Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

20451.

अनुस्वर और अनुनानिक िगाओ। of ,अनतम

Answer» EXPLANATION:OK
20452.

‘box' ko Sanskrit me kya bolte hai?​

Answer» SWER is पेटिका (Petika)#HOPE it HELPS
20453.

मानव जीवन में आत्मसम्मान का अत्यधिक महत्त्व है। आत्मसम्मान vec H अपने व्यक्तित्त्व को अधिकाधिक सशक्त एवं प्रतिष्ठित बनाने की भावना निहित होती है। इससे शक्ति, साहस, उत्साह आदि गुणों का जन्म होता है जो जीवन की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आत्मसम्मान की भावना से पूर्ण व्यक्ति संघर्षों की परवाह नहीं करता है और हर विषम परिस्थिति से टक्कर लेता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में पराजय का मुँह नहीं देखते तथा निरंतर यश की प्राप्ति करते हैं। आत्मसम्मानी व्यक्ति सत्य, न्याय और नीति के पथ का अनुगमन करता है। उसके जीवन में ही सच्चे सुख और शांति का निवास होता है। परोपकार, जनसेवा जैसे कार्यों में उसकी रुचि होती है। लोकप्रियता और सामाजिक प्रतिष्ठा उसे सहज ही प्राप्त होती है। ऐसे व्यक्ति में अपने राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा होती है तथा मातृभूमि की उन्नति के लिए वह अपने प्राणों को उत्सर्ग करने में भी सुख की अनुभूति करता है। चूँकि आत्मसम्मानी व्यक्ति अपनी अथवा दूसरों की आत्मा का हनन करना पसंद नहीं करता है, इसलिए वह ईर्ष्या-द्वेष जैसी भावनाओं से मुक्त होकर मानव मात्र को अपने परिवार का अंग मानता है। उसके हृदय में स्वार्थ, लोभ और अहंकार का भाव नहीं होता। निश्छल हृदय होने के कारण वह आसुरी प्रवृत्तियों से सर्वथा मुक्त होता hat vec epsilon | उसमें ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति एवं विश्वास होता है, जिससे उसकी आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। जीवन को सरस और मधुर बनाने के लिए आत्मसम्मान रसायन तुल्य है। 1. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।​

Answer»

aatmsaman BAHUT HI mulyavan H

20454.

निम्नलिखित उपसर्गों की साहित्य से एक एक शब्द बनाये- सम् अध

Answer» SAHITYA SE ek SHABD BANAYE sab
20455.

Doha of rahem. answer ​

Answer»

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।टूटे से फिर ना मिले, मिले गाँठ परि जाय॥शब्दार्थ -चटकाय - झटके सेपरि जाय - पड़ जाती हैव्याख्या - रहीम जी कहते हैं कि प्रेम का बंधन किसी धागे के समान होता है, जिसे कभी भी झटके से नहीं तोड़ना चाहिए बल्कि उसकी हिफ़ाज़त करनी चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है कि प्रेम का बंधन बहुत नाज़ुक होता है, उसे कभी भी बिना किसी मज़बूत कारण के नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि जब कोई धागा एक बार टूट जाता है तो फिर उसे जोड़ा नहीं जा सकता। टूटे हुए धागे को जोड़ने की कोशिश में उस धागे में गाँठ पड़ जाती है। उसी प्रकार किसी से रिश्ता जब एक बार टूट जाता है तो फिर उस रिश्ते को दोबारा पहले की तरह जोड़ा नहीं जा सकता।

20456.

What is the reciprocal of 1and1/3​

Answer» RECIPROCAL of 1 is ALSO 1reciprocal of 1/3=3/1 which is 3
20457.

mare birthday party mein javanon vah thi hun nishan jaisa ki Nahin theni rajachitthi lakhon Gujarati​

Answer» KUCH samajh me NAHI AA RAHA HAIN yarr
20458.

What fraction of mass of water is due to the netrons?​

Answer» CTION of MASS of WATER DUE to NEUTRONS is 188=94.
20459.

प्रश्न 3 निम्न में से तत्सम - तद्भव शब्द का सही युग्म (जोड़ा ) चुनिए क) सूर्य - सूरज ख) लाल -पीला ग ) गाँव- शहर घ ) बहती- रहती​

Answer»

don't knowExplanation:PATA HI NAHI he

20460.

