Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

4201.

How. can we saparate a mixture of two miscible liquid ?​

Answer»

Answer:

Hope my answer helps you MATE :-)

EXPLANATION:

You can SEPARATE them by

  • Evaporation
  • Crystallisation
  • Centrifugation

Mark as brainliest answer and follow me ☑️

4202.

Saag nu kis naal chiraya janda gai​

Answer»

KNIFE ( ਚਾਕੂ) DE NAAL........

.......

4203.

Friends solve very argent ❓❓❓❤️​

Answer»

EXPLANATION:

या काफी अच्छा क्वेश्चन है मैं उसका जवाब को कल देता हूं

4204.

किन्हीं पाँच नदियों के नाम बताइए।​

Answer»

ANSWER:

गंगा ,यमुना, पार्वती ,कावेरी और सरोस्वा।।

4205.

कारक बताओ। tell fast I will mark brainliest​

Answer»

ANSWER: ➡no कारक in this sentence.

Explanation:

4206.

crona काल में आपका समय किस प्रकार बिता रहे हैं इसकी जानकारी हुए रांची में रहने वाले अपने मामा जी को पत्र लिखिए​

Answer»

ANSWER:

CORONA kal me mein APNI PADHAI karta HU me hindi English scince or bohot sare cheze padhta hu mujhe hindi me 100 ke 100 marks aye

4207.

Please write answers for these fast urgent guys

Answer»

ANSWER:

where is QUESTION PLEASE ATTACH QUESTIONS please..

4208.

"स्वच्छता एक वरदान विषय"पर अनुच्छेद​

Answer»

सालों से गांव-गांव व शहर – शहर भारत माता अपना चेहरा देख रही थी लेकिन उसकी नालायक संताने चेहरे के रूप में जहाँ देखों वहां केवल कचरे के दर्शन करा रही थी। वह तो भला हो उस चायवाले नेता का जिसने प्रधान सेवक बनते ही देशवासियों को बतलाया कि भारत माँ की परम सेवा उसकी स्वच्छता बनाये रखना है।

हाँ जी स्वच्छता, वह स्वच्छता  जिसमें लक्ष्मी का निवास है, वही स्वच्छता जिसके डर से मच्छर मक्खी से लेकर गंभीर बीमारियाँ के वायरस तक दूर रहते है , वही स्वच्छता  जो किसी वस्तु पर आ जाये तो सुंदर लगने लगती और तो सुंदरी पर आ जाये तो गुलाब का फूल।

4209.

येयहैं जनम लेते जगत में एक ही,एक ही पौधा उन्हेंहैपालता।रात में उन पर चमकता चाँद भी,एक ही-सी चाँदनी है डालता।​

Answer»

Answer:

Please TELL me what you WANT to ASK...I will SURELY answer u. I will surely answer u.

4210.

सब मनुष्य को ईश्वर सुखी करें। संस्कृत में अनुवाद करें।please please friends help meIt question is very difficult .​

Answer»

ANSWER:

सर्वे मानवानाम इश्वरः सुखिन: कुर्यु: ।

Please MARK as BRAINLIEST and FOLLOW me.

4211.

When will mi band 5 launching in global market ?​

Answer»

EXPLANATION:

MAY be in beginning of AUGUST......

plz mark brainliest. . follow for EVERY ANSWER

4212.

निम्नलिखित मुहावरा के अर्थ लिखिए ।1) आग मे घी डालना2) छक्के छुड़ाना3) अकल का दुश्मन4) आंखें बिछाना5) कान भरना6) आस्तीन का सांप​

Answer»

Answer:

This MAY HELP you

Explanation:

  1. झगड़े को बढाना
  2. बुरी तरह हराना
  3. मूर्ख
  4. स्वागत करना
  5. चुगली करना
  6. पुराना दुश्मन

If you satisfied by my answers please like, FOLLOW and MARK as BRAINLIEST

4213.

