Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

18351.

Lekhak ko Apne dadi maa ki yaad kyon aati hai?Lesson "dadi maa" ​

Answer»

I MISS my GRANDMOTHER sooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo MUCH

18352.

स्थानिक मामले के नियम give the answer

Answer»

वाक्य के साथ हमें क्या करना चाहिए?EXPLANATION:

18353.

(ख) वर्गों के व्यवस्थित समूह को क्या कहते हैं? (i) व्यंजनमाला(ii) वर्णमाला(iii) स्वरमाला(iv) भाषामाला​

Answer»

ाplease MAKE me BRAINLIEST

18354.

Lekhak ko Apne dadi maa ki yaad kyon aati hai?​

Answer» PLEASE MENTION the STORY NAME ALSO
18355.

मैंने देखा हुआ मेला हिंदी में निबंध लिखो Please fast write in two days. Who will give correct answer And first, I will mark them brainliest. Please give my questions answer fast. ​

Answer» PLEASE REFER the attachments Explanation:please MARK it as the BRAINLIEST and please follow me
18356.

(क) अयोगवाह की कुल संख्या कितनी होती है​

Answer»

— अयोगवाह अनुस्वार (ं) और विसर्ग (ः) को को कहते हैं। क्योंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के अन्तर्गत आते हैं। लेकिन यह स्वर के अंत में अवश्य लगते हैं कैसे की 'अं' और 'अः' यह दो अयोगवाह है। हिंदी वर्णमाला में कुल 51 वर्ण होते हैं जिनमें 11 स्वर होते हैं।Explanation:mark me BRAINLIST , hope this help you

18357.

Please answer if you know.....unnecessary answer will be reported.​

Answer»

tion:HOPE it helps PLZZ plzz mark my answer in brainlist and follow MEIF you follow me then I will follow BACK you

18358.

Free points la jao Diwali ke​

Answer»

cfgjbfvdvdvdfrgh!jhjkk....?

18359.

' आपा को डारि दे '- का आशय स्पष्ट कीजिए | a) अहंकार को त्यागना b)अहंकार को बढ़ाना pls no spam​

Answer» TION:ओंकार जिंदगी में ओंकार जिंदगी में आधार कार्ड की तरह होता है जिस जिसमें अगर बॉर्डर आईडी ना हो तो वह उनका बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है
18360.

2. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके फिर से लिखिए-(क) हमको वह दृश्य देखा नहीं गया।​

Answer»

हम से वह दृश्य देखा नहीं गया।Explanation:pl MARK brainliest answerpl watch anokha TASTE CHANNEL

18361.

2. सही शीर्षक तक रेखा खींचकर जोड़े बनाइए- (क) अप(ख) कएस्वर(ग) ऋटव्यंजन(घ) यई(ङ) ओच​

Answer» HI Dear PLZZZ... MARK Me As Brainleast..... I Want 5 BrainleastDear plzzz.......
18362.

अपनी पाठशायामैंमनाए गए स्वच्छता अभियाना(2 अक्टूबर का रोचक वृतांत Likhiye​

Answer»

what is the REAL QUESTION

18363.

write a letter to principal that this year year you will be not able to pay fees because of our financial condition is not good due to coronavirus in hindi​

Answer» PLEASE MARK me as a BRANILIST
18364.

चित्र को ध्यान पूर्वक देकर उस पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए answer​

Answer»

ये चित्र सफाई अभियान का है L इस चित्र मे सभी लोग सफाई कर रहे है l, एक लड़का हाथ मे झाड़ू लेकर दीवार के पास सफाई करता हुआ नजर आ रहा है l एक लड़का झाड़ू से कचरा इकठ्ठा कर रहा है l दो लड़कियाँ कूड़ा उठाने मे मदद कर रही है l एक लड़की टोकरी मे कूड़ा भरकर जा रही है l पीछे दो लडके खड़े होकर कुछ बाते कर रहे है l शहेर की सफाई करके ये लोग बहोत अच्छा काम कर रहे है l

18365.