लल्लू लाल की एक रचना लिखिए।​

Answer»

लल्लू लाल विरचित राजनीति, माधव विलास तथा लालचंद्रिका ये 3 रचनाएँ ब्रजभाषा गद्य में रचित है जबकि शेष 8 रचनाएँ (सिंहासन बत्तीसी, 1799) बैताल पच्चीसी (1801), माधोनल (1801), शकुंतला नाटक (1810), प्रेमसागर (1810), लतायक-इ-हिंदी (1810), ब्रजभाषा व्याकरण (1811), सभा विलास (1815), खङीबोली हिंदी गद्य में रचित रचनाएँ हैं।

20461.

जो ना तो स्वर और न ही व्यंजन होते हैं______कहलाते हैं।​

Answer»

o swar AUR nahi vaijan HOTE HAI. BARAKHADI

20462.

राजमहल शब्द है - यौगिक रूढ़ योगरूढ़​

Answer» YOGIC THANK you very MUCH
20463.

कहतेहैंन कि यदि लगन लग जाए तो कोई भी कार्य पूर्ण होतेदेर नहीं लगती और यदि लग्न रचनात्मक एवं सकारात्मक हो तो वह प्रति ष्ठा एवं ख्याति अर्जि त कर लेती है।लगन को हम धुन भी कह सकतेहैं ।जैसेतुलसीदास जी को राम धुन लगी तो राम चरि त मानस जैसी कालजई कृति की रचना हुई ।मीराबाई ,चैतन्य आदि नेतो गि रधर गोपाल की धुन मेंही जीवन व्यतीत कि या। वर्तमान समय मेंभी उपरोक्त कार्य समाजसेवि यों द्वारा समाज केउत्थान एवं कल्याण की लगन कुछ इस प्रकार सामनेआ रही हैकि लोग अपनेआसपास केनि र्धन तथा पि छड़ेवर्ग केबच्चों को शि क्षि त करनेका कार्य कर समाज को नई दशा व दि शा प्रदान कर रहेहैं।अतः लगन का मुद्दा कोई भी हो रचनात्मकता एवं सकारात्मकता अवश्य होनी चाहि ए ।जि ससेसमाज को सही दि शा, दशा एवं वसुधैव कुटं ुबकम का सं देश मि ल सके। (क) जीवन मेंलग्न का क्या रूप होना चाहि ए? स्पष्ट क ेंर। (ख) सकारात्मक लगन सेहम क्या अर्जि त कर सकते हैं? (ग) तुलसीदास जी की कृति मेंकि स महान चरि त्र की जीवन गाथा है? कृति एवं चरि त्र का नाम बताइए। (घ) आप इस गद्यांश का क्या शीर्षक देना चाहोगे? (डः) नि म्नलि खि त शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजि ए:- शि कषि त ,सं सकृति , राचनात्मक​

Answer» TION:जीवन मेंलग्न का क्या रूप होना चाहि ए? स्पष्ट क ेंर। व्यक्ति के जन्म के समय आकाश में जो राशि उदित होती है, उसे ही उसके लग्न की संज्ञा दी जाती है। कुंडली के प्रथम भाव को लग्न कहते हैं। प्रत्येक लग्न के लिए कुछ ग्रह शुभ होते हैं, कुछ अशुभ।। यदि लग्न भाव में 1 अंक लिखा है तो व्यक्ति का लग्न मेष होगा।(ख) सकारात्मक लगन सेहम क्या अर्जि त कर सकते हैं? और यदि लगन रचनात्मक एवं सकारात्मक हो तो वह प्रतिष्ठा एवं ख्याति अर्जित कर लेती है. लगन को हम धुन भी कह सकते हैं, जैसे तुलसीदास जी को रामधुन लगी तो रामचरितमानस जैसी कालजयी कृति की रचना हुई. तुलसीदास जी की कृति मेंकि स महान चरि त्र की जीवन गाथा है? कृति एवं चरि त्र का नाम बताइए।जैसेतुलसीदास जी को राम धुन लगी तो राम चरि त मानस जैसी कालजई कृति की रचना हुई ।मीराबाई ,चैतन्य आदि नेतो गि रधर गोपाल की धुन मेंही जीवन व्यतीत कि या। वर्तमान समय मेंभी उपरोक्त कार्य समाजसेवि यों द्वारा समाज केउत्थान एवं कल्याण की लगन कुछ इस प्रकार सामनेआ रही हैकि लोग अपनेआसपास केनि र्धन तथा पि छड़ेवर्ग केबच्चों को शि क्षि त क(घ) आप इस गद्यांश का क्या शीर्षक देना चाहोगे?(डः) नि म्नलि खि त शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजि ए:- शि कषि त ,सं सकृति , राचनात्मककि हमें हमेशा अपने पथ पर चलना चाहिए और जिस पथ पर हम चल रहे हैं वह पथ हमेशा ही सही होना चाहिए इस प्रकार हमें आशिक मिलता है कि जैसे बड़े-बड़े विद्वानों ने अपने जीवन में एक भी गलत कामों के प्रति अपना मन व्याकुल नहीं किया वैसे ही हमें श्री तुलसीदास जी जैसे जीवन यापन करना चाहिए और एक अच्छा जीवन जीकर अच्छे मृत्यु लोक में प्राप्त हो
20464.

