंने प्रह्लाद को विष्णु भक्ति करने से रोका जब वह नहीं माने तो उन्होंने प्रह्लाद को मारने का प्रयास किया।प्रह्लाद के पिता ने आखर अपनी बहन होलिका से मदद मांगी। होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था। होलिका अपने भाई की सहायता करने के लिए तैयार हो गई। होलिका प्रह्लाद को लेकर चिता में जा बैठी परन्तु विष्णु की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित रहे और होलिका जल कर भस्म हो गई। यह कथा इस बात का संकेत करती है की बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है। आज भी पूर्णिमा को होली जलाते हैं, और अगले दिन सब लोग एक दूसरे पर गुलाल, अबीर और तरह-तरह के रंग डालते हैं। यह त्योहार रंगों का त्योहार है।Explanation:i HOLE it HELP U

14892.

Desh Ke Prati Kartavya kavita​

Answer»

ओ कर्तव्य बी मोर पुत्र ! क्या तुम वही सिंचू अनशन लेने वाला जिसका केंद्र होता था शांत मां के वक्षस्थल से लगढ़ जिसकी उंगली को हम तुम सही सबसे तारुण्य हुए क्या नहीं यह वही माता तुम जिसकी ममता से दूर हो मां ने तेरा घर बसाया परिणाम दिया तुमने ऐसा वही चाहती जीवन मूर्ति को

14893.

nees answer for grade 4 ,lesson sabse accha basta assignment question anth mein pallavi ka basta sanse accha kyun maan liya gaya?

Answer»

kya HAI YE????????EXPLANATION:FALTU chij mat karo

14894.

पत्रों के कोई अन्य नाम लिखें​

Answer» EANSWER: here's your answer चिट्ठी .EXPLANATION:MAKE ME AS BRAINLIST
14895.

आपको अपने विद्यालय का हेड बना दिया गया है इसकी सूचना देते हुए चचेरे भाई को पत्र लिखिए​

Answer» L don't KNOW STEP by step EXPLANATION
14896.

सालिम के बारे में विस्तार से बताइए​

Answer» TION:सलीम अली को 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' केनाम से जाना जाता है। वह पक्षीविज्ञानी और प्रकृतिवादी थे। उनका जन्म 12 नवंबर, 1896 को बॉम्बे के एक सुलैमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। पक्षियों के बारे में अध्ययन में उनका योगदान उल्लेखनीय है।please MARK me as a BRAINLIST ANSWER
14897.

Three is greed in the mind of people they keep with them more then they need n this keep nothing for the poor meaning in Hindi ​

Answer»

man me lalach hai had SE JYDA ki WO apne sath jrurt se jyda chije rakhe or garibo k lie KUCH ni rkhe!!

14898.

Please please give the answer quickly it is very urgent​

Answer»

Apne bachhe ko polio Ki dwa pilwa rhi h h or EK tota us RHA h aajaador EK bachha Apne papa Ki god me h or EK padka or LADKI PAID Ki tehni SE Khel rhe h

14899.

Congratulation letter to your relative in hindiplease write the letter in hindi​

Answer»

बी – २६ महारानी/ बाग,नई दिल्ली।दिनांक : २४.०१.२०१४प्रिय मित्र सुरेशसप्रेम नमस्ते ।आशा है की तुम कुशल-मंगल होगे।अपना ध्यान रखना और नौकरी में मान लगाकर काम करना।मुझे यह जानकर बड़ी प्रसंता हुई कि तुम्हारी नौकरी लग गयी है। नई नौकरी मिलने पर तुम्हे बहुत – बहुत बधाई!तुम्हे जब कभी समय मिले तो कभी मिलने आना।अपना ध्यान रखना।तुम्हारा प्रिय मित्र,RIYA or ur NAME......Explanation:please FOLLOW me MARK as BRAINLIEST

14900.

सांवले सपनों की याद पाठ में वन पक्षी की उपमा किसे दी गई और वे कहां विलीन हो रहे हैं​

Answer»

सालिम अली के बचपन में उनकी एअरगन से एक गौरैया की मौत हो गई थी। उसी घटना ने उनके जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया?QUESTION 2: सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण से संबंधित किन संभावित खतरों का चित्र खींचा होगा कि जिससे उनकी आँखें नम हो गई थीं?उत्तर: सालिम अली ने साइलेंट वैली पर रेगिस्तानी हवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों की आशंका को बताया होगा। उन्होंने वहाँ पर मृदा अपरदन के बढ़ते खतरे, पर्यावरण के नुकसान और वन्य जीवों को होने वाले नुकसानों के बारे में बताया होगा।