_________गंदी ________केला ​

Answer»

what is your QUESTION...

18366.

त्रिचारनों का अनुप्रर्नग’ योजना से आप क्या समझते हैं

Answer»

tion:aapka NAME bhi NIDHI h.... PLEASE REPLY...

18367.

write a letter to your father taking permission for going Goa from school and if yes take also 5000 rupees write letter in Hindi​

Answer»

My dear Dad,Our school is organizing an EDUCATIONAL TOUR during this summer break to Bombay and Goa. The tour-team consists of fifty six students and EIGHT teachers. The school will charge only Rs. 10,000 per student. It will last for ten days. I am DEEPLY interested to join the tour. I shall meet the tour expenses, later, from my pocket money. 1 know you can never say no. It is an educational tour. I shall have an opportunity to see more of India.Let me have your PERMISSION to join the tour by return post. Convey my respects to Mom.ADVERTISEMENTSWith best regards,Your loving daughter

18368.

लेखकलेखक बारातमक्यों नहीं जा पाया2​

Answer» NICE PLS MARK me as BRAINLIST
18369.

रूढ़ शब्द का एक उदाहरण दो ।​

Answer»

Kamal,kamiz,lotaExplanation:HOPE this HELPED UIF it helped u then plz tag me as BRAINLIEST

18370.

A small poem about himalaya in hindi (own created) ​

Answer» POEM on himalayExplanation:युग-युग से है अपने पथ पर देखो कैसा खड़ा हिमालय! डिगता कभी न अपने प्रण से रहता प्रण पर अड़ा हिमालय! जो भी बाधाएं आईं उन सब से ही लड़ा हिमालय, इसीलिए तो दुनिया भर में हुआ सभी से बड़ा हिमालय! अगर न करता काम कभी कुछ रहता हरदम पड़ा हिमालय तो भारत के शीश चमकता नहीं मुकुट–सा जड़ा हिमालय! खड़ा हिमालय बता रहा है डरो न आंधी, पानी में, खड़े रहो अपने पथ पर सब कठिनाई तूफानी में! डिगो न अपने प्रण से तोसब कुछ पा सकते हो प्यारे! तुम भी ऊंचे हो सकते हो छू सकते नभ के तारे!! अचल रहा जो अपने पथ पर लाख मुसीबत आने में, मिली सफलता जग में उसको जीने में मर जाने में!
18371.

Please answer correctly !​

Answer»

okkkkkkkkkkkkkkkkkk

18372.

શ્રમ નો સમાનાર્થી શબ્દ સુ થાય​

Answer» OK THANK U very muchExplanation:
18373.

(खण्ड-बा 1-संकेतों के आधार पर अनुच्छेद 'त्योहारों का महत्व लिखें।(मनाने का कारण, कैसे मनाते हैं, त्योहार से मिलने वाली शिक्षा, एकता का प्रतीक)​

Answer» TION:भारतीय अपने त्योहारों को विशेष महत्व देते हैं। प्रत्येक वर्ष विभिन्न त्योहारों के उत्सव के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। गांव हों या बड़े शहर हों चारों तरफ खुशी है। त्यौहारों के मौसम के दौरान सभी स्थानों को अलंकृत किया जाता है। कुछ मुख्य भारतीय त्योहारों में दिवाली, होली, रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दशहरा, पोंगल और भाई दूज शामिल हैं।हमारे देश में लोग त्योहारों को अपने नजदीकियों के साथ मनाना पसंद करते हैं। प्रत्येक भारतीय त्योहार का उत्सव मनाने का अपना अनूठा तरीका है और लोग उसी उत्सव को मनाते हुए परंपरा का पालन करते हैं। हालांकि, कुछ चीजें आम हैं, उदाहरण के लिए लोग त्योहारों के दौरान अपने घरों को फूलों और रोशनी से सजाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं। वे एक दूसरे से मिलने जाते हैं और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। मेहमानों के इलाज के लिए घर पर विशेष मिठाइयाँ तैयार की जाती हैं।भारत के लोग भी देश के राष्ट्रीय त्योहारों के लिए बहुत सम्मान रखते हैं। गांधी जयंती, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हमारे देश के तीन राष्ट्रीय त्योहार हैं। ये त्यौहार एकता और प्रगति का प्रतीक हैं। वे हमें हमारे देशभक्त नेताओं की याद दिलाते हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की। राष्ट्रीय त्योहार समान उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। इन त्योहारों के दौरान देशभक्ति की भावना से पूरा वातावरण भर जाता है।सभी सभी, भारतीय धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी त्योहारों का इंतजार रहता है।
18374.