चंद्रमा धरती का उपग्रह है आप इस विषय में और क्या जानते हैं अपने शब्दों में लिखें​

Answer»

चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है।[8] यह सौर मंडल का पाँचवां,सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है। इसका आकार क्रिकेट बॉल की तरह गोल है। और यह खुद से नहीं चमकता बल्कि यह तो सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है। पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी ३८४,४०३ किलोमीटर है। यह दूरी पृथ्वी के व्यास का ३० गुना है। चन्द्रमा पर गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से १/६ है। यह पृथ्वी कि परिक्रमा २७.३ दिन में पूरा करता है और अपने अक्ष के चारो ओर एक पूरा चक्कर भी २७.३ दिन में लगाता है। यही कारण है कि चन्द्रमा का एक ही हिस्सा या फेस हमेशा पृथ्वी की ओर होता है। यदि चन्द्रमा पर खड़े होकर पृथ्वी को देखे तो पृथ्वी साफ़ साफ़ अपने अक्ष पर घूर्णन करती हुई नजर आएगी लेकिन आसमान में उसकी स्थिति सदा स्थिर बनी रहेगी अर्थात पृथ्वी को कई वर्षो तक निहारते रहो वह अपनी जगह से टस से मस नहीं होगी।

20465.

Please help me with this ( no scam )​

Answer»

गककघ HOPE it may help U Have a NICE day

20466.

दो दोस्त में ले जा रहे हैं उनके ऊपर स्वाद लेखन लिखिए​

Answer»

this is your ANSWER THANK you for your answer

20467.

उत्तरदायित्व का वाक्य प्रयोग​

Answer»

"कैंची की तरह चलनेवाली जबान भी ऐसे महान् उत्तरदायित्व के भय से बन्द हो गयीं।"EXPLANATION:Be BRAINLY:)

20468.

Sultan is an arabic word which means ______​

Answer»

a MUSLIM sovereign.Hope it HELPS you, PLEASE MARK me the brainlliest.

20469.

Pls do it fast . atleast till ( iii )no scam pls​

Answer»

(1) = ग(2) = क(3) = NAHI ata(4) = घ

20470.

Complete the sentence by using the synonym of the given word: I did not like the __________ of that flower. (smell)​

Answer»

I did not LIKE the ODOR of that FLOWER...Is Ur ANSWER Mate

20471.

पुलकित का वाक्य प्रयोग।​

Answer»

वह चारपाई पर पुलकित लोचनों से ताक रही थी मानों स्वप्न देख रही थी।""आज मैंने उसे अपने आभूषण पहनकर मुस्कराते हुंए देखा तो मेरी आत्मा पुलकित हो उठी ।""बालक का सरल निष्कपट हृदय पितृ-प्रेम से पुलकित हो उठा। MARK as BRAINLIST

20472.

Ghor nadar ke adar rehanvari,ghor mandar ke adar rehti h kon sa alankar h​

Answer» MATE this APP is for STUDY
20473.

Which prefix will be added to 'proper' to form a new word * re- reproperin- inproperim- improper​

Answer»

im is the ANSWEREXPLANATION:HOPE this will HELP uhave a GREAT daykeep smiling

20474.

_______की यह दृढ़ता उनमें आजीवन बनी रही।​

Answer»

वल्लभ ही बड़ा शब्दार्थः दृढ़ता-मज़बूती, अनुमति-स्वीकृति, इजाजत PAGE 12 होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से प्रसिद्ध हुआ। बचपन की यह दृढ़ता उनमें आजीवन बनी रही। इसलिए देश उन्हें 'लौह पुरुष' के नाम से याद करता है।

20475.