दो दो पर्यायवाची लिखिए ।1)अमृत 2)असुर 3)गणेश 4)गृह 5)जल 6)पवन​

Answer»

ANSWER:

अमृत- सुधा, अमिय, पीयूष, सोम, मधु, अमी।

•असुर- दैत्य, दानव, राक्षस, निशाचर, रजनीचर, दनुज

गणेश – एकदंत, गजानन, विनायक, लंबोदर, विघ्नेश, वक्रतुंड।

पवन-वायु, हवा, समीर, वात, मारुत, अनिल, पवमान, प्रभंजन, प्रवात, समीरण, मातरिश्वा

गृह .-सदन, आवास, आलय, गेह, निवास , निलय, मंदिर।

जल-आपः, वाः, वारि, सलिलं, जलं, कमलं, पयः, कीलालं, तोयं, अमृतं, जीवनं, भुवनं, वनम्, कबन्धम्, उदकं, पाथः, पुष्करं, सर्वतोमुखं, अम्मः, अर्णः, पानीयं, नीरं, क्षीरं, अम्बु, शम्बरं

HOPE this HELP you....

4214.

कबीर किसके विषय में लिखने में असमर्थ हैं और क्यों​

Answer»

EXPLANATION:

PLEASE FOLLOW me BRO and MARK as brilianst

4215.

Kabir प्रकृतिक संपदाओं का प्रयोग किसके लिए और क्यों करना चाहते हैं​

Answer»

ANSWER:

Answer:एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक जोखिम (NATURAL HAZARD) का परिणाम है जैसे की ज्वालामुखी विस्फोट (volcanic eruption), भूकंप(earthquake) जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है। मानव दुर्बलताओं को उचित योजना और आपातकालीन प्रबंधन (emergency management) का आभाव और बढ़ा देता है, जिसकी वजह से आर्थिक, मानवीय और पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। परिणाम स्वरुप होने वाली हानि निर्भर करती है जनसँख्या की आपदा को बढ़ावा देने या विरोध करने की क्षमता पर, अर्थात उनके लचीलेपन पर।[1] ये समझ केंद्रित है इस विचार में: "जब जोखिम और दुर्बलता (vulnerability) का मिलन होता है तब दुर्घटनाएं घटती हैं".[2] जिन इलाकों में दुर्बलताएं निहित न हों वहां पर एक पर भी एक प्राकृतिक आपदा में तब्दील नहीं हो सकता है, उदहारण स्वरुप, निर्जन प्रदेश में एक प्रबल भूकंप का आना-बाना मानव की भागीदारी के घटनाएँ अपने आप जोखिम या आपदा नहीं बनती हैं, इसके फलस्वरूप प्राकृतिक शब्द को विवादित बताया गया है।[3]

plz make it brinliest

4216.

परमेश्वर ही इस संसार के पालक हैं। संस्कृत में अनुवाद करें​

Answer»

परमेश्वर ही इस संसार के पालक हैं। संस्कृत में अनुवाद करें​

परमेश्वर ही इस संसार के पालक है :  परमेश्वर: इदं संसार: पालकं अस्ति।

संस्कृत भाषा संसार की प्राचीनतम एवं प्रथम भाषा है। यह सभी भाषाओं की जननी है।  वेदों की रचना इसी भाषा में होने के कारण इसे वैदिक भाषा भी कहते हैं। सबसे पहले भारत में संस्कृत ही बोली गई थी| इस भाषा में ही ईश्वर ने वेदों का ज्ञान लिखे गये थे |

4217.

चूड़ी बनाने वाले को हिंदी में क्या कहते हैं​

Answer»

Answer:

BANGLE maker

Explanation:

PLZ MARK BRAINLIEST. . follow for EVERY answer

4218.

करीना के बदलेति जिंदगी पर निबंध

Answer»

Answer:

BHAI youtube kam dekh VO karina NHI corona VIRUS HAI

4219.

दादा और पदतेके बीि पानी एिों चबजली की समस्या के बारेमेंबात करतेहुए सोंिाद चलखिए​

Answer»

Answer:  dada : paani MAT WASTE karo

pota: kyo

dada: paanin paani HAR jagah, peene ke LIYE thoda BHI nahi\

4220.

गांधी जी ने कृष्णचंद्र से क्या लाने को कहा​

Answer»

गांधीजी ने कृष्ण चंद्र को बढई के सारे औजार लाने को कहा।

4221.

Hari hari vasundhara geet mai chitrakar kaha kar kise sambhodit kiya gaya hai

Answer»

Answer:

ya to bhagwan ko kiya GAYA hai nahito kavine khud ko aur ANYA kaviyo ko kiya gaya hai

Explanation:

MUJHE PAKKA pata nahi hai

4222.