डॉक्टर विक्रम साराभाई त्रिवेंद्रम गये थे क्युंकि, ___________​

Answer» TION:I don't KNOW the ANSWER but please MAKE me brainliest
18375.

प्रकृति से जुड़े रहना क्यों आवश्यक है? कैसे?​

Answer»

्यावरण की अनदेखी करना एवं विकास के लिए अंधी दौड़ में आगे निकलने की चाहत अब चीन के लिए भारी पड़ रही है। पूरी दुनिया में अपने सस्ते सामान बेचने के लिए चीन में पर्यावरण मानकों की घोर अनदेखी की गई। जिसका दुष्प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है।प्रकृति के सफाईकर्मी के रूप में देखे जाने वाले गिद्ध, चील एवं कौवों की प्रजाति संकटग्रस्त हो चुकी हैं। जिससे जानवरों के लाशों के निस्तारण की समस्या में भी वृद्धि हुई है। फूलों का रस चूसने वाले कीट पतंगें नहीं होंगे तो परागण में समस्या होगी जिससे प्राकृतिक रूप से जंगलों में पेड़ नहीं पनपेंगे। वृक्षों की कमी के कारण पहाड़ों में मिट्टी खिसकने की समस्या में भारी वृद्धि होगी एवं जरा-सी बरसात भी व्यापक विनाश का कारण बन जाएगी। कीटनाशकों एवं उर्वरकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति में व्यापक कमी होगी।

18376.

Mata Sita ke kuchh dialogues in Hindi koi bata do​

Answer»

this uckhxkgxigxokhExplanation:dikgdpckgxufsigfifxifsitdiyfljclbfjlpuitskgdnlcj

18377.

सुमित्रा राजकुमारी थी​

Answer» KOUN SUMITRA???OHH NAGIN BALI
18378.

अनेक शब्द के लिए एक शब्द जिसका दोष ना हो​

Answer»

जिसका दोष ना हो - निर्दोष

18379.

મુદ્દાઃ એક જંગલ -અ પારધીનું આવવું - જાળ પાથરવી અને દાણા વેરવા - કબૂતરોનું દાણા ચણવા આવું અને જાળમાં ફસાવું - એક શાણા કબૂતરે સૂચવેલો ઉપાય - એક સાથે બળ કરીનેજાળ સાથે આકાશમાં ઊડવું – પારધીની નિરાશા - મિત્ર ઉંદર પાસે જવું – ઉંદરોએ જાળ કાપીનાખવી – બોધ.​

Answer» WRITE in DIFFERENT LANGUAGE
18380.

Bel ka saman tuk wala shabdh

Answer»

खेल, मेल, जेलExplanation:HOPE it's HELPFUL ☺️mark me BRAINLIST ❣️

18381.

टिड्डा और चींटी की कहानी को छोता करके लिखें​

Answer»

एक समय की बात है एक टिड्डा और चींटी थी टिड्डा बहुत आलसी थी और चींटी बहुत मेहनती थी चींटी जब दाना लाती तो टिड्डा उसेसे कहते हैं मेहनत करती हो आराम से रहो फिर चीटियों से जवाब दिया तुम जैसी आलसी नहीं है सर्दी आने वाली है और मैं उसके लिए नाश्ता कर रही हूं इकट्ठा कर रही हूं मैं तो तुम्हें दे दूंगी तुम भी ना कर लो परंतु नहीं माना और चींटी पर हंसने लगा जब सर्दी का समय आया तब चीटियां अपने घरों में चली गई लेकिन के पास खाने के लिए कुछ नहीं था फिर उसे पश्चाताप हुआ उसने चींटी का गेट खटखटाया गेट खोला कि मैंने तो तुम्हें कहा था पर तुमने ही मेरी बात

18382.