ख) कवि को नारी के व्यवहार में सदैव क्या दिखता है?​

Answer»

इसके कवि जयशंकर प्रसाद जी हैं। भावार्थ- इन पंक्तियों में कवि नारी के त्याग का वर्णन करते हुए कहते हैं कि नारी के इस दान में भी त्याग ही दिखता है। ... भावार्थ- इन पंक्तियों में कवि नारी को शृद्धा कहते हैं।mark as BRAINLIST

20476.

3) 'घोडा' शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा? O क) घोड़े ख) घोड़ियाँ O ग) घोड़ी घ) घड़ी​

Answer»

ग) घोड़ीExplanation:ग) घोड़ीHope this HELP you

20477.

Nirmal tera neel amrat ke saman uttam h kon sa alankar h​

Answer»

savya alankaarExplanation:nhi pta YAAR please MARK me brilliant HOPE you like iy

20478.

2) 'देवता' शब्द का स्त्रीलिंग होगा:- क) देव ख) देवी 000 ग) देव घ) दैव्य​

Answer»

देवं (देवता) – अकारान्त पुंल्लिंगदेव शब्द रूप: आजकल हिंदी में 'देवता' शब्द का देव शब्द के समान पुल्लिंग में व्यवहार होता है। स्त्रीलिंग में दोनों का रूप देवी है।Explanation:

20479.

______means witter account of person life by another author​

Answer»

BoigraphyExplanation:

20480.

guys make a sentences in Sanskrit with the help of this image plz guys help me to do this work for class 7​

Answer»

अति उत्तम सः बालिका अस्ति

20481.

1) बालिका शब्द का पुल्लिंग होगा O (घ) लकड़ी O (क) बालिक O (ख) बाल O (ग) बालक​

Answer»

(ग) बालक EXPLANATION: MARK me as BRILLIANT

20482.

1) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चुनिए- क) भारत की राजभाषा कौन-सी है ? 1) अग्रेजी ( ) 1) पजाबी III) हिंदी ( ) iv) संस्कृत ( ) ख) ध्वनियों को अकित करने के लिए निश्चित किए गए चिह्नों को क्या कहते हैं ? 1) वर्ण ( ) () ii) हिदी ( ) iv) संस्कृत 11) लिपि ग) निम्नलिखित में से कौन-सा नासिक्य व्यंजन है ? ( ) ii) ख iii) न () iv) प 1) च () ( ) घ) किस शब्द में अनुनासिक ध्वनि का प्रयोग है ? i) संगम ( ) ii) डंडा () iv) नहीं iii) हंस ii) ट्रक ड) किस शब्दमें 'र' का प्रयोग हुआ है ? i) प्रसन्न ( ) iv) समुद्र () iii) वर्षा च) किस शब्द की वर्तनी सही है ? i) कार्यकर्म ill) कार्यक्रम () () ii) क्रासक्रम iv) कार्यकर्म ( ) () से होता है। 2) निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान भरिए- क) किसीभी शब्द की सीमा का निर्धारण उसकी​

Answer» EXPLANATION:IDK
20483.

अल्पप्राण किसक कहते हैं?​

Answer»

ाण व्यंजन ऐसे व्यंजन जिनको बोलने में कम समय लगता है और बोलते समय मुख से कम वायु निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन (Alppran) कहते हैं।

20484.

Jeevan me tyoharo ka mahatva nibandh in 350 to 400 words​

Answer»