According to the hindi chapter smriti( class 9) what is the meaning of the line,' sanp ne phuskar maari ya nahi, use dhela laga ya nahi, wo abhi tak smaran nahi'.

Answer»

Explanation:

jab sari chitthi gir GAYI tab lekhak ko smaran nahi AATA ki sanp ne phuskar maari ya nahi, use dhela laga ya nahi, wo abhi tak smaran nahi' kyunki AGAR vaha apne bhaiya se batata to USKI pitayi hoti

4223.

अमृत , असुर , गणेश , गृह, जल , पवन के प्रायवाची लिखो दो दो सबके​

Answer»

ANSWER:

अमृत- सुधा, पीयूष

असुर- दैत्य, दानव

गणेश- विनायक, गजानन

जल-  नीर, सलिल

गृह- GHAR, Bhavan

पवन-अनिल, वात

Hope HELP U.....................

4224.

Write laghu katha in hindi....​

Answer»

ANSWER:

LAGHU KATHA

लघु कथाl

hope it will HELP you

4225.

Ball तद्भव है ya तत्सम​

Answer»

SORRY............... PLEASE MAKE me as BRAINLIEST ANSWER

4226.

दूरदर्शन के कार्यक्रमों के विषय में pita - पुत्री के बीच हुए संवाद(बातचीत) को लिखिए​

Answer»

Answer:

Pita - beti yah Dharmik karykram hai.

beti - han PITAJI

pita - ise HAMEN Roj dekhna chahie

beti - han Pitaji AAP THEEK kar rahe hain yah Dharmik karykram dekhne KE bad man ko Shanti milti hai

4227.

एपीजे अब्दुल कलाम के विद्यार्थी जीवन से प्रेरणा pa कर एक लेख likhiye (160 - 250 shabdon mein)​

Answer»

ANSWER:

उनका जन्म एक साधारण मछुआरे के परिवार में हुआ था, पेपर बेंच कर पढ़ाई की, मेहनत करने से कभी नहीं डरे, ईमानदारी से कभी नहीं हटे, उनका घर समुद्र के करीब था और उनकी इच्छाएं आकाश से आगे थीं। वह अपने पूरे जीवन काल में खुद में समुद्र की गहराई समेटे रहे और आकाश से आगे के रहस्य जानने की अपनी इच्छा को भी पूरा किया। उनका जीवन खुद में ही एक पाठशाला है, जिसने भी उनका अनुकरण किया वह सफल हो गया। भारत के सुदूर दक्षिणी छोर से लेकर शानदार रायसीना हिल्स राष्ट्रपति भवन का सफर बेहद शान से तय किया। यहां हम बात कर रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में। इस वित्त और व्यापार के मंच पर उनके बारे में आज बात करना इसलिए जरूरी है क्योंकि उनका जीवन हमें ईमानदारी, संयम और परिश्रम सिखाता है जो कि इस क्षेत्र में कार्यरत या इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद जरूरी है। डॉ. कलाम के जीवन काल के इस सारांश को पढ़ते हुए इस बात को समझना चाहेंगे कि आखिर हम उनसे प्रेरणा लेकर कैसे एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।

HOPE IT HELPS YOU! MARK AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME!

4228.

आपका मित्र दसवीं बोर्ड परीक्षा में बहुत अधिक अच्छे अंको से पास हुआ है ,उसे बधाई देते हुआ पत्र लिखिए

Answer»

ANSWER:

Explanation:

127 , मंगल विहार  

जयपुर  

7 -जून-2019  

प्रिय मित्र कृष्णा  

नमस्ते ,

    तुम्हारे पिताजी  को फोन किया था , उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम दसवीं  बोर्ड परीक्षा में जयपुर  जिले में प्रथम आये हो। इस बात को सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई ,मुझे तो पहले से ही विश्वास था की तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है ,मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं है । इस परीक्षा के लिए तुम्हारे परिश्रम और समय का सही उपयोग  ने ही वास्तव में उचाई तक पहुंचाया है। मुझे पूरी आशा थी की तुम्हारी  मेहनत  रंग लाएगी  और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त  सकते है।  

   मैं सदैव यही चाहूंगा की तुम ज़िन्दगी में हमेशा आगे बढ़ते रहो , जीवन में हर परीक्षा में प्रथम आने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे  और तुम इसी प्रकार परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहो। इस प्रकार मेहनत करते रहो और अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो।  

तुम्हारा प्रिय मित्र  

रमेश

4229.