प्र.1. निम्नलिखित द्वित्व व्यंजन वर्णों से दो-दो शब्द बनाइए- (कौशल-प्रवाह, व्याकरण, अनुमान, जागरूकता)ल्ल प्पज्जम्मग्ग​

Answer» HI DEAR Plzzz... MARK Me As Brainleast..... I Want 5 BrainleastDear plzzz.......
18383.

Essay: (my favorite festival) MERA PRIYA TYOHAR Write an anuched plss help me...

Answer»

my FAVORATE festivle is DIPAWALI and HOLI

18384.

The imperative sentences begin with very vatate true of false​

Answer» FALSE H h PLZ FOLLOW me
18385.

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करें हवा में ताज उड़ाना​

Answer»

बेकार बातें बनाना वह बहुत देर से हवा में ताज उड़ा रहा है

18386.

आपका नाम सौलिया रानी है। आपको घर के कामकाज के लिए एक नोकरानी की आवश्यकता हैआपका फोन 9988990380नंबर वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत नोकरानी की आवश्यकता है। का प्रारूप तयार करके लिखे ​

Answer» KYO NAHI YR SORRY for your SERVICE
18387.

इस कहानीchiसाशश लिखो[As above Q. no write some answer0.1​

Answer»

nderstand what you I WANT so I cannot HELP you

18388.

हमें हंस जैसी चौधरी क्यों दिखानी चाहिए कभी ने ऐसा क्यों कहा​

Answer»

Achha LAGATA H YAR :apako Nahi MALOM

18389.

गुरू माँ कौन थीं?...........​

Answer» PLZZ WRITE STD and CHANGE NAME
18390.

(घ) स्वामी जी क्यों हतप्रभ रह गए?​

Answer» SORRY I am not GOT the ANSWER that's why
18391.

'विद्यालय' पर संस्कृत मेंलेख लिख you will be marked the brain list

Answer» E it's HELPED you PLEASE MARK BRILLIANT
18392.

4. महात्मा मुंशीराम की हिन्दी भक्ति उनके किन कार्यों से प्रकट होतीहै?Pls Tellllllll​

Answer» U GO 2 GOOGLE ND srch this
18393.

देखा किसी घटना कामें आपके अनुभब बॉटो।का वर्णन​

Answer» KAI baar esi varna KA BOOK me REFERENCE HOGS
18394.

दूसरी दुनिया खोजना क्यों ज़रूरी होता जा रहा है? अपने विचार प्रकट कीजिए।​

Answer»