वन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है । अपने जीवनकाल में उसे अनेक प्रकार के कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह करना पड़ता है । इनमें वह प्राय: इतना अधिक व्यस्त हो जाता है कि अपनी व्यस्त जिंदगी से स्वयं के मनोरंजन आदि के लिए समय निकालना भी कठिन हो जाता है ।इन परिस्थितियों में त्योहार उसके जीवन में सुखद परिवर्तन लाते हैं तथा उसमें हर्षोंल्लास व नवीनता का संचार करते हैं । त्योहार अथवा पर्व सामाजिक मान्यताओं, परंपराओं व पूर्व संस्कारों पर आधारित होते हैं । जिस प्रकार प्रत्येक समुदाय, जाति व धर्म की मान्यताएँ होती हैं उसी प्रकार इन त्योहारों को मनाने की विधियों में भिन्नता होती है ।सभी त्योहारों की अपनी परंपरा होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय इनमें एक साथ भाग लेता है । सभी जन त्योहार के आगमन से प्रसन्नचित्त होते हैं व विधि-विधान से, पूर्ण हर्षोल्लास के साथ इन त्योहारों में भाग लेते हैं ।प्रत्येक त्योहार में अपनी विधि व परंपरा के साथ समाज, देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष संदेश निहित होता है । भारत में विजयादशमी का पर्व जिस प्रकार असत्य पर सत्य की तथा अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देता है उसी प्रकार रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद कराता है । इसी प्रकार रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भुलाकर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें ।ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस संसार से पाप के अंधकार को दूर करने का संदेश देता है तो मुसलमानों की ईद भाईचारे का संदेश देती है । इस प्रकार सभी त्योहारों के पीछे समाजोत्थान का कोई न कोई महान उद्‌देश्य अवश्य ही निहित होता है । लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे आपसी वैमनस्य घटता है । त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है ।ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है । त्योहारों के आगमन से पूर्व ही मनुष्य की उत्कंठा व उत्साह उसमें एक सकारात्मक व सुखद परिवर्तन लाना प्रारंभ कर देते हैं । वह संपूर्ण आलस्य व नीरसता को त्याग कर पूरे उत्साह के साथ त्योहारों की तैयारी व प्रतीक्षा करता है ।त्योहारों के शुभ अवसर पर निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी नए वस्त्र धारण करते हैं एवं समस्त दुख-अवसादों को भुलाकर त्योहार की खुशियाँ मनाते हैं । त्योहारों के अवसर पर पंडितों, गरीबों तथा अन्य लोगों को दान आदि देकर संतुष्ट करने की प्रथा का भी समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । भूखे को भोजन, निर्धनों को वस्त्र आदि बाँटकर लोग सामाजिक समरसता लाने का प्रयास करते हैं ।

20485.

Tell me answer of this question plz​

Answer»

what is this dikhaye NHI DE RHA HAI CLEAR

20486.

प्रश्न 6: निम्नलिखित शब्दों में सही जगह पर चंद्रबिंदु लगाइए। आशाए , आसू ​

Answer»

आशाए   on TOP of आआसू ​ on top- of आ EXPLANATION:

20487.

यदि आपके किसी मित्र को अपने पिताजी के पैसो का घमंड हो यदि आपके किसी मित्र को अपने पिताजी के पैसों पर घमंड हो तो आप उसे कैसे समझाएंगे विचार करके लिखें ​

Answer»

The current velocity of a river grows in proportion to the distance from its bank and reaches the MAXIMUM value v in the middle. Near the banks the velocity is ZERO. A boat is moving along the river in such a manner that it is always perpendicular to current and the speed of the boat in still water is u. If the width of river is , the distance through which the boat crossing the river will be CARRIED away by the current is LWO then the value of b is:

20488.

परिश्रम का महत्त्व " पर ८० से १०० शब्दों में अनुच्छेद लिखिए |​

Answer» EXPLANATION:परिश्रम का महत्व : परिश्रम का बहुत अधिक महत्व होता है। जब मनुष्य के जीवन में परिश्रम खत्म हो जाता है तो उसके जीवन की गाड़ी रुक जाती है। अगर हम परिश्रम न करें तो हमारा खुद का खाना-पीना, उठना-बैठना भी संभव भी नहीं हो पायेगा। अगर मनुष्य परिश्रम न करे तो उन्नति और विकास की कभी कल्पना ही नहीं की जा सकती थी। आज के समय में जितने भी देश उन्नति और विकास के स्तर पर इतने ऊपर पहुंच गये हैं वे भी परिश्रम के बल पर ही ऊँचे स्तर पर पहुँचे हैं।परिश्रम से अभिप्राय होता है वो परिश्रम जिससे विकास और रचना हो। इसी परिश्रम के बल पर बहुत से देशों ने अपने देश को उन्नति और विकास के शिखर पर पहुँचा दिया है। जो परिश्रम व्यर्थ में किया जाता है उसका कोई अर्थ नहीं होता है। जिन व्यक्तियों के जीवन में आलस भरा होता है वे कभी भी जीवन में उन्नति नहीं कर सकते हैं। आज मनुष्य ने परिश्रम से अपने जीवन को उन्नति और विकास के शिखर पर पहुँचा लिया है। परिश्रम के बिना किसी भी प्राणी का जीवन व्यर्थ होता है।
20489.