Slogans on importance of sanskrit language in sanskritplz. plz. tell...

Answer» HOPE this HELPS U if u LIKE it than
4230.

मेरा प्रिय ऋतू वर्षा पर निबंध

Answer»

Your ANSWER is above ⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆

4231.

Please answer the अनेक शब्दों के लिए एक शब्द÷ जो बोलता न हो

Answer»

Mitbhashi................

4232.

Please tell the answer of अनेक शब्दों के लिए एक शब्द in the given picture.

Answer» 1) alpahari &2) BALWAN
4233.

Environment se related poems hindi me

Answer»

Hey MATE,
this is UR poem.
hope it HELPS U .
PLEASE mark as brainliest

4234.

अर्थ लिखो : 1 फन 2 फ़न 3 जलील 4 ज़लील

Answer» 1ST means saap KA fan.....SECOND means enjoy......1st means bejjati....2 ND means water DROWNED
4235.

What is the meaning of Prasad in hindi?

Answer»

ANSWER:

I HOPE RIGHT Answer

Explanation:

answer in PICTURE

4236.

बंद हो जाने वाले उद्योगों की रूचि लिखिए

Answer»

वर्ष 2004 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जब पहली बार रायबरेली से सांसद बनीं तो उन्होंने यहां की महिलाओं के रोजगार में दिलचस्पी दिखाई. सोनिया की पहल पर अक्तूबर, 2005 में 'शीना होमटेक प्राइवेट लिमिटेड’ ने शीना फैक्ट्री के नाम से रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक दरी बनाने का कारखाना खोला, जहां काम करने वाली सभी 800 महिलाएं थीं. यहां की दरियों की विदेशों में काफी मांग थी. वर्ष 2009-10 में वैश्विक मंदी के चलते दरियों की बिक्री काफी कम हो गई. इस साल जनवरी से 'शीना फैक्टरी’ बंद हो गई और यहां काम करने वाली 800 महिलाएं बेरोजगार हो गईं.

मौजूदा नवंबर की 5 तारीख को रायबरेली-अमावां रोड पर स्थित 'यूपी स्टेट स्पिनिंग कंपनी’ के 450 कर्मचारी उस वक्त हैरान हो गए, जब कंपनी के गेट पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ( वीआरएस) का नोटिस चस्पां मिला. वर्ष 1975 में स्थापित यह कंपनी पिछले 10 वर्षों से घाटे में थी. पिछले वर्ष दिसंबर में राज्य सरकार ने मार्च, 2012 से इस कंपनी को बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन सूबे में सपा सरकार बनने के बाद इस निर्णय को बदलकर इसे 26 जून को बंद करने का निर्णय सुना दिया गया.

वर्ष 2012 में अब तक रायबरेली के दो बड़े उद्योग बंद हो जाने से यहां का औद्योगिक माहौल कठघरे में खड़ा हो गया है. कभी उद्योगों के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्घ रायबरेली की पहचान अब यहां बंद पड़े उद्योग बन गए हैं. जिला उद्योग केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 वर्षों के दौरान रायबरेली में संचालित 2,312 छोटे और मध्यम उद्योगों में से 855 या तो बंद हो चुके हैं या फिर उन्होंने बंद करने की अर्जी दी है. इसके अलावा यहां स्थापित 12 बड़े उद्योगों में से आधे बंद हो चुके हैं और जो चल रहे हैं, उनमें से कई बंद होने की कगार पर हैं. बड़ी संख्या में कारखाने बंद होने से रायबरेली में 10,000 मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं.

वर्ष 1973 में खुली और 97 एकड़ में फैली दरियापुर इलाके में मौजूद नंदनगंज सिरोही शुगर मिल की मशीनें भी बीते दो वर्षों से खामोश हैं. 15,000 क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेरने की क्षमता वाली शुगर मिल की लगातार बिगड़ रही आर्थिक हालत के चलते इसे बंद कर दिया गया. यहां काम करने वाले सभी 800 कर्मचारी अब वीआरएस लेकर बेरोजगार बैठे हैं. बेरोजगारी का डर रायबरेली की इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री (आइटीआइ) में काम करने वाले 3,000 कर्मचारियों को भी सता रहा है.