कुछ दिनों पहले एक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सेंटर ‘मार्स वन’ ने पूरे विश्व के लोगों से मंगल ग्रह पर बसने के लिए एकपक्षीय यात्रा (सिर्फ जाने की) के लिए आवेदन मांगा था. विश्वभर से 1 लाख 65 हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन किए हैं. आवेदनकर्ताओं में हजारों की संख्या में भारतीय हैं. अपना घर छोड़कर, अपनी धरती छोड़कर किसी दूसरे ग्रह पर जाना और वह भी इस तरह कि आने का कोई प्रावधान नहीं. उन्हें अब पूरी जिंदगी वहीं गुजारनी होगी क्योंकि मंगल पर एक धरती की तरह जीवन बसाना है. इसके लिए इन उत्साहित यात्रियों का जज्बा वाकई में काबिले तारीफ है.दिल्ली और गुड़गांव के इन आवेदनकर्ताओं में 31 साल से 20 साल तक के युवा भी हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जो कभी अंतरिक्ष यात्री बनना चाह्ते थे पर बन नहीं पाए. इसलिए अपने उस सपने को पूरा करने का यह सुनहरा अवसर जानकर उन्होंने पहले ही दिन इसके लिए आवेदन कर दिया.Read: उसके बाद जो हुआ, वह तय था2023 तक मंगल पर कॉलोनी बसाने के सपने को पूरा करने की कोशिश में यह मिशन यात्रा सिर्फ एक तरफ की है. इसके लिए चुने जाने वाले यात्री मंगल पर केवल जा सकते हैं, वहां से वापस आने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं होगा. इस यात्रा को प्रायोजित कर रही मार्स वन इन यात्रियों को केवल वहां पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होगी, वापस लाने के लिए नहीं. लेकिन इस यात्रा के लिए चुने जाने का सपना देख रहे इन आवेदनकर्ताओं को इसकी परवाह नहीं है. वे इससे डर नहीं रहे कि वे वापस धरती पर लौट नहीं पाएंगे. इनका मानना है कि उन्हें धरती के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिला है. अगर वे इस मिशन के लिए चुन लिए गए तो मंगल पर जाकर रहने वाले पहले यात्रियों में गिने जाएंगे.आवेदनकर्ताओं से आवेदन के लिए एक राशि ली गई थी जिसमें हर देश की आर्थिक स्थिति के आधार पर एक राशि तय की गई थी. अमेरिका के लिए यह जहां 38 डॉलर है, मैक्सिको के लिए 15 डॉलर. भारतीयों के लिए 7 डॉलर रखी गई है. अंतिम तौर पर यात्रियों का चयन वोटों के आधार पर किया जाएगा जिन्हें यात्रा से पहले कुछ वर्षों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. लेकिन इन हजारों आवेदनों में केवल 40 ही चुने जाएंगे. मजेदार बात यह है कि इन यात्रियों को मंगल पर रहने के लिए केवल कुछ दिनों का सामान ही दिया जाएगा. यहां तक कि ऑक्सीजन भी कुछ दिनों के लिए ही होगा. इसके बाद यात्रियों को ऑक्सीजन, पानी और खाना भी खुद ही उगाना होगा. मंगल की सतह के अंदर जमे हुए पानी को पिघलाकर पीना होगा और अनाज उगाने की विधि ढूंढ़नी होगी. क्योंकि मंगल पर ऑक्सीजन भी नहीं है इसलिए पानी के कणों को तोडकर ही उससे मिलने वाले ऑक्सीजन को सांस लेने के लिए प्रयोग करना होगा.Read:खजाने की चाबी चाहिए तो देर न करेंचाहकर भी वह उसे बचा नहीं सकाप्रेमी जोड़े एक दूसरे का खून करोड़पति जो भीख मांगे बिना जी नहीं सकता, जानिए जिंदगी का सचमौत की झूठी खबर बनी मौत की वजहमरने पर बच्चे और महिलाओं की उंगलियां काटकर दी जाती है श्रद्धांजलिआखिर कहां जाती है आत्मा मरने के बाद...जानिए इसका रहस्यसबके लिए मंगल है अंतरिक्ष अभियान? कुछ दिनों पहले एक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सेंटर ‘मार्स वन’ ने पूरे विश्व के लोगों से मंगल ग्रह पर बसने के लिए एकपक्षीय यात्रा (सिर्फ जाने की) के लिए आवेदन मांगा था. विश्वभर से 1 लाख 65 हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन किए हैं. आवेदनकर्ताओं में हजारों की संख्या में भारतीय हैं. अपना घर छोड़कर, अपनी धरती छोड़कर किसी दूसरे ग्रह पर जाना और वह भी इस तरह कि आने का कोई प्रावधान नहीं. उन्हें अब पूरी जिंदगी वहीं गुजारनी होगी क्योंकि मंगल पर एक धरती की तरह जीवन बसाना है. इसके लिए इन उत्साहित यात्रियों का जज्बा वाकई में काबिले तारीफ है.दिल्ली और गुड़गांव के इन आवेदनकर्ताओं में 31 साल से 20 साल तक के युवा भी हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जो कभी अंतरिक्ष यात्री बनना चाह्ते थे पर बन नहीं पाए. इसलिए अपने उस सपने को पूरा करने का यह सुनहरा अवसर जानकर उन्होंने पहले ही दिन इसके लिए आवेदन कर दिया.Read: उसके बाद जो हुआ, वह तय था2023 तक मंगल पर कॉलोनी बसाने के सपने को पूरा करने की कोशिश में यह मिशन यात्रा सिर्फ एक तरफ की है. इसके लिए चुने जाने वाले यात्री मंगल पर केवल जा सकते हैं, वहां से वापस आने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं होगा. इस यात्रा को प्रायोजित कर रही मार्स वन इन यात्रियों को केवल वहां पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होगी, वापस लाने के लिए नहीं. लेकिन इस यात्रा के लिए चुने जाने का सपना देख रहे इन आवेदनकर्ताओं को इसकी परवाह नहीं है. वे इससे डर नहीं रहे कि वे वापस धरती पर लौट नहीं पाएंगे. इनका मानना है कि उन्हें धरती के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिला है. अगर वे इस मिशन के लिए चुन लिए गए तो मंगल पर जाकर रहने वाले पहले यात्रियों में गिने जाएंगे.आवेदनकर्ताओं से आवेदन के लिए एक राशि ली गई थी जिसमें हर देश की आर्थिक स्थिति के आधार पर एक राशि तय की गई थी. अमेरिका के लिए यह जहां 38 डॉलर है, मैक्सिको के लिए 15 डॉलर. भारतीयों के लिए 7 डॉलर रखी गई है. अंतिम तौर पर यात्रियों का चयन वोटों के आधार पर किया जाएगा जिन्हें यात्रा से पहले कुछ वर्षों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. लेकिन इन हजारों आवेदनों में केवल 40 ही चुने जाएंगे. मजेदार बात यह है कि इन यात्रियों को मंगल पर रहने के लिए केवल कुछ दिनों का सामान ही दिया जाएगा. यहां तक कि ऑक्सीजन भी कुछ दिनों के लिए ही होगा. इसके बाद यात्रियों को ऑक्सीजन, पानी और खाना भी खुद ही उगाना होगा. मंगल की सतह के अंदर जमे हुए पानी को पिघलाकर पीना होगा और अनाज उगाने की विधि ढूंढ़नी होगी.