Guys plz see picture and make a sentences in Sanskrit with help of this picture ​

Answer» OK XDWERRI0Explanation:
20490.

जो वर्णन के योग्य हो “ वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए |​

Answer»

कुछ वाक्यांशों के लिए एक शब्द –( अ )अनुचित बात के लिए आग्रह- (दुराग्रह)अण्डे से जन्म लेने वाला- (अण्डज)आकाश को चूमनेवाला- (आकाशचुंबी)अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- (निर्यात)अपनी हत्या स्वयं करना- (आत्महत्या)अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- (अवसरवादी)अच्छे चरित्र वाला- (सच्चरित्र)आज्ञा का पालन करने वाला- (आज्ञाकारी)अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- (निर्यात)अपनी हत्या स्वयं करना- (आत्महत्या)अत्यंत सुन्दर स्त्री- (रूपसी)आकाश को चूमने वाला- (गगनचुंबी)आकाश में उड़ने वाला- (नभचर)आलोचना करने वाला- (आलोचक)आशा से अधिक- (आशातीत)आगे होनेवाला- (भावी)आँखों के सामने- (प्रत्यक्ष)आँखों से परे- (परोक्ष)अपने परिवार के साथ- (सपरिवार)आशा से अतीत (अधिक)- (आशातीत)आकाश या गगन चुमनेवाला- (आकाशचुम्बी, गगनचुम्बी)आलोचना करनेवाला- (आलोचक)आलोचना के योग्य- (आलोच्य)आया हुआ- (आगत)अवश्य होनेवाला- (अवश्यम्भावी)अत्यधिक वृष्टि- (अतिवृष्टि)अपने बल पर निर्भर रहने वाला- (स्वावलम्बी)अचानक हो जाने वाला- (आकस्मिक)आदि से अन्त तक- (आद्योपान्त)आगे का विचार करने वाला- (अग्रसोची)आढ़त का व्यापर करने वाला- (आढ़तिया)आवश्यकता से अधिक वर्षा- (अतिवृष्टि)अधिकार या कब्जे में आया हुआ- (अधिकृत)अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला- (अनन्य)अभिनय करने योग्य- (अभिनेय)अभिनय करने वाला पुरुष- (अभिनेता)अभिनय करने वाली स्त्री- (अभिनेत्री)अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव- (अविवेक)अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना- (अंशदान)अनुकरण करने योग्य- (अनुकरणीय)आत्मा व परमात्मा का द्वैत (अलग-अलग होना) न माननेवाला- (अद्वैतवादी)अल्प (कम) वेतन भोगनेवाला (पानेवाला)- (अल्पवेतनभोगी)अध्ययन (पढ़ना) का काम करनेवाला- (अध्येता)अध्यापन (पढ़ाने) का काम करनेवाला- (अध्यापक)आग से झुलसा हुआ- (अनलदग्ध)अपने प्राण आप लेने वाला- (आत्मघाती)अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वाला- (आर्थिक)आदि से अन्त तक- (आद्योपान्त)आशा से अतीत (परे)- (आशातीत)आयोजन करने वाला व्यक्ति- (आयोजक)आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) जाननेवाला लिपिक- (आशुलिपिक)अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवाला- (इच्छाचारी)आड़ या परदे के लिये रथ या पालकी को ढकनेवाला कपड़ा- (ओहार)अपनी विवाहित पत्नी से उत्पत्र (पुत्र)- (औरस (पुत्र)अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- (किंकर्तव्यविमूढ़)अधिक दिनों तक जीने वाला- (चिरंजीवी)अन्न को पचाने वाली जठर (पेट) की अग्नि- (जठराग्नि)अपनी झक (धुन) में मस्त रहने वाला- (झक्की)आँवला, हर्र व बहेड़ा- (त्रिफला)अनुचित या बुरा आचरण करने वाला- (दुराचारी)अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाला प्रश्न – (दण्डसंहिता)अभी-अभी जन्म लेने वाला- (नवजात)आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय- (बहुमत)अपना हित चाहने वाला- (स्वार्थी)अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला- (स्वयंसेवक)अपने देश से प्यार करने वाला- (देशभक्त)अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला- (देशद्रोही)अनुचित बात के लिये आग्रह- (दुराग्रह)आँख की बीमारी- (दृष्टिदोष)अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली- (पतिव्रता)अपने पद से हटाया हुआ- (पदच्युत)अपने को पंडित माननेवाला- (पंडितम्मन्य)आटा पीसने वाली स्त्री-(पिसनहारी)आँखों के समक्ष- (प्रत्यक्ष)आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वाला- (फिजूलखर्ची)आय-व्यय, लेन-देन का लेखा करने वाला- (लेखाकार)अपने परिवार के साथ है जो- (सपरिवार)अपने ही बल पर निर्भर रहने वाला- (स्वावलम्बी)अविवाहित लड़की- (कुमारी)अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतु- (हेमन्त)अधः (नीचे) लिखा हुआ- (अधोलिखित)आचार्य की पत्नी- (आचार्यानी)अनुवाद करनेवाला- (अनुवादक)अनुवाद किया हुआ- (अनूदित)अनेक राष्ट्रों में आपस में होनेवाली बात- (अन्तर्राष्ट्रीय)