1973 में शुरू हुई आइटीआइ के पास इस वक्त कोई काम नहीं होने से यह बंद होने के कगार पर है और कर्मचारी खाली बैठे हैं. रायबरेली में औद्योगिक माहौल तैयार करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जाता है. 1973 से 1975 के बीच इंदिरा गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अमावा रोड पर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और सुल्तानपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 का निर्माण कराया.

4237.

Short 4 lines poem on mobile phone

Answer» MOBILE is WORST
Mobile is rust
Use it LITTLE bit
This is the BEST
4238.

Apke birthday per kuch sentence likhiye

Answer»

TODAY was my birthday.

I celebrated it with my friends and we had LOTS of fun.

The most heart touching gift was given by my BEST FRIEND =D

4239.

वर्षा के पानी और उपलब्ध पानी की बरबादी कैसे रोकी जा सकती है? पाँच बिंदु लिखिये।

Answer»

We can not MISUSE of water and while you brushing your TEETH TAP of water can STOP , immediately liking s of pipes should we prepared , we can should maximum use of water in DRINKING don't waste . I think he'll u this and

4240.

write a informal letter in hindi to send to your friend a letter to invite her to ur sisters marriage

Answer»

नमस्ते । कैसे हो ?
तुम्हारी बहुत याद आ रही है।
मेरी बड़ी बहन रीमा की शादी 27 जुलाई को है।
तुम जरूर आना । 25 को शगुन है 26 को मेहंदी और 27 को शादी । तुम आना साथ में अपने पिता श्री और माता जी को भी लाना । छोटू को भी लाना ।
तुम सबकी बहुत याद आती है । घर में सबका क्या हाल है ? पत्र लिखना ।
तुम्हारा दोस्त
।।।।

4241.

What is the meaning of Chandamuaa?It is sindhi Word.

Answer»

____ HEYA mate_____


i THINK so it MEANS MOON


☆☆☆☆hope this will HELP you!!!

4242.

Bhadhati mahengahi pe anuched lekhan hindi me

Answer»

महँगाई आज के युग में भीषण समस्या का रूप ले चुकी है. कभी प्याज का भाव बढ़ गया तो कभी दाल का. क्या आपने कभी उन लोगों के बारे में सोचा है जिनकी दैनिक मजदूरी सौ रूपये से भी कम हो और उसी कमाई में पांच लोगों का परिवार चलाना है, कैसे चलाते होंगे वह अपने परिवार? महँगाई के कारण बेचारे गरीब आदमी को तो अपनी मूलभूत आवश्यकताएँ भी पूरी कर पाना दुष्कर हो गया है.

4243.

Speech on save water in hindi for class 2

Answer»

Hey MATE is your answer
we should have to save water because we want to do so MANY things like WASHING the CLOTHS, DRINKING water etc so we have to save water
I think it will help you☺
please mark me as brainlist☺

4244.

10 flower name in hindi

Answer» GULAB
kamal
bhai BSS do HI AATA H
4245.

Write the written material for Hindi Calligraphy competition .Topic - मेरा प्यारा भारत वर्ष । Word limit - 140 .Please it's important .No spams ...coz this is moderators account .

Answer»

Hey SISSY!!

This is for you only (^_^)

I HOPE you LIKE it and found it helpful.

4246.

Short 4 lines poem on disadvantages of mobile phone

Answer»

The MOBILE phone or the CELL phone, 
Is indeed a great invention! . 
To the small gadget—a CONTRAPTION
We are now in TOTAL addiction.

4247.

ऐसी कौन सी जगह हैनदी है पर पानी नहीं जंगल है पर पेड़ नहींसड़क है पर गाड़ी नहींऔर शहर हैं पर घर नहीं☺☺☺☺☺

Answer»

"MAP" is the ANSWER of this QUESTION

4248.