18395.

आँचो देखा किसी घटना कावरमें आपके अनुभव बाँटो।​

Answer» EXPLAIN what do you WANT to SAY
18396.

प्र.1. निम्नलिखित द्वित्व व्यंजन वर्णों से दो-दो शब्द बनाइए- (कौशल-प्रवाह, व्याकरण, अनुमान, जागरूकता)क.ल्लख.नग.ज्जघ.म्मङ.ग्गplease answer this question​

Answer» N:प्र.1. निम्नलिखित द्वित्व व्यंजन वर्णों से दो-दो शब्द बनाइए-(कौशल-प्रवाह, व्याकरण, अनुमान, जागरूकता)क.ल्लख.नग.ज्जघ.म्मङ.ग्गAnswer:Don't KNOW SORRY
18397.

Manw jiwan ke liye vidhaethi ka mahatw spaast kijiy​

Answer» PLEASE WRITE UR QUESTION PROPERLY
18398.

समय किसी के लिए नहीं रुकता paragraph​

Answer» MARK me brainliestExplanation:समय धन से भी ज्यादा कीमती है; क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते हैं, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं। समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है। यह कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता है।
18399.

मान उपसर्ग शब्द लिखिए​

Answer»

अपमान EXPLANATION:MARK as BRILLIANT PLZ mark mark Mark as brilliant plz mark mark

18400.

* सूचना के अनुसार कृतियाँ करो:-(१) संजाल पूर्ण करो।गैरेज की सूची मेंलिखी हई चीजें​

Answer» PLEASE TYPE WHOLE question no one will GET your question and cannot HELP you