20491.

सुमति कौन था? 'परमात्मा जो करता है अच्छा ही करता है' पाठ के आधार पर उत्तर दें। *​

Answer»

सुमति नामक उसके मंत्री का परमात्मा पर अटूट विश्वास था। 'परमात्मा जो करता है, अच्छा ही करता है वह ऐसा मानता भी था और इस पर अमल भी करता था। कोई भी बुरी घटना उसको डाँवाडोल नहीं कर सकती थी। एक बार संयोग से राजा की उँगली पर फोड़ा निकल आया।Explanation:hope it will HELP you PLEASE mark my ANSWER as BRAINLIEST and give thanks to my answer

20492.

बोनस न मिलने पर मज़दूर हड़ताल पर चले जाते हैं ।इसका क्या वाक्य भेद है​

Answer»

don't KNOW what is the ANSWER of this QUESTION byeExplanation:i BYE

20493.

Hamare desh ke any four state ke important dress ki list makeing class 6 questions in hindi​

Answer» KERELA- LUNGI SHIRT and sarri
20494.

सड़क पर दौड़ती हुई लड़की मोटर से टकरा कर मर गई ।(वाक्य भेद है-)​

Answer»

he STUCK with MOTOR BIKE

20495.

Write Prasoon Rajawat in hindi​

Answer»

प्रसून राजावत

20496.

PLS ANSWER THIS QUESTION AS SOON AS POSSIBLE SUBJECT: HINDI CLASS: 8

Answer» 1. कवि विश्व में फिर से नवजीवन का विहान लाना चाहता है।
20497.

हमारी वाणी__________ होनी चाहिए | ​

Answer»

हिंदी PLZ MARK my ANSWER in BRAINLIEST plz

20498.

पिछले रविवार को सुमित अपने माता-पिता के साथ चिड़ियाघर गया और बंदर को चने खिलाने की भूल कर बैठा इस दृश्य की कल्पना करके लघु कथा लिखिए​

Answer» TION:which LANGUAGE I ANSWER.
20499.

V. इन सब्जी - मसालों का नाम हिंदी में लिखिए 1) ಮೂಲಂಗಿ 1) ಜೀರಿಗೆ 2) ಬೀಟ್‌ರೂಟ್ 2) ಮೆಣಸು 3) ಟೊಮಾಟೊ 3) ಮೆಂತ್ಯ 4) ಹುರಳೀಕಾಯಿ - 4) ಸಾಸಿವೆ 5) ಬೆಂಡೇಕಾಯಿ 5) ಹಸಿಶುಂಠಿ 6) ಈರುಳ್ಳಿ 7) ಆಲೂಗೆಡ್ಡೆ 8) ಕೊತ್ತಂಬರಿ ಸೊಪ್ಪು 9) ಬದನೆ ಕಾಯಿ 10) ಮೆಣಸಿನಕಾಯಿ 6) ಅರಿಶಿಣ 7) ಅವ ಂಗ 8) ಏಲಕ್ಕಿ 9) ಕೇಸರಿ ​

Answer»

Hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii EXPLANATION:GOOD MORNING

20500.

Which of the following determine the use of land a)soil and tropographyb)climate and vegetation c)availability of waterd)all of these ​

Answer»

The use of land is determined by physical factors such as topography, soil, climate, minerals and availability of WATER. HUMAN factors such as population and TECHNOLOGY are also IMPORTANT DETERMINANTS of land use patternExplanation:d) all of these