Poem on disadvantages of social media inhindi

Answer»

सोशल मीडिया का जाल चारों तरफ छाया

लोगों को attract करने के लिये नये-नये

features लाया

कहीं STATUS तो कहीं filters का मोह माया है।

आलम ऐसा है जनाब कि सोते-जागते सिर्फ इसका ही

ख्याल आया है।

कितने like, कितने COMMENT, कितना ENGAGEMENT पाया है।

इसी से दिन शुरू और इसी में रात बिताया है।

एक notification की रिंग सुन कर

सबकुछ छोड़कर दौड़ा आया है,

एक आस लगी होती है,शायद like कोई बढ़ाया है,

या comment किसी का आया है।

इन उल जलूल के कामों में अपना दिमाग लगाया है।

अलग अलग pose में ढेरों फोटों खिंचाया है।

इस bubble REPUTATION* के चक्कर में

ना जाने कितना समय गवाया है।

अब तुम्हे खुद को समझाना होगा,

अपने दिमाग को लगाना होगा।

इस फालतू के चक्कर से बाहर निकलना होगा

इनकी सच्चाई को जानना और

सामने आए रिजल्ट को मानना होगा।

क्या आपने कभी सोचा कि ये जो सोशल नेटवर्किंग

कंपनियां आपसे एक भी पैसा नही लेतीं,

तो अपने employee को salary कहाँ से देतीं ?

क्या आपने कभी गौर किया है कि जो छोटे छोटे ads

आपको बहुत भाते हैं,

आपके मन को कैसे पढ़ जाते हैं,

जो आपको पसंद हो वही stuff दिखाते हैं।

मतलब कुछ तो लोचा है,

जिसके बारे में आपने अभी तक नही सोचा है

4249.

नागालैंड के विषय में संस्कृत में 10 वाक्य लिखिए​

Answer»

ANSWER:

नागालैंड भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है नागालैंड की सीमा पश्चिम में असम से पूर्व मे बर्मा से और दक्षिण मे मणिपुर से मिलती है।

नागालैण्ड की स्थापना 1 दिसम्बर 1963 को भारत के 16 वें राज्य के रूप मे हुई थी।

नागालैंड की राजधानी कोहिमा (Kohima) है।

नागालैंड का क्षेत्रफल 16579 वर्ग किलो मीटर है।

इस राज्य में जिलों की कुल संख्या 11 है।

यहॉ की राजकीय भाषा अंग्रेजी है।

नागालैंड में सबसे बडी चोटी माउंट सरामित है।

नागालैंड के कोहिमा के पास खोनमा गाँव में आज भी महाभारत युग के खंडहर मिलते है।

राज्य में सडकों की कुल लंबाई 9860 किमी है।

राज्य की प्रमुख फसलें चावल, गहुँ, मक्का, दालें आदि हैं।

राज्य की प्रमुख नदियां दंगसिरी, दोयांग, दिखू, बराक हैं।

राज्य का राजकीय पशु मिथुन है।

राज्य का राजकीय पेड़ एल्डर है।

राज्य का राजकीय फूल फोडोडेन्ड्रान है।

राज्य का राजकीय पक्षी ब्लाइथ्स ट्रेगोपन है।

राज्य में विधानसभा 60 और लोकसभा व राज्यसभा की एक एक सीटें हैं।

4250.

परिमाण और निश्चित (nischit)परिमाणवाचक में क्या अंतर है?​

Answer»

ANSWER:

परिमाणवाचक विशेषण

”वह विशेषण जो अपने विशेष्यों की निश्चित अथवा अनिश्चित मात्रा (परिमाण) का बोध कराए, ‘परिमाणवाचक विशेषण‘ कहलाता है।”जैसे-

मुझे थोड़ा दूध चाहिए, बच्चे भूखे हैं।

बारात को खिलाने के लिए चार क्विटल चावल चाहिए

1. निश्चित परिमाणबोधक विशेषण :

वो विशेषण शब्द जो हमें किसी वस्तु की निश्चित मात्रा या परिमाण का बोध कराते हैं, वे निश्चित परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे: एक बीघा ज़मीन, चार मीटर कपडा, दो किलो चीनी, तीन लीटर पेट्रोल, सौ सेंटीमीटर, दो सेर गेहूँ, पाँच मीटर कपड़ा, एक लीटर दूध आदि।

उदाहरण:

मैंने दो बीघा ज़मीन खरीदी है।